रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में रूस का सबसे आधुनिक मिसाइल बमवर्षक Tu-160M उड़ाया. उड़ाने के बाद कहा भी कि यह बेहतरीन हथियार है, जिसका तोड़ दुनिया में किसी देश के पास नहीं है. लेकिन सवाल ये है कि क्या पुतिन दुनिया में कोई ऐसा काम है, जो वो नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें: भारत ने रूस के एक्सपायर्ड मिसाइल को बना दिया 'महाहथियार', जानिए SAMAR मिसाइल की ताकत... Video
पुतिन ने टैंक भी चलाया है. फॉर्मूला-1 कार दौड़ाई है. पनडुब्बी से समंदर में गोते भी लगाए हैं. बर्फ पर स्की-बाइक चलाते हैं. कार-ट्रक और बाइक चलाने का भी शौक है. चलाते हुए देखे भी गए हैं. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या कोई ऐसा काम है जो पुतिन नहीं कर सकते? यहां नीचे दिए गए Video में
अब ये जानिए कि पिछले 24 सालों में पुतिन ने क्या-क्या चीजें चलाकर दुनिया को हैरान किया...
साल 2000... पुतिन ने बतौर को-पायलट रूसी फाइटर जेट Su-27 उड़ाया. इस बीच कुछ देर के लिए उन्होंने इसे बतौर पायलट भी उड़ाया.
साल 2010... लेनिनग्राद में फॉर्मूला-1 कार को रेसिंग ट्रैक पर 240 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार में चलाकर दिखाया. इसी साल इन्होंने स्नोमोबाइल यानी स्नो-बाइक भी चलाकर दिखाई.
साल 2010 ... में ही रूस के पूर्वोत्तर में बने हाइवे की जांच की. इस दौरान उन्होंने Lada Kalina नाम की कार चलाई. 2015 में क्रासनाया पोलियाना में Lada Vesta कार चलाई.
यह भी पढ़ें: दुश्मन के राडार पर नहीं दिखेंगे China के फाइटर जेट, वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा डिवाइस
2011... पुतिन ने T-90 मुख्य युद्धक टैंक के अंदर बैठकर यात्रा की. उसकी बारीकियां समझीं और उसके बाद उसे चलाकर भी दिखाया. यह निझ्नी तागिल में हुए इंटरनेशनल मिलिट्री एक्सपो की बात है.
2012... पुतिन ने पैराग्लाइडर उड़ाकर दिखाया. उस समय उनके साथ एक विलुप्तप्राय प्रजाति का क्रेन पक्षी भी उड़ान भरता हुआ दिखाई दिया था.
2015... पुतिन ने ब्लैक सी यानी काला सागर की तलहटी में एक सबमर्सिबल यानी पनडुब्बी चलाकर गए. इसके अलावा उन्होंने 2013 और 2019 में भी ये काम किया था. लेकिन तब चलाया नहीं बस बैठे थे.
यह भी पढ़ें: Balakot Airstrike के वो 5 सच जो पांच साल बाद भी स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटा रहा पाकिस्तान
2018 ... पुतिन ने कामाज हैवी ट्रक को कर्च स्ट्रेट के ऊपर बने नए ब्रिज पर चलाकर दिखाया. इससे पहले भी वह कामाज ट्रक को M-12 हाइवे पर चला चुके हैं.
2019... पुतिन ने क्रीमिया में बाइक शो अटेंड किया. उसमें उन्होंने अपनी बाइक चलाने की क्षमता का प्रदर्शन किया. इसके अलावा कई बार वो घुड़सवारी करते भी देखे गए हैं. खासतौर से 2020 में मॉस्को में माउंटेड पुलिस रेजिमेंट के प्रदर्शन को दौरान भी.
2020... पुतिन ने साइबेरिया में ऑल-टरेन ट्रैक्ड व्हीकल चलाते हुए देखा गया था.