अरब सागर में भारतीय नौसेना का जंगी जहाज INS Sumitra इस समय सोमाली समुद्री लुटेरों को भगा रहा है. समुद्री लुटेरों ने ईरान के मछली पकड़ने वाले जहाज MV Iman को हाइजैक कर लिया था. आईएनएस सुमित्रा का यह ऑपरेशन कोच्चि से 700 नॉटिकल मील यानी 1296.4 km दूर चल रहा है. ईरानी जहाज पर 17 क्रू मेंबर हैं. यह खुलासा भारतीय रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने किया है.
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि देश के पूर्वी तट की ओर यानी अरब सागर के पास अदन की खाड़ी में तैनात आईएनएस सुमित्रा ने तत्काल रेसपॉन्ड किया है. जैसे ही ईरानी फिशिंग वेसल ईमान से खतरे का अलार्म बजा. डिस्ट्रेस कॉल आई, सुमित्रा ने तेजी से उसकी तरफ स्पीड बढ़ाई. ईमान पर सोमिलियाई समुद्री लुटेरों ने कब्जा जमा लिया था. क्रू मेंबर्स को बंधक बना लिया था.
Swift response by #IndianNavy's Mission Deployed warship ensures safe release of hijacked vessel & crew.#INSSumitra, on #AntiPiracy ops along East coast of #Somalia & #GulfofAden, responded to a distress message regarding hijacking of an Iranian flagged Fishing Vessel (FV)… pic.twitter.com/AQTkcTJvQo
— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 29, 2024
INS Sumitra ने एमवी ईमान को इंटरसेप्ट किया. सारे एसओपी पूरे करते हुए बंधकों को मुक्त कराया. साथ ही मछली पकड़ने वाले जहाज MV Iman को भी लुटेरों से मुक्त कराया. समुद्री लुटेरे भारतीय युद्धपोत को देखते ही भाग गए. इसके बाद पूरे जहाज की जांच-पड़ताल करने के बाद नौसैनिकों ने एमवी ईमान को आगे की यात्रा के लिए जाने दिया.
INS Sumitra भारतीय नौसेना के सरयू क्लास पेट्रोल वेसल का जंगी जहाज है. जिसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने बनाया था. यह भारत के राष्ट्रपति का प्रेसिडेंशियल याट (Presidential Yacht) भी है. 2200 टन का यह जंगी जहाज साल 2014 से भारतीय नौसेना की सेवा कर रहा है.
Indian Navy warship INS Sumitra is rescuing fishermen hijacked by Somali pirates 700 nautical miles west of Kochi in the Arabian Sea. The Iranian fishing vessel MV Iman with around 17 crew members was hijacked by Somali pirates: Indian Defence officials pic.twitter.com/EOEs7zgQHn
— ANI (@ANI) January 29, 2024
कितना ताकतवर है INS Sumitra
344 फीट लंबे युद्धपोत की बीम 43 फीट ऊंची है. यह समंदर में अधिकतम 46 km/hr की स्पीड से चल सकता है. लेकिन गति को कम करके 30 km/hr किया जाए तो इसकी रेंज 11 हजार किलोमीटर है. इसमें आठ अधिकारी और 108 नौसैनिक तैनात रह सकते हैं.
इसमें 76 mm की सुपर रैपिड गन माउंट लगा है. इसके अलावा इसमें क्लोज-इन वेपन सिस्टम और शैप लॉन्चर्स हैं. इस जंगी जहाज पर एक HAL ध्रुव या एक HAL Chetak हेलिकॉप्टर तैनात हो सकता है. इसके पहले इस जहाज ने 2015 में ऑपरेशन राहत के दौरान यमन से 350 भारतीय नागरिकों को बचाया था.