अमेरिकी सेंट्रल कमांड के जनरल केनेथ मैकेंजी ने 2022 में कहा था कि ईरान के पास 3000 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों का जखीरा है. पूरे मध्य-पूर्व में सबसे ज्यादा मिसाइलें ईरान के पास ही हैं. बात सिर्फ इतनी नहीं है कि अलग-अलग तरह की मिसाइलें है. मुद्दा ये है कि ईरान के पास हर रेंज की मिसाइल हैं.
ईरान की पाकिस्तान से हवाई दूरी 1500 किलोमीटर है. ईरान चाहे तो अपने पश्चिमी सीमा से मिसाइल दाग कर कराची बंदरगाह को उड़ा सकता है. बलूचिस्तान के कई इलाकों में तबाही मचा सकता है. लेकिन वह पाकिस्तान के साथ करीब 1000 km की सीमा बांटता है.
ये भी पढ़ेंः क्या ईरान-पाकिस्तान में शुरू हो गई है जंग?
अगर सीमा के पास से ईरान ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइलें दागी तो क्या पेशावर, क्या इस्लामाबाद, लाहौर, कराची या क्वेटा. कुछ भी नहीं बचेगा. पूरा पाकिस्तान तबाह हो जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं ईरान का पूरा फोकस 2000 किलोमीटर की रेंज के ऊपर की ताकतवर मिसाइलों को बनाना और देश में तैनात करना है. कई तो तैनात भी हैं...
आइए जानते हैं ईरान की 7 बेहद खतरनाक मिसाइलों के बारे में...
Shahab-3
शहाब-3 ईरान की मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. ये मिसाइल नॉर्थ कोरिया की नोडोंग-1 मिसाइल पर आधारित है. इसकी रेंज 1000 से 2000 किलोमीटर है. यह निर्भर करता है कि इसके ऊपर हथियार कितने वजन का लगाया जाता है.
नए मॉडल में क्लस्टर म्यूनिशन का भी ऑप्शन है. यानी एक ही मिसाइल से पांच स्थानों पर हमला किया जा सकता है. यह अधिकतम 400 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है. इसकी गति 2.4 किलोमीटर प्रति सेकेंड है.
Ghadr
Ghadr भी मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज 1800 से 2000 किलोमीटर है. इसकी गति बहुत ज्यादा भयानक है. यह मैक 9 की गति से उड़ान भरती है. यानी 11,113.2 km/hr की स्पीड से टारगेट की तरफ बढ़ती है. इसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल और IRBM की कैटेगरी में भी रखते हैं.
यह मिसाइल इनर्शियल गाइडेंस और जीपीस नेविगेशन के आधार पर चलती है. इसकी CEP 110 मीटर है. यानी टारगेट से 110 मीटर के रेडियस में कहीं भी गिरे, यह टारगेट को खत्म कर देता है. दो स्टेज की मिसाइल में पहला स्टेज लिक्विड और दूसरा सॉलिड फ्यूल वाला है. इसकी लंबाई 15.5 मीटर है.
Emad
एमाद मिसाइल लिक्विड-फ्यूल मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. इसका व्यास 1.25 मीटर है. इसमें एक ही वॉरहेड लगता है. जिसका वजन 750 किलोग्राम होता है. इसकी CEP 10 मीटर है. यानी टारगेट के पांच10 मीटर इधर-उधर भी गिरा तभी टारगेट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. इसकी रेंज 1700 किलोमीटर है.
इतना ही नहीं इस मिसाइल में मैन्यूवरेबल रीएंट्री व्हीकल (MaRV) की खासियत भी है. यानी जरूरत पड़ने पर इसकी दिशा बदली जा सकती है. इसे इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) की कैटेगरी में भी रखा जाता है. यह देखने में शहाब-3 मिसाइल की तरह दिखती है. 2016 से ईरानी सेना इसका इस्तेमाल कर रही है.
Khorramshahr-1, 2, and 4 (BM-25/Musudan)
खोर्रमशहर के कई वैरिएंट्स हैं. ये सभी मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं. इनका वजन 19.5 टन होता है. 13 मीटर लंबी मिसाइल का व्यास डेढ़ मीटर है. लिक्विड फ्यूल रॉकेट इंजन के सहारे उड़ान भरती है. इसकी रेंज 2000 किलोमीटर है. इसमें 1800 किलोग्राम वजन का हथियार लोड कर सकते हैं. इसकी गति 9878 km/hr से 17,287 km/hr है. यानी सेकेंड भी नहीं लगेंगे पाकिस्तान के किसी भी निशाने पर तबाही मचाने में.
Fattah
फतह एक हाइपरसोनिक मीडियम रेंज मिसाइल है. इसमें 350 से 450 किलोग्राम का वॉरहेड यानी हथियार लगाया जा सकता है. सॉलिड फ्यूल इंजन से उड़ान भरता है. इसकी रेंज 1400 किलोमीटर है. गति 16,052 km/hr से 18,522 km/hr है. इसकी खास बात है इसकी मैन्यूवरिबिलिटी. यहा किसी भी दिशा में कभी भी मोड़ी जा सकती है. यानी दुश्मन टारगेट चाहकर भी भाग नहीं सकता. यह किसी भी मिसाइल राडार की नजर में भी नहीं आती.
Kheibar Shekan
खैबर शेकन भी मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. यह सॉलिड फ्यूल रॉकेट इंजन के सहारे उड़ान भरती है. साढ़े चार टन वजनी मिसाइल की लंबाई 10.5 मीटर है. व्यास 80 सेंटीमीटर है. इसमें 500 किलोग्राम वजनी वॉरहेड लगा सकते हैं. इसकी रेंज 1450 किलोमीटर है. किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम को धोखा देने के लिए खास तरह की मैन्यूवरिबिलिटी तकनीक से लैस है. इसकी स्पीड 4932 से 6174 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
Sejjil
सेजिल मिसाइल भी सॉलिड फ्यूल्ड मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. 22.5 टन वजनी मिसाइल की लंबाई 18.2 मीटर है. इसमें 500 से 1500 किलोग्राम वजन के वॉरहेड लगा सकते हैं. इसकी गति ही इसे सबसे ज्यादा मारक बनाती है. ये 17,487 km/hr की गति से उड़ान भरती है. इसकी रेंज 2000 से 2500 किलोमीटर है. अगर हाइब्रिड मोड वाली मिसाइल का इस्तेमाल किया गया तो यह 4500 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी CEP 20 मीटर है, यानी टारगेट से 20 मीटर दूर भी गिरी तो भी ये उसे पूरी तरह से बर्बाद कर देगी.