scorecardresearch
 

ये है Iran की वो मिसाइल जिसे Israel का आयरन डोम सुरक्षा कवच भी नहीं रोक पाया... Video

इजरायल के आयरन डोम ने ईरान की 331 मिसाइलों और ड्रोन हमलों में से 99% को मार गिराया. सिर्फ एक मिसाइल ऐसी थी, जिसने इजरायल के सुरक्षा कवच में छेद कर दिया. नेवातिम एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचाया. अब इजरायल अपने आयरन डोम को और मजबूत करने में लगा है.

Advertisement
X
ये है ईरान की खैबर शेकन बैलिस्टिक मिसाइल, जिसने इजरायल के नेवातिम एयरबेस पर तबाही मचाई है. (फोटोः गेटी)
ये है ईरान की खैबर शेकन बैलिस्टिक मिसाइल, जिसने इजरायल के नेवातिम एयरबेस पर तबाही मचाई है. (फोटोः गेटी)

ईरान ने इजरायल के ऊपर 120 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इजरायल के आयरन डोम (Iron Dome) ने ज्यादातर मार गिराईं, लेकिन सात मिसाइलों ने इजरायल के नेवातिम एयरबेस के आसपास तबाही मचाई. ये ईरान की वो मिसाइल है, जिसने इजरायल के रक्षा कवच को तोड़ दिया. 

Advertisement

नेवातिम एयरबेस पर इजरायल के F-35S फाइटर जेट्स की तैनाती है. ये वही फाइटर जेट्स हैं, जिनके जरिए इजरायल ने गाजा पर पिछले साल बमबारी की थी. आयरन डोम से बचने वाली इन्हीं सात मिसाइलों ने इजरायल के सुरक्षा कवच पर थोड़ी चिंता पैदा कर दी है. इजरायल अब इसे और सुधारने की तैयारी कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: Indian Air Defence Systems: भारत पर इजरायल जैसा हमला हुआ तो क्या काम कर पाएंगे हमारे 'रक्षा कवच'

कौन सी है वो मिसाइल, जिसने आयरन डोम को छेद दिया... 

इस मिसाइल का नाम है खैबर शेकन (Kheibar Shekan). यह एक मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल हैं. इसका संचालन इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स एयरोस्पेस फोर्स करता है. यह अपने सीरीज में तीसरी पीढ़ी की मिसाइल है. यह सॉलिड फ्यूल से उड़ने वाली और किसी भी मिसाइल शील्ड को छेद सकने वाली मिसाइल है. 

Advertisement

अंतरिक्ष से तक जाकर लौटने की क्षमता है इस मिसाइल में

इसकी रेंज 1450 किलोमीटर है. 11.4 मीटर लंबी इस मिसाइल का व्यास 76 सेंटीमीटर है. इसका वजन 500 किलोग्राम होता है. यह अधिकतम 135 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है. यानी अंतरिक्ष के मुहाने तक. जब यह उड़ान भरती है, तब इसकी स्पीड 4932 km/hr के आसपास होती है. 

यह भी पढ़ें: इजरायली एयरफोर्स की वो ताकत जो एक दिन में ईरान को घुटनों पर ला सकती है

Iran, Israel, Kheibar Shekan Missile, Iron Dome

टारगेट पर 6174 km/hr की स्पीड से करती है हमला

लेकिन जब यह मिसाइल वायुमंडल से लौटते समय टारगेट की तरफ बढ़ती है, तब इसकी गति 6174 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है. इसमें किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम को धोखा देने के लिए खास तरह की मैन्यूवरिबिलिटी तकनीक लगी है. यानी मैन्यूवरेबल रीएंट्री व्हीकल (MaRV).  

ईरान ने इसे इस तरह से बनाया है कि इसे कई तरह के लॉन्चर से दागा जा सकता है. आमतौर पर इसे 10 पहियों वाले कॉमर्शियल चेसिस ट्रक से लॉन्च किया जाता है. 2004 में इसके पहले वर्जन का इस्तेमाल उत्तर-पश्चिम सीरिया के करमन बॉम्बिंग के बाद किया गया ता. इसके बाद इसका इस्तेमाल ईरान ने अभी इजरायल पर हमले के लिए किया. जिसकी वजह से नेवातिम एयरबेस पर नुकसान हुआ. 

Live TV

Advertisement
Advertisement