scorecardresearch
 

इजरायली हमले के खौफ में ईरान, फ्लाइट्स में पेजर-वॉकी टॉकी कर दिया बैन... बरत रहा ये सावधानियां

ईरान इस समय डरा हुआ है. उसने सभी फ्लाइट्स में पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया है. लेबनान में हुए हैरान करने वाले पेजर और वॉकी-टॉकी हमले के बाद ईरान इस समय डरा हुआ है.

Advertisement
X
ईरान ने अपनी सभी उड़ानों में यात्रियों को पेजर और वॉकी-टॉकी रखने को मना कर रखा है. (फोटोः गेटी)
ईरान ने अपनी सभी उड़ानों में यात्रियों को पेजर और वॉकी-टॉकी रखने को मना कर रखा है. (फोटोः गेटी)

ईरान ने अपनी सभी उड़ानों में पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल बैन कर दिया है. मोबाइल के अलावा किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद ईरान की उड़ानों में बंद हो गया है. फ्लाइट केबिन और कार्गो में भी ले जाने की अनुमति नहीं है. यह खुलासा ईरान के नागरिक एविएशन ऑर्गेनाइजेशन के प्रवक्ता जफर याजरलो ने किया. 

Advertisement

लेबनान में हुए पेजर हमले में 39 लोग मारे गए थे. करीब 3000 लोग जख्मी हुए थे. उसके बाद अगले दिन वॉकी-टॉकी में भी धमाके हुए. जिसकी वजह से कई हिज्बुल्लाह लड़ाके मारे गए. कई गंभीर रूप से जख्मी हैं. वो अभी तक इलाज करवा रहे हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि इजरायल हिज्बुल्लाह और हमास के बीच बड़े पैमाने की जंग होने वाली है. 

यह भी पढ़ें: Mirsad-1... हिज्बुल्लाह का वह देसी ड्रोन जिसने इजरायली हवाई सुरक्षा भेदकर किया सैन्य अड्डे पर हमला

Pagers and Walkie-Talkies Ban, Iran Travel Restrictions

संभावना है कि इजरायली नए वर्ष योम किपर (Yom Kippur) के आसपास भी हमला होने की आशंका है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि मिडिल ईस्ट में इजरायल-लेबनान-गाजा की वजह से भयानक स्तर का संघर्ष होने की पूरी उम्मीद है. 1973 में योम किपर के मौके पर ही चौथा अरब-इजरायली युद्ध हुआ था. 

Advertisement

गाजा और लेबनान में मारे जा रहे हैं हजारों लोग

दक्षिणी लेबनान में इजरायली एयरस्ट्राइक में संयुक्त राष्ट्र के पांच शांति सैनिक जख्मी हुए हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अक्टूबर 2023 से जंग छिड़ी है. तब से अब तक 43 हजार लोग मारे गए हैं. इसमें 16765 बच्चे हैं. उधर लेबनान ने कहा कि उसके यहां 1645 लोग मारे गए हैं. 

यह भी पढ़ें: इजरायल पर 9/11 जैसे हमले की प्लानिंग कर रहा था हमास, अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में किए गए ये दावे

Pagers and Walkie-Talkies Ban, Iran Travel Restrictions

इजरायल ने मनाया योम किपर, सैनिकों के लिए खास निर्देश

इजरायल ने अपने सैनिकों को कहा कि योम किपर फास्ट रखने की जरूरत नहीं है. सीमा पर तैनात सैनिक अपनी ऊर्जा बनाए रखने के लिए खाना खाते रहें. सेहत का ध्यान रखें. इजरायल की सेना ने अपने सैनिकों को हमेशा अपने रेडियो ऑन रखने का निर्देश दिया है ताकि चेतावनी दी जा सके. अलर्ट मिल सके. 

Live TV

Advertisement
Advertisement