भारतीय सेना को व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (WHAP), फ्यूचरिस्टिक इंफैन्ट्री कॉम्बैट व्हीकल (FICV) की जरूरत है. नए, आधुनिक और ज्यादा मारक. बीएमपी-2 बख्तरबंद वाहनों को अपग्रेड करने की जरूरत है. ऐसे में एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें दिखाया जा रहा है कि ट्रैक्टर को एंटी-टैंग गाइडेड मिसाइल कैरियर बना दिया गया है.
Indian Army using tractor to carry anti-tank (ATGM) missiles.
— Clash Report (@clashreport) May 16, 2024
"Improvised tractor mounted ATGM" pic.twitter.com/KaaUHDVe3S
देखने में यह वाहन हंसी का पात्र बन सकता है, लेकिन ये पंजाब और गुजरात से सटे पाकिस्तान सीमा पर काफी मददगार साबित हो सकता है. इसे आसानी से कैमोफ्लॉज में बदला जा सकता है. ताकि रेगिस्तानी या हरियाली वाले इलाके में यह छिप जाए. दुश्मन पर चुपके से हमला किया जा सके. दुश्मन के बंकर, टैंक या बख्तरबंद वानहों को उड़ाया जा सके.
यह भी पढ़ें: चीन का नया और खतरनाक एंटी एयरक्राफ्ट वेपन सिस्टम... बेजोड़ फायरिंग पावर, देखिए Photos
Improvised Tractor Mounted ATGM:
— Adithya Krishna Menon (@AdithyaKM_) May 16, 2024
- For better mobility in area of ops: likely fields?
- Enhanced field of view
- Reduced heat signature (?)
- Modification cost seems to be ~₹6000
Looks much more refined than the previous tractor ATGM mods seen over the past year pic.twitter.com/sbiQfMV9ME
हालांकि इसे लेकर चर्चा ये हो रही है कि क्या ये सही है? इस तरह के प्रोजेक्ट्स शुरू करना ठीक है? तस्वीर वेस्टर्न कमांड की बताई जा रही है. इसे इंप्रोवाइज्ड ट्रैक्टर माउंटेड एटीजीएम (Improvised Tractor Mounted ATGM) बुलाया जा रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि इसके टायरों को सुधारना होगा. इंजन को और ताकतवर बनाना होगा.
यह भी पढ़ें: Russia's Doomsday Weapon: मौत का 'Bulava' है रूस की नई परमाणु मिसाइल, नौसेना में शामिल
DAMN 😳
— Vivek Singh (@VivekSi85847001) May 16, 2024
Indian Army Tractor based ATGM Carrier in Service 🇮🇳
After Tractor based Mortar Carrier this is new. Most people will make fun but it will be effective in border areas with Pakistan in Punjab & Gujarat
This is what happen when u delay track & Wheel based IFV Project… pic.twitter.com/WAF9UF5dkV
टैक्टर किसी भी तरह के भौगोलिक क्षेत्र में चलने लायक होता है. इसे रेगिस्तान, दलदली इलाके या जंगल में आसानी से चलाया जा सकता है. काफी ज्यादा सामान उठाकर ले जाया जा सकता है. लेकिन इस देसी हथियार पर एकदम से भरोसा किया जाना सही होगा क्या?
Indian Army Tractor based ATGM Carrier. Improvised Tractor Mounted ATGM. pic.twitter.com/cHFtEe9eaY
— News IADN (@NewsIADN) May 16, 2024
कुछ लोगों का कहना है कि राजस्थान, पंजाब और गुजरात के सीमाई इलाकों में फील्ड ऑपरेशन के लिए यह बेहतर ऑप्शन है. इसकी मदद से दूर तक नजर रखी जा सकती है. इससे हीट सिग्नेचर कम होता है, इसलिए इसपर दुश्मन को शक नहीं होगा. एक ट्रैक्टर को इस तरह से तैयार करने में करीब 60 हजार रुपए लगते हैं.