scorecardresearch
 

Iran President Helicopter Crash: तुर्की के ड्रोन ने खोजा ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर का क्रैश साइट, हीट सेंसर से हुई खोज... Video

Iran के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई. उस हेलिकॉप्टर को खोजने के लिए ईरान ने तुर्की और यूरोप से मदद मांगी थी. तुर्की ने ड्रोन और यूरोप ने सैटेलाइट तैनात कर दिया. आखिरकार तुर्की के ड्रोन ने हेलिकॉप्टर क्रैश की साइट को खोज निकाला. आइए जानते हैं इस ड्रोन की ताकत के बारे में...

Advertisement
X
ये है तुर्की के ड्रोन के वीडियो से लिया गया फुटेज जिसमें बीच में काले रंग में हीट सेंस हो रहा है. इसी जगह पर हेलिकॉप्टर गिरा था, आग लगी थी.
ये है तुर्की के ड्रोन के वीडियो से लिया गया फुटेज जिसमें बीच में काले रंग में हीट सेंस हो रहा है. इसी जगह पर हेलिकॉप्टर गिरा था, आग लगी थी.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है. उनके साथ ईरान के विदेश मंत्री अमीर-अब्बुल्लाहियन समेत कई लोग मारे गए हैं. घटना रविवार को हुई लेकिन जिस इलाके में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, वहां से उसे खोजना मुश्किल था. मौसम भी खराब था. इसलिए ईरान ने तुर्की और यूरोप से मदद मांगी. 

Advertisement

यूरोप ने तत्काल Copernicus EMS रैपिड रेसपॉन्स सैटेलाइट को एक्टिव कर दिया. ताकि ईरान के उस इलाके की मैपिंग की जा सकें, जहां पर हेलिकॉप्टर क्रैश होने की आशंका थी. दूसरी तरह तुर्की ने ईरान के राष्ट्रपति की खोज में बेरक्तार अकिंसी ड्रोन (Bayraktar Akinci) को आसमान में उड़ा दिया.  

यह भी पढ़ें: Israel Vs Iran: ईरान के पास ग्राउंड फोर्स ज्यादा तो इजरायल के पास टेक्नोलॉजी और हथियार... सीधी जंग हुई तो कौन पड़ेगा भारी?

इसी ड्रोन ने खराब मौसम के बावजूद हेलिकॉप्टर क्रैश साइट को खोजा... यहां नीचे देखिए Video. 


टैक्टिकल और स्ट्रैटेजिक ड्रोन ... जिसने हेलिकॉप्टर साइट खोजा

बेरक्तार अकिंसी ड्रोन टैक्टिकल और स्ट्रैटेजिक स्तर का अनमैन्ड एरियल व्हीकल है. यह किसी भी तरह के SAR ऑपरेशन करने में सक्षम है. इस ड्रोन में ऐसे हीट सेंसर्स लगे हैं जो किसी भी मौसम में कहीं से निकलने वाली गर्मी से पता कर सकते हैं कि वहां पर क्या है. इसका इस्तेमाल जंग के मैदान में भी किया जाता है. 

Advertisement

1350 kg के हथियार उठा सकता है, किसी भी मौसम में उड़ सकता है

ये वही ड्रोन है जिसे तुर्की ने पाकिस्तान को दिया था. बेरक्तार अंकिसी ड्रोन 1350 kg वजन के हथियार उठा सकता है. यह एक हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस ड्रोन है. यानी ज्यादा ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भरने वाला ड्रोन. यह निगरानी के साथ-साथ हमला कर सकता है. बम या मिसाइल से. यह किसी भी तरह के मौसम में उड़ान भर सकता है. 

यह भी पढ़ें: Why Iran Attacks Israel: क्यों किया ईरान ने इजरायल पर हमला... वजह झगड़ा है या ईगो की लड़ाई?

Iran, Ebrahim Raisi, Iran President helicopter Crash, Turkiye Drone

युद्ध और जासूसी के लिए बनाया गया है, लेकिन ऐसा इस्तेमाल भी संभव

यह एक अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल है. यानी यह युद्ध लड़ने में सक्षम मानवरहित ड्रोन. बेरक्तार अकिंसी को तुर्की की बेकार (Baykar) कंपनी ने बनाया है. इसकी पहली उड़ान साल 6 दिसंबर 2019 में हुई थी. तब से लेकर अब तक इसके 23 से ज्यादा ड्रोन्स बनाए जा चुके हैं. इस ड्रोन के पास 5.5 टन से ज्यादा का टेकऑफ वेट है. यह दो टर्बोपॉप इंजन से लैस है, जो इसे 750 एचपी तक की ताकत देते हैं. 

ड्यूल सैटेलाइट कम्यूनकेशन और कई तरह के सेंसर्स से लैस

बेरक्तार अकिंसी में इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट एंड काउंटरमेजर सिस्टम्स से लैस है. ड्यूल सैटेलाइट कम्यूनिकेशन, एयर-टू-एयर रडार, कोलिजन एवियोनिक्स रडार और नेशनल एडवांस्ड सिंथेटिक अपर्चर रडार से लैस है. इस ड्रोन के अंदर 400 किलोग्राम और बाहर 950 किलोग्राम वजन के हथियार लगा सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: संयुक्त अरब अमीरात में सीक्रेट ULTRA ड्रोन किया तैनात... क्या चाहता है अमेरिका?

हवा से ही क्रूज मिसाइल दाग सकता है... बम फेंक सकता है

इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह दुनिया का पहला ड्रोन है, जो हवा से ही क्रूज मिसाइल लॉन्च कर सकता है. साल 2021 में बेरक्तार अकिंसी ने अपने पहले फायरिंग टेस्ट दिए थे. इसमें तीन तरह के हथियार लगाए जा सकते हैं. MAM-L, MAM-C और MAM-T बम. 

लगातार 25 घंटे से ज्यादा समय तक उड़ान भरने में सक्षम

बेरक्तार अकिंसी अधिकतम 25 घंटे 45 मिनट तक उड़ान भर सकता है. अधिकतम रेंज साढ़े सात हजार किलोमीटर है. अधिक से अधिक 38 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है. इसका विंगस्पैन 66 फीट है. यह अधिकतम 463 km/hr की गति से उड़ सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement