scorecardresearch
 

लेबनानी लोगों को इजरायल की चेतावनी... हिज्बुल्लाह के ठिकानों से 500 मीटर दूर रहो, वरना जाएगी जान

इजरायली डिफेंस फोर्स ने चेतावनी दी है कि बेरूत के दाहिये इलाके के लोग सुरक्षित जगहों पर चले जाएं. हिज्बुल्लाह की संपत्तियों और फैसिलिटी से दूर रहें. हम लगातार हिज्बुल्लाह टारगेट्स पर सटीक हमला करते रहेंगे. हिज्बुल्लाह ने जानबूझकर सिविलियन इलाकों में हथियार रखे हैं. इससे लेबनानी लोगों की जान को खतरा है. हमारी जंग हिज्बुल्लाह से है, लेबनान के लोगों से नहीं.

Advertisement
X
लेबनान के बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इज़रायली हवाई हमले के बाद उठती लपटें. (फोटो- एपी)
लेबनान के बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इज़रायली हवाई हमले के बाद उठती लपटें. (फोटो- एपी)

इजरायल की IDF (Israeli Defence Force) ने लेबनान के बेरूत में रह रहे लोगों को वीडियो जारी करके चेतावनी जारी की है कि वो हिज्बुल्लाह की संपत्तियों से दूर रहे हैं. दाहिये इलाके को खाली कर दें. क्योंकि इजरायल हिज्बुल्लाह के सभी टारगेट्स, हथियार डिपो और लोगों पर प्रेसाइस अटैक करेगा. 

Advertisement

IDF ने कहा कि बेरूत के दाहिये इलाके के लोग सुरक्षित जगहों पर चले जाएं. हिज्बुल्लाह की संपत्तियों और फैसिलिटी से दूर रहें. हम लगातार हिज्बुल्लाह टारगेट्स पर सटीक हमला करेंगे. हिज्बुल्लाह ने जानबूझकर आम लोगों के घरों के बीच हथियार डिपो बनाए हैं. हम उन्हें खत्म करेंगे, तो इससे लेबनानी लोगों की जान को खतरा है. हमारी जंग हिज्बुल्लाह से है, लेबनान के लोगों से नहीं. 

यह भी पढ़ें: इजरायली एयरस्ट्राइक से हिज्बुल्लाह को एक और झटका, ड्रोन यूनिट का चीफ मुहम्मद सरूर मारा गया

Israel, Lebanon, Air Strike, Warning

इजरायली डिफेंस फोर्स के एक अधिकारी ने वीडियो में कहा कि ऐसी संपत्तियों से कम से कम 500 मीटर दूर चले जाएं. बेरूत के दक्षिणी इलाके में रहने वाले लोगों को लिए स्पष्ट चेतावनी है कि Burj Al-Barajneh इलाके के लोग अल-अमीर स्कूल के सामने की इमारत से दूर चल जाए. 

Advertisement

इमारतों के नाम के साथ दी गई चेतावनी

IDF ने चेतावनी दी है कि इसके अलावा Burj Al-Barajneh इलाके रॉनी कैफे और उसके बगल की इमारतों के लोग कहीं दूर चले जाएं. बेरूत के हदत इलाके में अल-बयान स्कूल और उसके पास की इमारतों के लोग दूर चले जाएं. क्योंकि इन जगहों पर इजरायल किसी भी वक्त हमला कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: सैकड़ों टैंक, रणनीति बनाते इजरायली सैनिक... लेबनान पर 'ग्राउंड अटैक' की तैयारी तेज, सामने आई बॉर्डर की तस्वीरें

Israel, Lebanon, Air Strike, Warning

सीमा के पास सैकड़ों टैंक किए तैनात

इस बीच इजरायल ने सैकड़ों टैंक और आर्मर्ड व्हीकल्स को लेबनानी सीमा के पास तैनात कर दिया है. डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि इजरायल बहुत जल्द किसी भी समय लेबनान पर हमला कर सकता है. यानी जमीनी जंग की शुरूआत हो सकती है. इजरायल के उत्तर में लेबनान का दक्षिणी हिस्सा मौजूद है. 

रक्षामंत्री गैलेंट ने भी ग्राउंड अटैक की बात कही

हिज्बुल्लाह के लड़ाके सबसे ज्यादा हमले अपने इसी गढ़ से करते हैं. लेबनान में हाल ही में इजरायल ने कोवर्ट ऑपरेशन करके दुनिया को हैरान कर दिया था. ये कोवर्ट ऑपरेशन पेजर और वॉकी-टॉकी के धमाके थे. इजरायली रक्षामंत्री योआव गैलेंट ने भी इस बात का खुलासा कर दिया है कि उनका देश संभावित ग्राउंड अटैक के लिए तैयार है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह हमास नहीं है... ग्राउंड अटैक को लेकर इजरायल को क्यों चेता रहे हैं इंटरनेशनल सिक्योरिटी एक्सपर्ट

Israel, Lebanon, Air Strike, Warning

सेना के सीनियर अधिकारियों से मिले 

इसका मतलब ये है कि इजरायल किसी भी समय जमीनी जंग की शुरूआत कर सकता है. गाजा पट्टी में जिस तरह घुसकर हमास को खत्म किया. ठीक उसी तरह लेबनान में घुसकर हिज्बुल्लाह का खात्मा कर सकता है. हाल ही में रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हालेवी से कहा है कि हिज्बुल्लाह के खिलाफ हमले करते रहो. 

Live TV

Advertisement
Advertisement