scorecardresearch
 

ईरान के पास मिसाइलें तो इजरायल का एयर डिफेंस शानदार... जानिए किसमें है कितना दम?

इजरायल और अमेरिका की खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि 12 अगस्त 2024 की रात ईरान इजरायल पर हमला करेगा. हमला कई तरफ से हो सकता है. लेकिन क्या ईरान की मिसाइलों या ड्रोन्स में इतना ताकतवर है कि वह इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम को तोड़कर घातक हमला कर सके. आइए जानते हैं दोनों की मिलिट्री ताकत.

Advertisement
X
ईरान के पास मिसाइल और ड्रोन्स की ताकत ज्यादा है, तो इजरायल की एयरफोर्स और एयर डिफेंस सिस्टम शानदार हैं.
ईरान के पास मिसाइल और ड्रोन्स की ताकत ज्यादा है, तो इजरायल की एयरफोर्स और एयर डिफेंस सिस्टम शानदार हैं.

ईरान के पास सैनिक ज्यादा हैं. वहीं, इजरायल तकनीक में कई गुना आगे. ईरान के पास मिसाइलें ज्यादा हैं, तो इजरायल के पास दुनिया बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम. ग्लोबल फायर पावर के मुताबिक दुनिया में मिलिट्री रैंकिंग की बात करें तो ईरान 14वें और इजरायल 17वें नंबर पर है.   

Advertisement

ईरान के पास एक्टिव सैनिक अधिक, इजरायल के पास रिजर्व सैन्य बल

ईरान के पास 11.80 लाख सैनिक हैं. वहीं इजरायल के पास 6.70 लाख. ईरान के पास एक्टिव सैनिक 6.10 लाख हैं. इजरायल के पास 1.70 लाख. ईरान के पास रिजर्व सैन्य बल 3.50 लाख और इजरायल के पास  4.65 लाख. ईरान के पास 2.20 लाख जवानों की पैरा-मिलिट्री है, जबकि इजरायल के पास मात्र 35 हजार सैनिक. 

यह भी पढ़ें: फ्लाइट कैंसल, जंगी बेड़ा रवाना... मिडिल ईस्ट में जंग की आहट, क्या आज कयामत की रात होगी?

Iran-Israel War, Military Comparison
इजरायल का आयरन डोम किसी भी तरह के हवाई हमले को 90 फीसदी तक रोक देता है. (फोटोः एपी)

इजरायल के पास वायु, थल और नौसैनिक ईरान से ज्यादा

ईरान के पास 42 हजार वायुसैनिक हैं. इजरायल के पास 89 हजार. अगर थल सैनिकों की बात करें तो ईरान के पास 3.50 लाख तो इजरायल के पास 5.26 लाख. ईरान के पास कुल 18,500 नौसैनिक हैं, जबकि इजरायल के पास 19,500. 

Advertisement

इजरायल की तगड़ी वायुसेना, ईरान में उतना दम नहीं  

ईरान की वायुसेना के पास 551 एयरक्राफ्ट रिजर्व हैं. 358 एक्टिव हैं. इजरायल के पास 612 रिजर्व और 490 एक्टिव हैं. ईरान के पास 186 फाइटर जेट्स हैं. इनमें से 121 हर समय हमले के लिए तैयार रहते हैं. इजरायल के पास 241 फाइटर जेट्स हैं, जिनमें से 193 हमले के लिए हमेशा रेडी. 

यह भी पढ़ें: ईरान-इजरायल तनाव... अमेरिका ने मिडिल ईस्ट भेजा एयरक्राफ्ट कैरियर, परमाणु पनडुब्बी और जंगी जहाजों का जखीरा

Iran-Israel War, Military Comparison

ईरान के पास 86 ट्रांसपोर्ट विमान हैं, जिनमें से 56 एक्टिव हैं. इजरायल के पास 12 हैं, जिनमें से 10 एक्टिव हैं. दो स्टॉक में है. ईरान के पास 102 ट्रेनर्स हैं, इजरायल के पास 155 ट्रेनर्स एयरक्राफ्ट हैं. ईरान के पास 129 हेलिकॉप्टर्स हैं, जिनमें से 84 रेडी मोड में हैं. इजरायल के पास 146 हेलिकॉप्टर्स हैं, जिनमें से 117 एक्टिव मोड में हैं. ईरान के पास 13 अटैक हेलिकॉप्टर हैं. इजरायल के पास 48. 

ईरान से कम हैं इजरायल के पास टैंक और आर्टिलरी

ईरान के पास कुल 1996 टैंक हैं, जिनमें से 1397 इस समय जंग के लिए तैयार हैं. इजरायल के पास 1370 टैंक हैं, जिनमें से 1096 टैंक जंग के लिए तैयार. ईरान के पास 65,765 सैन्य वाहन हैं, जिनमें से 46 हजार से ज्यादा एक्टिव हैं. इजरायल के पास 43,407 सैन्य वाहन हैं, जिनमें से 34,736 एक्टिव मोड में हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Russia-PAK-Iran: रूस ने ईरान को दिया S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, PAK दे सकता है शाहीन-3 न्यूक्लियर मिसाइल

Iran-Israel War, Military Comparison

अगर सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी की बात करें तो ईरान के पास 580 हैं, इसमें से 406 एक्टिव सर्विस में हैं. बाकी स्टॉक में. वहीं, इजरायल के पास 650 सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी है, जिनमें से 540 जंग के लिए तैयार. अगर खींचने वाली आर्टिलरी की बात करें तो ईरान के पास 2050 हैं, इजरायल के पास सिर्फ 300. ईरान के पास 775 मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम (MLRS) है, जबकि इजरायल के पास सिर्फ 150. 

इजरायल और ईरान की नौसेना कितनी ताकतवर... 

Iran-Israel War, Military Comparison

ईरान के पास कुल 101 नौसैनिक एसेट्स हैं. इजरायल के पास 67. दोनों देशों के पास कोई भी एयरक्राफ्ट कैरियर या हेलिकॉप्टर कैरियर नहीं हैं. न ही डेस्ट्रॉयर्स हैं. ईरान के पास सात फ्रिगेट है. इजरायल के पास नहीं है. ईरान के पास तीन कॉर्वेट्स हैं, इजरायल के पास 7 कॉर्वेट्स हैं. ईरान के पास 19 सबमरीन है, इजरायल के पास 5 हैं. ईरान के पास 21 पेट्रोल वेसल है, इजरायल के पास 45 पेट्रोल वेसल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement