scorecardresearch
 

ईरानी न्यूक्लियर साइट्स को तबाह कर सकता है इजरायल, जंग के हालात के बीच डराने वाली रिपोर्ट

लंदन के एक मीडिया संस्थान ने दावा किया है कि इजरायल अब ईरान के संवेदनशील साइट्स पर हमला कर सकता है. इसमें परमाणु प्रोग्राम भी शामिल है. यानी इजरायल न्यूक्लियर साइट्स पर हमला करने की तैयारी कर रहा है. अपने फाइटर पायलट्स को इसकी ट्रेनिंग दे रहा है.

Advertisement
X
खबरें आ रही हैं कि इजरायल अपने फाइटर पायलट्स को ईरान पर हमला करने के लिए ट्रेनिंग दे रहा है. (सभी फोटोः एएफपी)
खबरें आ रही हैं कि इजरायल अपने फाइटर पायलट्स को ईरान पर हमला करने के लिए ट्रेनिंग दे रहा है. (सभी फोटोः एएफपी)

लंदन के एक अरबी मीडिया हाउस ने खबर दी है कि दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हुए इजरायली हमले के बाद और तगड़ा अटैक होने वाला है. अब इजरायल कुछ दिनों में ईरान के परमाणु प्रोग्राम को निशाना बना सकता है. पिछले हफ्ते इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के दो जरनल और कुछ अन्य सैन्य अफसर दमिश्क के दूतावास पर हुए इजरायली हमले में मारे गए थे. 

Advertisement

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खमैनी ने कहा कि इजरायल को हम करारा जवाब देंगे. अरबी भाषा में छपने वाला डिजिटल मीडिया संस्थान Elaph News ने खबर दी है कि अब इजरायल अपने फाइटर पायलट्स को ईरान के संवेदनशील साइट पर हमला करने की ट्रेनिंग दे रहा है. जिसमें तेहरान का परमाणु प्रोग्राम भी शामिल हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: क्या रूस कर रहा है NATO से भिड़ने की तैयारी... कहा- जर्मनी-अमेरिका के टैंक 'टिन के डिब्बे' हैं

Israel, Iran, Nuclear Sites, Air Attack

Elaph News की रिपोर्ट को लंदन के द सन ने उठाया. जिसमें उसने ईरान के संभावित टारगेट्स की लिस्ट जारी की. कहा कि इजरायल इन पर हमला कर सकता है. जैसे- अरक हैवी वाटर रिएक्टर, बुशहर न्यूक्लियर पावर स्टेशन, गाचिन यूरेनियम खदान और नातांज यूरेनियम एनरिचमेंट फैसिलिटी. 

अमेरिका करेगा इजरायल की पूरी मदद

Advertisement

अखबार ने लिखा है कि अगर इजरायल ने इन टारगेट्स पर हमला किया तो इससे मध्य-पूर्व में बेवजह की संघर्ष की स्थिति पैदा हो जाएगी. एक सूत्र ने Elaph को बताया कि इस दौरान अमेरिका इजरायल को पूरी तरह से सपोर्ट करेगा. हथियार देगा. यंत्र देगा. ताकि इजरायल अपने मिशन को सही तरीके से पूरा कर सके. 

यह भी पढ़ें: Igla-S MANPADS: China के अटैक हेलिकॉप्टरों और जेट्स की मौत है ये भारतीय मिसाइल, रूस से डील करके भारत में बनाई गई

Israel, Iran, Nuclear Sites, Air Attack

बाइडेन ने दिलाया इजरायल को भरोसा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल को भरोसा दिलाया है कि वह उनके साथ लगातार खड़े हैं, चाहे जैसी भी स्थिति क्यों ने हो. इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने सारी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. जीपीएस सिग्नल को ट्रैक करना शुरू कर दिया है. ताकि ईरानी अटैक को रोक सकें. 

हिजबुल्लाह ने भी दी इजरायल को धमकी

कुछ अमेरिकी मीडिया संस्थानों ने रिपोर्ट दी है कि तेहरान, इजरायल के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर सकता है. या फिर कामीकेज ड्रोन से हमला कर सकता है. हिजबुल्लाह के लीडर हसन नसरल्लाह ने कहा कि इजरायल के दमिश्क दूतावास पर किए गए हमले का सटीक और मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. यह तय है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement