भारतीय सेना ने एयरटेल के सहयोग से लद्दाख के दूरदराज क्षेत्रों को 4जी तकनीक से जोड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. इस परियोजना के तहत, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के 20 से अधिक दुर्गम स्थानों में 4जी नेटवर्क स्थापित किया गया है. यह काम मौजूदा कार्य अवधि के दौरान पूरा किया गया, जो 13,000 फीट से अधिक की ऊंचाई और माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक के कठिन मौसम में संभव हुआ. इनमें सीमावर्ती गांव और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के क्षेत्र शामिल हैं, जहां भारतीय सैनिक एक और कठोर सर्दी का सामना करने की तैयारी में हैं.
इस परियोजना को अंजाम देने के लिए कड़ी योजना और प्रयास किए गए. दुर्गम भौगोलिक स्थितियों, खड़ी पहाड़ियों और सीमित पहुंच ने इस काम को चुनौतीपूर्ण बना दिया, लेकिन सेना और एयरटेल ने इन बाधाओं को पार कर सफलता प्राप्त की.
4जी टावरों के लगाए जाने से न केवल स्थानीय निवासियों के लिए संचार व्यवस्था में क्रांति आएगी, बल्कि सामरिक संपर्क को भी मजबूत किया जाएगा. आपातकालीन सेवाओं और राहत कार्यों में भी यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसके अतिरिक्त, यह परियोजना सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, शिक्षा के अवसरों को सशक्त करने और आवश्यक सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगी.
भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस परियोजना के रणनीतिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “इन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मजबूत संचार चैनल सुनिश्चित करना न केवल सैन्य अभियानों के लिए, बल्कि स्थानीय जनसंख्या के कल्याण के लिए भी जरूरी है. इस परियोजना का पूरा होना राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है.”
यह 4जी नेटवर्क स्थानीय समुदायों के लिए नए अवसर लेकर आएगा और क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहित करेगा, जिससे शिक्षा और रोजगार की संभावनाओं को बल मिलेगा.