scorecardresearch
 

इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों का बंदरगाह उड़ाया... Video में देखिए तेल डिपो का भयानक विस्फोट

यमन के हूती विद्रोही पिछले 10 महीने से लगातार इजरायल के जहाजों और ठिकानों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बना रहे थे. आखिरकार इजरायल ने इसका करारा जवाब दिया. यमन के अल-हुदयदाह पोर्ट पर बमबारी की. पूरा का पूरा फ्यूल डिपो उड़ा दिया. देखिए खतरनाक वीडियो...

Advertisement
X
इजरायली एयर स्ट्राइक के बाद यमन के अल-हुदयदाह पोर्ट का तेल डिपो उड़ गया. आग लगातार जल ही रही है. (फोटोः एपी)
इजरायली एयर स्ट्राइक के बाद यमन के अल-हुदयदाह पोर्ट का तेल डिपो उड़ गया. आग लगातार जल ही रही है. (फोटोः एपी)

10 महीने बाद इजरायल ने यमन पर खतरनाक एयर स्ट्राइक किया है. ये एक्शन तब लिया गया जब यमन के हूती विद्रोहियों ने लगातार इजरायल के अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन अटैक किया. तब इजरायल ने परेशान होकर हूती विद्रोहियों द्वारा चलाए जा रहे अल-हुदयदाह पोर्ट पर एयर स्ट्राइक किया. पूरा पोर्ट बर्बाद कर दिया. 

Advertisement

यहां नीचे देखिए एयरस्ट्राइक का वीडियो 

इजरायल ने हमला F-15 फाइटर जेट्स से किया.  क्योंकि पिछले 10 महीने से हूती विद्रोहियों ने 220 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों और ड्रोन्स से इजरायली ठिकानों पर हमला किया. शुक्रवार को राजधानी तेल अवीव में हूती विद्रोहियों के हमले में एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई. इसके बाद इजरायल ने एक्शन लिया. 

यह भी पढ़ें: साल अंत तक भारतीय नौसेना को मिलेगा नया जंगी जहाज, कांपेंगी समुद्री लुटेरों, चीन-PAK की रूह...

अल-हुदयदाह पोर्ट पर मौजूद फ्यूल डिपो पर बमबारी कर दी. ऐसा विस्फोट हुआ कि आसमान तक आग का गुबार गया. ये हमला ईरान को चेतावनी देने के लिए था. इजरायल से हुदयदाह की दूरी 2000 किलोमीटर है. जबकि इजरायल से तेहरान की दूरी मात्र 1600 किलोमीटर. इजरायल ने इस हमले ईरान को चेतावनी भी दे दी. 

Advertisement

Yemen Port Attack, Israel Air Strike, Houthis

लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहे थे हूती 

इस हमले से पहले हूती विद्रोहियों ने तेल-अवीव में मौजूद अमेरिकी कॉन्सुलेट के पास समद-3 ड्रोन से हमला किया. बड़ा विस्फोट हुआ. इसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. 10 लोग घायल हो गए. समद ड्रोन्स के कई वैरिएंट्स हैं. जैसे- समद-1, समद-2 और समद-3. ये लंबी दूरी के मानवरहित आत्मघाती ड्रोन्स हैं. 

यह भी पढ़ें: अजरबैजान की LORA मिसाइल को टक्कर देने के लिए आर्मेनिया खरीद सकता है भारतीय मिसाइल प्रलय, जानिए दोनों मिसाइलों की ताकत

ड्रोन को देसी जुगाड़ से बना दिया लंबी रेंज का हथियार

समद-3 की रेंज को एक्स्ट्रा फ्यूल टैंक की बदौलत बढ़ाया गया है. इसकी रेंज 1800 किलोमीटर है. यह बेहद सस्ता, छोटा, धीमा और कम ताकत वाला ड्रोन माना जाता है. लेकिन अपने टारगेट पर बेहद सटीक हमला करता है. तेल अवीव पर हमले के बाद इजरायल ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम के फेल होने की भी जांच की है. 

Yemen Port Attack, Israel Air Strike, Houthis

इजरायल से जुड़े जहाजों पर कर रहे थे हमले

हूती विद्रोही लगातार लाल सागर और अदन की खाड़ी में व्यापारिक जहाजों को लगातार अपनी मिसाइलों और ड्रोन्स से निशाना बना रहे हैं. खासतौर से उन जहाजों को जिनका संबंध किसी भी तरह से इजरायल से हो. इन हमलों की वजह से जहाजों को लंबा रास्ता अख्तियार करना पड़ा रहा है. जिससे यातायात की लागत बढ़ रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement