scorecardresearch
 

हिज्बुल्लाह की हथियार सप्लाई काटने पर इजरायल की नजर, सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर किया मिसाइल अटैक

लेबनान-सीरिया बॉर्डर पर एक जगह है मसना क्रॉसिंग. जिसका इस्तेमाल हिज्बुल्लाह हथियारों की स्मगलिंग के लिए कर रहा था. इसी रास्ते से हजारों लोग हर दिन विस्थापित भी हो रहे हैं. लेकिन अब इजरायल ने मसना क्रॉसिंग को अपने टारगेट पर लिया है. इजरायल ने इस क्रॉसिंग पर मिसाइलें गिराई हैं. जानते हैं इस सीमा के बारे में...

Advertisement
X
लेबनान में सीरिया के साथ मसना सीमा क्रॉसिंग पर इजरायली हमले के बाद बॉर्डर पार करते लोग.  (फोटोः रॉयटर्स)
लेबनान में सीरिया के साथ मसना सीमा क्रॉसिंग पर इजरायली हमले के बाद बॉर्डर पार करते लोग. (फोटोः रॉयटर्स)

लेबनान और सीरिया बॉर्डर पर 8 किलोमीटर लंबा एक हिस्सा है, जिसे मसना क्रॉसिंग कहते हैं. यहां अच्छी-खासी सड़क है. कस्टम चेकप्वाइंट्स हैं. लेकिन हिज्बुल्लाह इस क्रॉसिंग का इस्तेमाल हथियार मंगाने के लिए कर रहा था. ट्रकों में लोड होकर हथियार आते थे. इसलिए इजरायल ने इस क्रॉसिंग पर मिसाइलों से हमला किया. 

Advertisement

सड़क को कई जगह से बर्बाद कर दिया गया. लेबनान का मसना और दूसरी तरफ सीरिया का जिदात याबूस इलाका है. अब इजरायली एयरस्ट्राइक की वजह से मसना क्रॉसिंग की सड़क कई जगह पर छलनी हो चुकी है. अब इस पर किसी भी तरह की गाड़ी चलाना संभव नहीं है. लेकिन इस क्रॉसिंग से हजारों लोग हर दिन विस्थापित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 7 October: पेजर की बैटरी ब्लास्ट से दो हजार किलो के बम तक... वो हथियार जो Israel war में हो रहे इस्तेमाल

Masnaa Border, Israel, Lebanon, Syria

ये लोग लेबनान से भाग-भाग कर सीरिया जा रहे हैं. वो भी पैदल. इजरायल ने जबसे हिज्बुल्लाह पर हमला बोला है, तब से लेबनान से करीब 3.10 लाख लोग सीरिया जा चुके हैं. वो भी सिर्फ पिछले 10 दिनों में. इजरायली हमले में लेबनान की तरफ वाली इस सड़क का 700 मीटर का इलाका पूरी तरह से गड्ढों में बदल गया है. 

Advertisement

राहत सामग्री पहुंचने में हो रही दिक्कत

राहत एवं बचाव में लगे लोगों का कहना है कि इजरायल के इस हमले की वजह से लोगों के आने-जाने में दिक्कत तो हो रही है. साथ ही राहत सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही है. यूएन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के डायरेक्टर मैथ्यू होलिंगवर्थ ने कहा कि लेबनान में जरूरी राहत सामग्री पहुंचाने का यह सबसे सस्ता रास्ता था. लेकिन अब ये बंद हो चुका है. 

यह भी पढ़ें: Iran की इस मिसाइल के आगे फेल हो जाता है इजरायल का Iron Dome

Masnaa Border, Israel, Lebanon, Syria

हिज्बुल्लाह इस रास्ते से मंगाता था हथियार

इजरायल का दावा है कि हिज्बुल्लाह इस रास्ते में हथियार मंगाता था. यहां लेबनान और सीरिया के बीच 3.5 किलोमीटर लंबी सुरंग भी है. इजरायल ने इसे भी टारगेट किया. यहां छोटे बंकर बस्टर बम गिराए गए. हिज्बुल्लाह को हथियारों की डिलिवरी रोकने के लिए ये सीमा उड़ाना जरूरी है. हिज्बुल्लाह आतंकी सिविलियन गाड़ियों और राहत सामग्री के बीच हथियारों की स्मगलिंग करते थे. 

लेबनान का दावा- 37 लोगों की मौत

लेबनान के पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि इजरायल के गुरुवार को किए गए हमले में 37 लोग मारे गए. इसके अलावा हवाई हमलों में 151 लोग जख्मी हुए. अक्टूबर 2023 से अब तक लेबनान में इजरायली हमले में 2000 लोग मारे गए हैं. इजरायल ने भी धमकी दी है कि नाबातीह शहर के दो दर्जन गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement