scorecardresearch
 

भारतीय सेना ने पश्चिमी सीमा के पास तैनात किए MRSAM मिसाइल, जानिए इनकी ताकत

भारत की पश्चिमी सीमा यानी पाकिस्तान बॉर्डर के पास भारतीय सेना ने MRSAM मिसाइल यूनिट तैनात की है. ये मिसाइलें बेहद तेज और सटीक मारक क्षमता वाली मिसाइलें हैं. आइए जानते हैं इन मिसाइलों की ताकत...

Advertisement
X
भारतीय सेना ने पश्चिमी सीमा के पास MRSAM मिसाइल यूनिट तैनात की है. इसे भारत-इजरायल ने मिलकर बनाया है. (फोटोः DRDO)
भारतीय सेना ने पश्चिमी सीमा के पास MRSAM मिसाइल यूनिट तैनात की है. इसे भारत-इजरायल ने मिलकर बनाया है. (फोटोः DRDO)

भारतीय सेना ने MRSAM मिसाइल यूनिट को पाकिस्तान सीमा के पास तैनात करने की खबर आ रही है. इससे पहले नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant पर भी इसे तैनात किया गया था. यह एक मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (Medium Range Surface to Air Missile - MRSAM) है. यह मिसाइल 2448 km/hr की स्पीड से दुश्मन की तरफ हमला करती है.  

Advertisement

यह मिसाइल कम धुआं छोड़ती है. साथ ही अधिक गति की वजह से दुश्मन इसे ट्रेस नहीं कर पाता. इस मिसाइल को DRDO ने इजरायल की IAI कंपनी ने मिलकर बनाया है. इजरायल से भारत को मिली बराक मिसाइल भी MRSAM ही है. 

MRSAM Missile Unit
ये है MRSAM मिसाइल की सिंगल यूनिट. (फोटोः टाटा एडवांस सिस्टम)

सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल आर्मी वेपन सिस्टम में कमांड पोस्ट, मल्टी फंक्शन राडार, मोबाइल लॉन्चर सिस्टम होता है. यह इजरायल की खतरनाक मिसाइल Barak-8 पर आधारित है. MRSAM का वजन करीब 275 kg है. लंबाई 4.5 मीटर और व्यास 0.45 मीटर होता है.  इस मिसाइल पर 60 kg वॉरहेड यानी हथियार लोड कर सकते हैं. 

100 km की रेंज, कम धुंआ छोड़ने वाली मिसाइल

यह दो स्टेज की मिसाइल है, जो लॉन्च होने के बाद धुआं कम छोड़ती है. एक बार लॉन्च होने के बाद MRSAM आसमान में सीधे 16 km तक टारगेट को गिरा सकती है. वैसे इसकी रेंज आधा km से लेकर 100 km तक है. यानी इस रेंज में आने वाले दुश्मन यान, विमान, ड्रोन या मिसाइल को नेस्तानाबूत कर सकती है. 

Advertisement

MRSAM Missile Unit

दुश्मन सिर्फ रेडियो का इस्तेमाल करे तो भी मारा जाएगा

MRSAM मिसाइल में नई बात है रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर यानी यह दुश्मन का यान अगर चकमा देने के लिए सिर्फ रेडियो का उपयोग कर रहा है तो भी यह उसे मार गिराएगी. भारत ने इजरायल से MRSAM मिसाइल के पांच रेजीमेंट खरीदने की बात की है. इसमें 40 लॉन्चर्स और 200 मिसाइल आएंगे. इस डील की कीमत करीब 17 हजार करोड़ रुपए है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement