ईरान के पास सैनिक ज्यादा हैं. वहीं, इजरायल तकनीक में कई गुना आगे. ईरान के पास मिसाइलें ज्यादा हैं, तो इजरायल के पास दुनिया बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम. ग्लोबल फायर पावर के मुताबिक दुनिया में मिलिट्री रैंकिंग की बात करें तो ईरान 14वें और इजरायल 17वें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें: टैंक लेकर लेबनान में 48 km अंदर घुसी इजरायली सेना, हिज्बुल्लाह लड़ाके इलाका छोड़ भागे, 10 लाख लोग बेघर
ईरान से कम हैं इजरायल के पास टैंक और आर्टिलरी
ईरान के पास कुल 1996 टैंक हैं, जिनमें से 1397 इस समय जंग के लिए तैयार हैं. इजरायल के पास 1370 टैंक हैं, जिनमें से 1096 टैंक जंग के लिए तैयार. ईरान के पास 65,765 सैन्य वाहन हैं, जिनमें से 46 हजार से ज्यादा एक्टिव हैं. इजरायल के पास 43,407 सैन्य वाहन हैं, जिनमें से 34,736 एक्टिव मोड में हैं.
अगर सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी की बात करें तो ईरान के पास 580 हैं, इसमें से 406 एक्टिव सर्विस में हैं. बाकी स्टॉक में. वहीं, इजरायल के पास 650 सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी है, जिनमें से 540 जंग के लिए तैयार. अगर खींचने वाली आर्टिलरी की बात करें तो ईरान के पास 2050 हैं, इजरायल के पास सिर्फ 300. ईरान के पास 775 मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम (MLRS) है, जबकि इजरायल के पास सिर्फ 150.
यह भी पढ़ें: 8 गुना बड़ी सेना लेबनान में घुसी... इजरायल से आमने-सामने की जंग में बेबस हिज्बुल्लाह
ईरान के पास एक्टिव सैनिक, इजरायल के पास रिजर्व फोर्स
ईरान के पास 11.80 लाख सैनिक हैं. वहीं इजरायल के पास 6.70 लाख. ईरान के पास एक्टिव सैनिक 6.10 लाख हैं. इजरायल के पास 1.70 लाख. ईरान के पास रिजर्व सैन्य बल 3.50 लाख और इजरायल के पास 4.65 लाख. ईरान के पास 2.20 लाख जवानों की पैरा-मिलिट्री है, जबकि इजरायल के पास मात्र 35 हजार सैनिक.
इजरायल के पास सैनिकों की संख्या ईरान से ज्यादा
ईरान के पास 42 हजार वायुसैनिक हैं. इजरायल के पास 89 हजार. अगर थल सैनिकों की बात करें तो ईरान के पास 3.50 लाख तो इजरायल के पास 5.26 लाख. ईरान के पास कुल 18,500 नौसैनिक हैं, जबकि इजरायल के पास 19,500.
यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह के अड्डे तबाह, सुरंगों में घुसकर हमले.... ब्लू लाइन पार कर लेबनान में घुसी इजरायली सेना क्या-क्या कर रही
इजरायल की वायुसेना दमदार, ईरान में दम नहीं
ईरान की वायुसेना के पास 551 एयरक्राफ्ट रिजर्व हैं. 358 एक्टिव हैं. इजरायल के पास 612 रिजर्व और 490 एक्टिव हैं. ईरान के पास 186 फाइटर जेट्स हैं. इनमें से 121 हर समय हमले के लिए तैयार रहते हैं. इजरायल के पास 241 फाइटर जेट्स हैं, जिनमें से 193 हमले के लिए हमेशा रेडी.
ईरान के पास 86 ट्रांसपोर्ट विमान हैं, जिनमें से 56 एक्टिव हैं. इजरायल के पास 12 हैं, जिनमें से 10 एक्टिव हैं. दो स्टॉक में है. ईरान के पास 102 ट्रेनर्स हैं, इजरायल के पास 155 ट्रेनर्स एयरक्राफ्ट हैं. ईरान के पास 129 हेलिकॉप्टर्स हैं, जिनमें से 84 रेडी मोड में हैं. इजरायल के पास 146 हेलिकॉप्टर्स हैं, जिनमें से 117 एक्टिव मोड में हैं. ईरान के पास 13 अटैक हेलिकॉप्टर हैं. इजरायल के पास 48.
यह भी पढ़ें: बेरूत में नसरल्लाह का ठिकाना बना खंडहर... कैसी थी वो जगह जहां छिपा बैठा था हिज्बुल्लाह चीफ
इजरायल और ईरान की नौसेना कितनी ताकतवर...
ईरान के पास कुल 101 नौसैनिक एसेट्स हैं. इजरायल के पास 67. दोनों देशों के पास कोई भी एयरक्राफ्ट कैरियर या हेलिकॉप्टर कैरियर नहीं हैं. न ही डेस्ट्रॉयर्स हैं. ईरान के पास सात फ्रिगेट है. इजरायल के पास नहीं है. ईरान के पास तीन कॉर्वेट्स हैं, इजरायल के पास 7 कॉर्वेट्स हैं. ईरान के पास 19 सबमरीन है, इजरायल के पास 5 हैं. ईरान के पास 21 पेट्रोल वेसल है, इजरायल के पास 45 पेट्रोल वेसल हैं.