scorecardresearch
 

बांग्लादेश के चारों ओर मौजूद हैं इंडियन मिलिट्री बेस, जमीन-आसमान और समंदर हर तरफ मजबूत पकड़

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भाग गई हैं. सेना ने सत्ता संभाल रखी है. जरूरत पड़ने पर बांग्लादेश में शांति बहाल करने के लिए भारतीय मिलिट्री चारों तरफ से एक्शन ले सकती है. जानिए भारतीय मिलिट्री के कितने बेस हैं इसके चारों तरफ. वायुसेना के बेस कहां-कहां हैं. नौसेना कैसे और कहां से संभालेगी मामले को... आइए जानते हैं.

Advertisement
X
भारत की तीनों सेनाएं किसी भी समय ... जब चाहें, जैसे चाहें बांग्लादेश की सिट्टी-पिट्टी गुम कर सकती हैं.
भारत की तीनों सेनाएं किसी भी समय ... जब चाहें, जैसे चाहें बांग्लादेश की सिट्टी-पिट्टी गुम कर सकती हैं.

भारत के साथ बांग्लादेश की 4096 km लंबी जमीनी सीमा है. अगर बांग्लादेश की सेना पाकिस्तान या चीन या खुद के नेताओं के भड़कावे में आकर भारत के खिलाफ कोई एक्शन ले तो क्या होगा? बांग्लादेश में फिलहाल जो स्थिति है, उसके हिसाब से इस सीमा का इस्तेमाल पाकिस्तानी आतंकी कर सकते हैं. स्मगलर कर सकते हैं. 

Advertisement

भारत और बांग्लादेश की सीमा ऐसी है कि इसमें कई तरह की चुनौतियां हैं. बड़े इलाके में जंगल, नदियां, पहाड़ और दलदली इलाका है. सीमाओं पर इंफ्रास्ट्रक्चर कम है. साथ ही फेंसिंग को लेकर स्थानीय तौर पर विरोध-प्रदर्शन अलग होता है. इसके अलावा छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं. ह्यूमन ट्रैफिकिंग होती है. हथियारों, ड्रग्स, मवेशियों की स्मगलिंग होती है. जिन्हें रोकने के लिए इस सीमा के आसपास कई बेस बनाए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: चुन-चुनकर दुश्मन का खात्मा... 4 साल में हमास, ईरान, हिज्बुल्लाह के 32 कमांडर निपटा चुका है इजरायल!

जानते हैं कि भारतीय मिलिट्री के कौन-कौन से बेस कहां-कहां हैं?  

भारतीय वायुसेना के बेस (Indian Air Force Bases)

Indian Military Bases Near Bangladesh, Bangladesh Crisis
ये है हासीमारा एयरफोर्स बेस. (फोटोः AFP)

हासीमारा एयर फोर्स बेस... बांग्लादेश की सीमा से मात्र 20 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल में. 
बागडोगरा एयर फोर्स बेस... बांग्लादेश की सीमा से मात्र 30 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल में. 

Advertisement
Indian Military Bases Near Bangladesh, Bangladesh Crisis
पानागढ़ एयरफोर्स बेस. (फोटोः पीटीआई)


पानागढ़ एयर फोर्स बेस... बांग्लादेश की सीमा से मात्र 50 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल में. 
कलाईकुंडा एयर फोर्स बेस... सीमा से मात्र 60 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल में. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका के खिलाफ चीन बना रहा नई सबमरीन, जानिए किसके पास कितनी पनडुब्बियां?

भारतीय थलसेना के बेस (Indian Army Bases)

बिन्नागुड़ी कैंटोनमेंट... पश्चिम बंगाल में मौजूद यह बेस बांग्लादेश की सीमा से मात्र 10 km दूर है. 
मिस्सामारी आर्मी बेस... असम में मौजूद यह बेस बांग्लादेश की सीमा से मात्र 20 km दूर है. 
रांगिया आर्मी बेस... असम में मौजूद यह बेस बांग्लादेश की सीमा से करीब 30 km दूर है. 

Indian Military Bases Near Bangladesh, Bangladesh Crisis
बिन्नागुड़ी कैंटोनमेंट. (फोटोः FB/ADGPI)


बिन्नागुड़ी आर्मी बेस... प. बंगाल में बांग्लादेश की सीमा से करीब 20 km दूर है ये बेस. 
सिवोक रोड आर्मी बेस... प. बंगाल में बांग्लादेश सीमा से करीब 40 km दूर है ये बेस. 
जलपाईगुड़ी बेस... प. बंगाल में बांग्लादेश सीमा से मात्र 30 km दूर है यह बेस. 

भारतीय नौसेना के बेस (Indian Navy Bases)

INS नेताजी सुभाष... बांग्लादेश की सीमा से करीब 200 किलोमीटर दूर कोलकाता में. 
INS पारादीप... बांग्लादेश की सीमा से करीब 400 किलोमीटर दूर ओडिशा में. 

यह भी पढ़ें: US अपने सभी फाइटर जेट्स में लगा रहा Mako हाइपरसोनिक मिसाइल, रूस-चीन की हालत होगी खराब

Advertisement
Indian Military Bases Near Bangladesh, Bangladesh Crisis
BSF के क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो. (फोटोः AFP)


INS अंडमान और निकोबार कमांड... बांग्लादेश की सीमा से 1200 km दूर पोर्ट ब्लेयर में. 
INS कट्टाबम्मन... तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में मौजूद इस बेस की दूरी बांग्लादेश सीमा से 1700 km है. 

इसके अलावा तीन और नौसैनिक बेस हैं. जो बांग्लादेश पर किसी भी समय हमला करन में सक्षम हैं. ये हैं विशाखापट्टनम नेवल बेस, चेन्नई नेवल बेस और एन्नोर नेवल बेस. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई का कवच... दुश्मन देश का हर घातक हमला फेल कर देगा भारत का नया ब्रह्मास्त्र AD-1

BSF यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स है बड़ी ताकत... अकेले संभाल सकती है बांग्लादेश को 

बांग्लादेश सीमा के पास BSF के कई बेस हैं. इनकी सही संख्या सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन बीएसएफ के पूर्वी कमांड का मुख्यालय कोलकाता में है. यही बांग्लादेश की सीमा की सुरक्षा का दायित्व संभालती है. इसके अलावा बांग्लादेश की सीमा के साथ कई फ्रंटियर हेडक्वार्टर्स भी हैं. जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर जनरल करते हैं. 

Indian Military Bases Near Bangladesh, Bangladesh Crisis
बीएसएफ क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो. (फोटोः FB/IDRA)

इसके बाद हर फ्रंटियर हेडक्वार्टर में कई सेक्टर हेडक्वार्टर आते हैं. जिनका नेतृत्व डिप्टी जनरल इंस्पेक्टर करते हैं. इसके अलावा बांग्लादेश की कई बटालियन सीमा के साथ तैनात है. हर बटालियन में 4 से 5 इंफैन्ट्री कंपनियां हैं. इसके अलावा सर क्रीक एरिया में स्पेशल यूनिट यानी क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो यूनिट तैनात की गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement