scorecardresearch
 

योग दिवस पर आई बड़ी खबर... INS Talwar में दिखा ब्रह्मोस UVLM, जानिए कितनी बढ़ी ताकत

योग दिवस के दिन भारतीय नौसेना से अच्छी खबर आई है. INS Talwar युद्धपोत पर ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्च करने वाले यूवीएलएम सिस्टम दिखाई दिए. यानी नौसेना ने इस स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट को अपग्रेड कर दिया है. अब पाकिस्तान हो या चीन... दोनों की खैर नहीं.

Advertisement
X
आईएनएस तलवार पर योग दिवस पर योग करते नौसैनिक. पीछे लाल घेरे में दिख रहा है ब्रह्मोस यूवीएलएम.
आईएनएस तलवार पर योग दिवस पर योग करते नौसैनिक. पीछे लाल घेरे में दिख रहा है ब्रह्मोस यूवीएलएम.

योग दिवस के मौके पर भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तलवार पर नौसैनिक योग कर रहे थे. उनके पीछे नजर गई तो पता चला कि आईएनएस तलवार को अपग्रेड कर दिया गया है. इसमें अब ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्च करने वाले यूनिवर्सल वर्टिकल लॉन्चर मॉड्यूल (UVLM) लगा दिए गए हैं. 

Advertisement

अब पाकिस्तान हो या चीन... दोनों के युद्धपोतों को करारा जवाब देगा INS Talwar. भविष्य में इस क्लास के अन्य युद्धपोतों पर भी ब्रह्मोस दागने वाले यूवीएलएम लगाए जाएंगे. जंगी जहाज तलवार एक स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट हैं. अब तक इस तलवार क्लास के 7 जंगी जहाज बन चुके हैं. 6 एक्टिव हैं. 

यह भी पढ़ें: यहां से शुरू होगा World War 3... चीन की हरकतें दुनिया में कराएंगी कलह

INS Talwar, Brhamos UVLM, Indian Navy

चार नए जंगी जहाज बनाए जा रहे हैं. दो रूस में और दो भारत में बनेंगे. इन जंगी जहाजों का समंदर में डिस्प्लेसमेंट 3850 टन होता है. इनकी लंबाई 409.5 फीट, बीम 49.10 फीट और ड्रॉट 13.9 फीट है. 

ये जंगी जहाज समंदर में अधिकतम 59 km/hr की रफ्तार से चलते हैं. अगर इनकी गति को 26 km/hrकिया जाएगा तो ये 4850 km की रेंज कवर करते हैं. अगर 56 km/hr की रफ्तार से चलाया जाए तो ये 2600 km की रेंज तक जाएगा.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: भयानक भूकंप ने 180 km बदला था गंगा नदी का रास्ता... फिर वैसा जलजला आया तो बड़ा इलाका बाढ़ में डूब जाएगा 

INS Talwar, Brhamos UVLM, Indian Navy

INS Talwar 18 अधिकारियों समेत 180 सैनिकों को लेकर 30 दिन तक समंदर में रह सकता है. उसके बाद इसमें रसद और ईंधन डलवाना पड़ता है. ये जंगी जहाज इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम से लैस हैं. साथ ही 4 केटी-216 डिकॉय लॉन्चर्स लगे हैं. इसके अलावा इसमें 24 Shtil-1 मीडियम रेंज की मिसाइलें तैनात हैं. 

8 इगला-1ई, 8 वर्टिकल लॉन्च एंटी-शिप मिसाइल क्लब, 8 वर्टिकल लॉन्च एंटी-शिप और लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइल भी तैनात है. इसमें एक 100 मिलिमीटर की A-190E नेवल गन लगी है. इसके अलावा एक 76 mm की ओटो मेलारा नेवल गन लगी है. 2 AK-630 CIWS और 2 काश्तान CIWS गन लगी हैं.

यह भी पढ़ें: फील लाइक रोस्टेड... ये गर्मी कितनी जानलेवा? जानिए किस हद तक हमारा शरीर बर्दाश्त कर सकता है Heatwave

इन खतरनाक बंदूकों के अलावा दो 533 मिलिमीटर की टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. एक रॉकेट लॉन्चर भी तैनात की गई है. इस जंगी जहाज पर एक कामोव-28 या एक कामोव-31 या ध्रुव हेलिकॉप्टर लैस हो सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement