पाकिस्तानी आर्मी ने सीमा पार भारतीय सेना के एक ड्रोन को पकड़ा है. ये ड्रोन सर्विलांस ड्यूटी पर था, जो अनजाने में लाइन ऑफ कंट्रोल पार गया. घटना आज यानी 23 अगस्त 2024 की सुबह साढ़े 9 बजे की है. सूत्रों ने बताया कि भारतीय थल सेना का टैक्टिकल यूएवी यानी स्विच ड्रोन लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके पाकिस्तान में गिर गया.
यह भी पढ़ें: दुश्मन की जमीन से उसके अंतरिक्ष तक... कहीं भी तबाही ला सकती है Prithvi-2 बैलिस्टिक मिसाइल, यूजर ट्रायल सफल
ड्रोन अनजाने में सीमा पार पहुंचा है. घटना राजौरी सेक्टर की है. पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है. यह ड्रोन रूटीन सर्विलांस उड़ान पर था. तभी यह घटना घट गई. संभवना ये जताई जा रही है कि इसे लेकर डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) स्तर की बातचीत दोनों देशों के बीच हो. यह ड्रोन भिंभर गली सेक्टर के दूसरी तरफ पाकिस्तानी सीमा में निकियाल सेक्टर में गिरा है. इसमें किसी तरह की तकनीकी दिक्कत आ गई थी.
At 9.25 am, a Mini UAV on a training mission well within the Indian Territory lost control due to a technical malfunction and drifted into the Nikial Sector of Pakistan opposite our Bhimber Gali Sector. As per media inputs, Pak troops have recovered the same. A hotline message… pic.twitter.com/5zBzvPJkIL
— ANI (@ANI) August 23, 2024
यह भी पढ़ें: National Space Day 2024: यूनिवर्सल डॉकिंग, 5 मॉड्यूल्स... ऐसा होगा भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन, रह सकेंगे 6 एस्ट्रोनॉट्स
पाकिस्तान ने अब तक भारत के कितने ड्रोन पकड़े हैं, इसकी जानकारी तो नहीं है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह इस तरह का पहला मामला है. इस ड्रोन में किसी तरह का हथियार नहीं लगा था. यह सिर्फ एक सर्विलांस ड्रोन था. जो करीब सात किलोग्राम वजनी है. यह एक बार में एक घंटा उड़ान भरने की क्षमता रखता है. इसमें दिन और रात में सर्विलांस के लिए HD कैमरा लगा है.
#BREAKING;
— Pakistan Observer (@PakObsOffical) August 23, 2024
An #Indian Unmanned Aireal Vehicle (#UAV)has been shot down and fell inside Pakistani territory, area of Peer Kalanjar, Azad Kashmir.
The drone is currently in the custody of the #PakistanArmy.#AzadKashmir #Pakistan #India pic.twitter.com/d4nkGp2AUc
#BreakingNews:
— Raad (@Raad_Pak) August 23, 2024
An Indian UAV's wreckage fell in Azad Kashmir area near LOC. Reportedly the drone was shot down by Pakistani forces over LOC as it intruded into Pakistani airspace.
The wreckage is currently in the custody of Pakistan Armed Forces in Peer Kalanjar area. pic.twitter.com/s8dNF9coTN