scorecardresearch
 

Iran ने दिया सबूत... Pakistan के इलाके में Jaish al-Adl आतंकियों के कैंप का ड्रोन फुटेज किया रिलीज

Iran ने Pakistan के उन आतंकी ठिकानों का वीडियो रिलीज किया है, जहां पर उसने मिसाइलों और ड्रोन्स से हमले किए थे. इस वीडियो में दिख रहा है कि कितनी संकरी घाटियों में छिपकर आतंकियों ने अपने अड्डे बनाए थे. इन्हें आसानी से देखना बेहद मुश्किल है. वीडियो में आतंकियों की ट्रेनिंग का हिस्सा भी दिखाया गया है.

Advertisement
X
ये है ईरान की ओर से जारी ड्रोन फुटेज का वीडियोग्रैब.
ये है ईरान की ओर से जारी ड्रोन फुटेज का वीडियोग्रैब.

Iran ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जिस जगह पर हमले किए, उसका Video जारी किया है. ये वीडियो एक ड्रोन फुटेज है. जिसमें वो जगह दिखाई जा रही है जहां पर आतंकी ठिकाने हैं. ये इलाका पहाड़ियों के बीच संकरी घाटियों में मौजूद है. इस वीडियो में आतंकियों को हथियारों के साथ ट्रेनिंग करते हुए दिखाया गया है. 

Advertisement

आतंकी ऐसी संकरी घाटियों में रह रहे हैं, जहां आसानी से किसी की नजर नहीं जा सकती. ये सभी ठिकाने Jaish al-Adl आतंकियों के बताए जा रहे हैं. ड्रोन फुटेज रिलीज करते ही वायरल हो गया. हैरानी की बात तो ये है कि ईरान के सर्विलांस ड्रोन को पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पकड़ ही नहीं पाया.

ये भी पढ़ेंः ईरान ने PAK सीमा की तरफ बढ़ाई मिलिट्री, मिसाइल-ड्रोन हो रहे तैनात

यहां नीचे देखिए पूरा Video

ईरान के ड्रोन बलूचिस्तान में घुसे और जासूसी करके चले आए. उसके बाद इन जगहों की सटीक लोकेशन के सहारे ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों और आत्मघाती ड्रोन से हमला किया. इससे पहले ईरान ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के अड्डों और ईराक में इजरायली जासूसी संस्था मोसाद के ठिकानों पर हमले किए. 

इसके बाद ईरान ने 16 जनवरी 2024 को बलूचिस्तान में मौजूद Jaish al-Adl के आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस इलाके में रहने वाले सुन्नी समूहों को दोनों तरफ रहने वाले बलूच लोगों से दिक्कत होती है. दोनों एकदूसरे से संघर्ष करते रहते हैं. पाकिस्तान ने कहा कि ईरान के हमले में दो बच्चे मारे गए और तीन लोग जख्मी हुए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ईरान-पाक के बीच है 900 KM लंबा दहकता बॉर्डर

Iran Drone Footage of Pakistan

पाकिस्तान की सरकार ने कहा कि यह उनके देश की संप्रभुता के लिए खतरा है. दो दिन बाद पाकिस्तानी सेना के फाइटर जेट्स ने ईरान के अंदर घुसकर एयरस्ट्राइक किया. बलूच आतंकी संगठनों यानी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट के कई ठिकानों पर हमला किया. 

पाकिस्तान ने कहा कि वह ईरान के हमले का करारा जवाब था. ईरान ने कहा कि पाकिस्तान के हमले में 9 विदेशी लोग मारे गए हैं, इनमें चार बच्चे हैं. अब सीमा पर तैनाती बढ़ रही है. ईरान के सिस्तान प्रांत के स्थानीय लोगों ने वहां के और अंतरराष्ट्रीय मीडिया को यह बताया कि मिलिट्री मूवमेंट बढ़ गई है. 

Iran Drone Footage of Pakistan

ईरान बड़े पैमाने पर अपनी सेना, टैंक, मिसाइलों, ड्रोन्स को पाकिस्तान सीमा के पास तैनात कर रहा है. पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार तो हैं लेकिन ईरान के पास उससे कहीं ज्यादा पारंपरिक हथियारों का जखीरा मौजूद है. इतना ही नहीं ईरान ने यह घोषणा भी की है कि वह पाकिस्तान सीमा के पास बड़े इलाके में मिलिट्री युद्धाभ्यास करने जा रहा है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि ईरान किसी बहुत बड़ी तैयारी में लगा है. ये संभव है कि जल्द ही युद्ध का ऐलान हो. 

Live TV

Advertisement
Advertisement