scorecardresearch
 

12 महीनों में भारतीय नौसेना को मिलेंगे 12 जंगी जहाज-पनडुब्बी...जानिए कितनी बढ़ रही है Indian Navy की ताकत

भारतीय नौसेना को अगले एक साल में 1 सबमरीन, 2 डेस्ट्रॉयर, 2 कॉर्वेट, 3 सर्वे वेसल और 5 डेस्ट्रॉयर मिलेंगे. कुछ इनमें से अपग्रेड हुए हैं. कुछ नए हैं. कुछ के ट्रायल्स पूरे हो चुके हैं, इनकी सिर्फ तैनाती बाकी है. लेकिन एक साल के अंदर ये 12 जंगी जहाज और सबमरीन नौसेना की तरफ से देश की रक्षा के लिए तैनात हो जाएंगे.

Advertisement
X
भारतीय नौसेना अगले एक साल के अंदर कई जंगी जहाज, सर्वे वेसल और पनडुब्बी शामिल कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटोः रॉयटर्स)
भारतीय नौसेना अगले एक साल के अंदर कई जंगी जहाज, सर्वे वेसल और पनडुब्बी शामिल कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटोः रॉयटर्स)

Indian Navy को अगले एक साल के अंदर अलग-अलग तरह के कई युद्धपोत और सबमरीन मिलने वाले हैं. यानी ये अपनी-अपनी निर्धारित जगहों पर देश की रक्षा के लिए तैनात कर दिए जाएंगे. ये समंदर में दुश्मनों पर नजर रखना शुरू कर देंगे. चीन और पाकिस्तान हिम्मत भी नहीं जुटा पाएंगे कि वो भारत के समंदर की तरफ नजर उठा सकें. 

Advertisement

इन 12 जंगी जहाजों में फ्रिगेट्स, कॉर्वेट्स, डेस्ट्रॉयर्स, सबमरीन और सर्वे वेसल भी हैं. नौसेना में इनके शामिल होने से इंडियन ओशन रीजन (IOR) में सुरक्षा का स्तर बढ़ जाएगा. यह एक तरह से नौसेना के फ्लीट को आधुनिक बनाने और बढ़ाने की भी कवायद है. ताकि बेहतर सुरक्षा, शांति का माहौल मिल सके. 

यह भी पढ़ें: तीनों सेनाओं में होंगे ये बड़े बदलाव... टैंक की जगह FRCV, सात नए युद्धपोत, नए फाइटर जेट इंजन

आइए जानते हैं कि ये कौन-कौन से वॉरशिप और सबमरीन हैं... 

पनडुब्बी

आईएनएस वाघशीर (INS Vagsheer)... ये कलवारी क्लास यानी स्कॉर्पीन क्ला की डीजल-इलेक्ट्रिक अटैक पनडुब्बी है. यह पनडुब्बी इस साल दिसंबर में तैनात हो जाएगी. यह एंटी-सरफेस, एंटी-सबमरीन वारफेयर में माहिर है. आईएनएस वाघशीर कई मिशन कर सकती है. जैसे सतह-विरोधी युद्ध, पनडुब्बी रोधी युद्ध, खुफिया जानकारी जमा करना, समुद्री बारूदी सुरंग बिछाना, क्षेत्र की निगरानी आदि. पनडुब्बी को ऑपरेशन के समय हर परिस्थिति में संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है. 

Advertisement

indian navy, Warships, Submarines, Frigates, Corvettes, Destroyers

इसकी लंबाई लगभग 221 फीट, बीम 20 फीट और ऊंचाई 40 फीट होती है. पानी की सतह पर इसकी गति 20 KM प्रतिघंटा है. पानी के अंदर ये 37 KM प्रतिघंटा की स्पीड से चलती हैं. यह 50 दिनों तक पानी के अंदर बिता सकती है. अधिकतम 350 फीट की गहराई जा सकती है. इसमें 8 सैन्य अधिकारी और 35 सेलर तैनात किए जा सकते हैं.

इनके अंदर एंटी-टॉरपीड काउंटरमेजर सिस्टम लगा है. इसके अलावा 533 मिमी के 6 टॉरपीडो ट्यूब्स होते हैं, जिनसे 18 एसयूटी टॉरपीडोस या एसएम.39 एक्सोसेट एंटी-शिप मिसाइल लॉन्च की जा सकती हैं. इसके अलावा यह पानी के अंदर 30 समुद्री बारूदी सुरंग बिछा सकती है. 

यह भी पढ़ें: भारत को F-16V सुपर वाइपर फाइटर जेट देना चाहती है लॉकहीड मार्टिन, जानिए क्या खास है इसमें

सर्वे वेसल

आईएनएस संशोधक (INS Sanshodhak)... यह अगले साल जून में नेवी में शामिल होगी. यह संध्यक क्लास का सर्वे शिप है. इसकी मदद से नौसेना समंदर के नीचे और ऊपर किसी भी तरह का रिसर्च और सर्वे मिशन कर सकती है. 

आईएनएस निर्देशक (INS Nirdeshak)... ये भी संध्यक क्लास का सर्वे वेसल है. ये इस साल अगस्त में शामिल हो चुकी है. इसमें एडवांस हाइड्रोग्राफिक जांच करने की क्षमता है. साथ ही यह नौसेना के मेरिटाइम ऑपरेशन और सुरक्षित नेविगेशन में मदद करेगा. 

Advertisement

आईएनएस इक्छक (INS Iskshak)... संध्यक क्लास का यह सर्वे वेसल अगले साल मार्च में मिलेगा. इससे नौसेना हाइड्रोग्राफिक सर्वे कर पाएगी. और साथ ही मेरीटाइम डेटा जमा करने में मदद करेगा. 

कॉर्वेट्स 

आईएनएस अरनाला (INS Arnala)... यह इस साल नवंबर में नौसेना को मिलेगा. इसका डिस्प्लेसमेंट 900 टन होगा. यह करीब 255 फीट लंबा है. बीम 34 फीट ऊंची है. यह अधिकतम 46 km/hr  की रफ्तार से चलेगा. इसकी रेंज 3300 km है. इस युद्धपोत पर 7 अधिकारियों समेत 57 नौसैनिक तैनात हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: ड्रैगन अपने युद्धपोत-पनडुब्बियों में लगा रहा घातक क्रूज मिसाइल YJ-18, भारत के लिए खतरा...

indian navy, Warships, Submarines, Frigates, Corvettes, Destroyers

इसमें ASW कॉम्बैट सूइट लगा है, जो दुश्मन के हमलों से टकराने के लिए हथियारों को तैयार करेगा. उनपर नजर रखेगा. इसपर 4 तरह के मैनेजमेंट सिस्टम लगे हैं, जो जंग में युद्धपोत को सही-सलामत रखने में मदद करेंगे. RBU-6000 एंटी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर लगा होगा. यह 213 mm की एंटी-सबमरीन रॉकेट सिस्टम है, जो दुश्मन की पनडुब्बियों के ऊपर ताबड़तोड़ रॉकेट फायरिंग करता है. 

इसके अलावा इस पर 6 हल्के वजन वाले ASW टॉरपीडो लगे हैं. साथ ही एंटी-सबमरीन समुद्री बारूदी सुरंगें रहेंगी. आईएनएस अरनाला पर 30 मिलिमीटर की एक CRN-91 नेवल गन होगी. यह एक ऑटोमैटिक गन होती है, जो हर मिनट 550 गोलियां दाग सकती है. यानी दुश्मन का जहाज छलनी हो जाएगा. इसकी रेंज 4 km है. इसके अलावा 2 ओएफटी 12.7 मिलिमीटर एम2 स्टेब्लाइज्ड रिमोट कंट्रोल्ड गन लगी होगी. यह भारतीय नौसेना का वाटर जेट प्रोपल्शन पावर्ड सिस्टम से लैस सबसे बड़ा युद्धपोत होगा.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: हूती विद्रोही इन चार मिसाइलों से कर रहे हैं अमेरिकी जंगी जहाजों पर हमला

आईएनएस माहे (INS Mahe)... यह अगल साल अगस्त में मिलने वाला ASW-SWC कॉर्वेट है. यह एक माइनस्वीपर है. इसके अलावा इसमें सबकुछ अरनाला जैसा ही होगा.  

फ्रिगेट्स

आईएनएस तमाला (INS Tamala)... तलवार क्लास का फ्रिगेट. इसे फरवरी 2025 में नौसेना में शामिल किया जाएगा. इन जंगी जहाजों का समंदर में डिस्प्लेसमेंट 3850 टन होता है. लंबाई 409.5 फीट, बीम 49.10 फीट और ड्रॉट 13.9 फीट है. ये जंगी जहाज समंदर में अधिकतम 59 km/hr की रफ्तार से चलते हैं. 

यह जंगी जहाज 18 अधिकारियों समेत 180 सैनिकों को लेकर 30 दिन तक समंदर में तैनात रह सकता है. ये जंगी जहाज इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम से लैस हैं. साथ ही 4 केटी-216 डिकॉय लॉन्चर्स लगे हैं. इसके अलावा इसमें 24 Shtil-1 मीडियम रेंज की मिसाइलें तैनात हैं.  

यह भी पढ़ें: चीन ने पेश किया नया एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9B, जानिए कितना खतरनाक है ये हथियार

indian navy, Warships, Submarines, Frigates, Corvettes, Destroyers

8 इगला-1ई, 8 वर्टिकल लॉन्च एंटी-शिप मिसाइल क्लब, 8 वर्टिकल लॉन्च एंटी-शिप और लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइल भी तैनात है. इसमें एक 100 मिलिमीटर की A-190E नेवल गन लगी है. इसके अलावा एक 76 mm की ओटो मेलारा नेवल गन लगी है. 2 AK-630 सीआईडब्लूएस और 2 काश्तान सीआईडब्लूएस गन लगी हैं.

Advertisement

इन खतरनाक बंदूकों के अलावा दो 533 मिलिमीटर की टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. और एक रॉकेट लॉन्चर भी तैनात की गई है. इस जंगी जहाज पर एक कामोव-28 या एक कामोव-31 या ध्रुव हेलिकॉप्टर लैस हो सकता है. ऐसा ही आईएनएस तुशील (INS Tushil) है. यह इस साल सितंबर में नौसेना को मिलेगा. 

आईएनएस नीलगिरी (INS Nilgiri)... यह युद्धपोत इस साल दिसंबर में सेना को मिल जाएगा. इसी के अगले फ्रिगेट्स आईएएस उदयगिरी अगले साल मार्च, आईएनएस हिमगिरी अगस्त में नौसेना को मिलेगी. नीलगिरी क्लास फ्रिगेट्स असल में गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट्स हैं. इन्हें मजगांव डॉक और गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स बना रहे हैं. इनके तहत सात जंगी जहाज बनाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नौसेना का सीक्रेट हथियार अब देगा वायुसेना को धार... देश का नया एयर डिफेंस सिस्टम

indian navy, Warships, Submarines, Frigates, Corvettes, Destroyers

इनमें पांच लॉन्च हो चुकी हैं जो 2025 तक भारतीय नौसेना में शामिल हो जाएंगे. ये फ्रिगेट्स 6670 टन डिस्प्लेसमेंट करते हैं. इनमें 32 बराक-8 मिसाइलें, 8 ब्रह्मोस मिसाइलें, 2 वरुणास्त्र टॉरपीडो लॉन्चर, 2 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर, तीन गन्स लगे होते हैं. इसके अलावा इन पर ध्रुव और सीकिंग हेलिकॉप्टर तैनात हो सकते हैं. चार कवच डिकॉय लॉन्चर्स लगे हैं. 2 टॉरपीडो काउंटरमेजर्स सिस्टम लगे हैं. 

डेस्ट्रॉयर्स

आईएनएस विशाखापट्टनम (INS Vishakhapatnam)... विशाखापट्टनम क्लास में चार युद्धपोत शामिल हैं. विशाखपट्टनम अपने क्लास की प्रमुख जंगी जहाज है. ये इस साल दिसंबर में नौसेना में शामिल होगा. इसमें कुछ अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. इसी साल दिसंबर में इसी क्लास का आईएनस सूरत भी शामिल होगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: रूस ने 72 साल पुराने स्ट्रैटेजिक हैवी न्यूक्लियर बॉम्बर Tu-95 से यूक्रेन पर गिराईं मिसाइलें... जानिए ताकत

indian navy, Warships, Submarines, Frigates, Corvettes, Destroyers

इस क्लास के डेस्ट्रॉयर्स में 32 बराक 8 मिसाइलें, 16 ब्रह्मोस एंटी शिप मिसाइल 4 टॉरपीडो ट्यूब्स, 2 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स, 7 प्रकार के गन्स होते हैं. ध्रुव और सी किंग हेलिकॉप्टर तैनात हैं. ये ऐसे युद्धपोत हैं, जिनसे लगातार ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया जा रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement