scorecardresearch
 

सिक्किम में सड़क हादसा, वायुसेना ने 12 पैरामिलिट्री जवानों को 12 हजार फीट की ऊंचाई से बचाया

सिक्किम सेक्टर के जुलुक के पास सड़क हादसे में जख्मी पैरामिलिट्री के जवानों को रेस्क्यू करने के लिए इंडियन एयरफोर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. हादसे वाली जगह से करीब 12 पैरामिलिट्री जवानों को सुरक्षित निकाला गया. ये ऑपरेशन 12 हजार फीट की ऊंचाई पर चल रहा है.

Advertisement
X
भारतीय वायुसेना ने एमआई-17 हेलिकॉप्टर से 12 पैरामिलिट्री जवानों को सिक्किम में एक हादसे के बाद रेस्क्यू किया है. (प्रतीकात्मक फोटोः IAF)
भारतीय वायुसेना ने एमआई-17 हेलिकॉप्टर से 12 पैरामिलिट्री जवानों को सिक्किम में एक हादसे के बाद रेस्क्यू किया है. (प्रतीकात्मक फोटोः IAF)

सिक्किम के जुलुक में 20 दिसंबर 2024 यानी आज एक सड़क हादसा हुआ. इसमें पैरामिलिट्री के जवान भी शामिल थे. 12 हजार फीट पर हुए इस हादसे में जख्मी लोगों और जवानों को निकालने के लिए तत्काल भारतीय वायुसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. 12 जख्मी पैरामिलिट्री जवानों को बचाया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जंग हुई तो क्या कम पड़ जाएंगे इंडियन एयरफोर्स के पायलट, कैग-संसदीय समिति की रिपोर्ट में चिंता

Indian Air Force Saves Paramilitary Personnel in Sikkim

पूर्वी एयर कमांड के चीता हेलिकॉप्टर जुलुक हेलिपैड और गंगटोक से Mi-17 हेलिकॉप्टर्स रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. इन जख्मी जवानों को बागडोगरा के पास बेंगडुबी के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी खतरे से बाहर हैं. फिलहाल घटना से संबंधित और जानकारी अभी बाकी है. हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चली है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement