scorecardresearch
 

इजरायल ने बनाया 'All-in-One' हथियार, ताकि आसमान से आने वाला कोई खतरा उसे छू न सके

Israel ने दुनिया का सबसे खतरनाक एयर डिफेंस सिस्टम बना लिया है. इसे All-in-One हथियार कहा जा रहा है. यह आसमान से आने वाले किसी भी खतरे को चुटकियों में मार गिरा सकता है. यानी इससे ड्रोन, अटैक हेलिकॉप्टर, एयरक्राफ्ट, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल यहां तक कि प्रेसिशन गाइडेड हथियार कुछ भी नहीं बच सकते.

Advertisement
X
ये है Israel के All-in-one Air Defence System में इस्तेमाल होने वाली स्पाइडर मिसाइल. (सभी फोटोः राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम)
ये है Israel के All-in-one Air Defence System में इस्तेमाल होने वाली स्पाइडर मिसाइल. (सभी फोटोः राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम)

Israel ने हाल ही में घोषणा की है कि उन्होंने नए एयर डिफेंस सिस्टम का सफल ट्रायल कर लिया है. इसमें सतह से हवा में मार करने वाली Spyder मिसाइल सिस्टम भी शामिल हैं. यह नया एयर डिफेस सिस्टम राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम ने बनाया है. नया एयर डिफेस सिस्टम एक बार में ड्रोन, अटैक हेलिकॉप्टर, एयरक्राफ्ट, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल यहां तक कि प्रेसिशन गाइडेड हथियारों को भी गिरा सकता है. 

Advertisement

इजरायली सेना ने दावा किया है कि ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम न अब तक बना है. न ही किसी ने बनाया है. लेकिन एक वीडियो जरूर जारी किया है. जिसमें इस नए हथियार का ट्रायल होते दिखाया जा रहा है. इसमें दिखाया गया है कि एक लाल रंग का प्लेन है, जिसे ट्रैक करके मिसाइल उसपर हमला कर देता है. 

यह नया एयर डिफेंस सिस्टम आठ पहियों वाले ट्रक पर आसानी से लोड हो जाता है. जिसमें मिसाइल लॉन्चर, राडार, कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम होता है. इसके अलावा सर्विलांस और टारगेट एक्वीजिशन की तकनीक भी लगी होती है. इजरायली सेना ने यह ट्रायल किसी अनजान जगह पर किया है. जिसके बारे में उन्होंने खुलासा नहीं किया है. 

हल्का, घातक और सटीक हत्यारा है ये मिसाइल सिस्टम

स्पाइडर मिसाइल सिस्टम अन्य एयर डिफेंस सिस्टम की तुलना में हल्का, घातक और सटीक है. स्पाइडर के दो वैरिएंट्स हैं. एक स्पाइडर-एसआर (SR) यानी स्पाइडर शॉर्ट रेंज. दूसरा स्पाइडर-एमआर यानी मीडियम रेंज (MR). ये दोनों हर मौसम में काम करते हैं. स्पाइडर में दो वजन की मिसाइलें होती हैं. 

Advertisement

Israel All-in-one Air Defence System

दो तरह की स्पाइडर मिसाइलें, वजन और रेंज का अंतर

स्पाइडर पाइथन-5 का वजन 105 kg है. जबकि डर्बी का 118 kg है. पाइथन 10.2 फीट लंबी है. वहीं, डर्बी की 11.11 फीट है. दोनों का व्यास 6.3 इंच है. पाइथन 11 kg का और डर्बी 23 kg का वॉरहेड ले जा सकता है. दोनों ही मिसाइलों में विंग्स होते हैं. जिनका स्पैन 2.1 फीट होता है. पाइथन की रेंज 20 km है जबकि डर्बी की 50 km. पाइथन 30 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. वहीं, डर्बी 52 हजार फीट की ऊंचाई तक.   

टारगेट एक बार लॉक तो मौत देती है ये मिसाइल

इसकी गति सबसे खतरनाक है. यह मैक 4 यानी ध्वनि की गति से चार गुना ज्यादा रफ्तार से उड़ती है. ये मिसाइलें 4900 km/hr की स्पीड से टारगेट की ओर बढ़ती हैं. दोनों ही मिसाइलें टारगेट को लॉक करने के बाद दाग दीजिए. उसके बाद भूल जाइए. ये तब तक नहीं पीछा छोड़तीं, जब तक उसका खात्मा न कर दें. यानी दागो और भूल जाओ. 

Israel All-in-one Air Defence System

पाइथन मिसाइल तो पीछे की तरफ घूमकर भी हमला करती है

पाइथन मिसाइल तो पीछे की तरफ घूमकर भी हमला कर सकती है. इसमें एड्वांस्ड इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल इंफ्रारेड होमिंग सीकर लगा है. जो टारगेट के एरिया को स्कैन करके हमला करता है. वहीं, डर्बी में एक्टिव राडार होमिंग तकनीक लगी है. जो दागो और भूल जाओ टेक्नीक पर काम करती है. 

Advertisement

दोनों ही मिसाइलें लॉक-ऑन-आफ्टर लॉन्च (LOAL) पर काम करती हैं. यानी एक बार टारगेट फिक्स हो गया, तो फिर उसका अंत तय है. पाइथन से 40 km के आसपास की हवाई सुरक्षा मिलती है. जबकि, स्पाइडर एमआर और एलआर (Long Range) से 80 km तक. ये दोनों ही मिसाइलें 360 डिग्री में घूमकर फायरिंग कर सकती हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement