रूस ने अपनी नई मशीन गन को दुनिया के सामने पेश कर दिया है. पहली बार इसका प्रदर्शन पांचवें इंटरनेशनल डिफेंस इंडस्ट्री एग्जीबिशन ADEX-2024 में किया गया. इसका नाम है RPL-20. इसमें बेल्ट से गोलियां फीड की जाती हैं. यह एक हल्की मशीन गन है. यानी LMG- Light Machine Gun.
गोलियों की बेल्ट एक बॉक्स में पैक होती है. इस मशीन गन की खासियत ये है कि बेल्ट फीड नीचे से हैं. यानी ऊपर की तरफ पिकैटिनी रेल पर अलग-अलग प्रकार के माउंट लगा सकते हैं. यानी दूरबीन. टेलिस्कोप, इंफ्रारेड या थर्मल माउंट जैसे साइटिंग डिवासेस. इस मशीन गन को बिना इन डिवाइसेस को हटाए खोला जा सकता है.
यह भी पढ़ें: हमास के बाद अब हिजबुल्लाह का हिसाब... क्या लेबनान को बचाने के लिए इजरायल से सीधा पंगा लेगा ईरान?
इस मशीन गन का पहला प्रोटोटाइप अगस्त 2020 में आया था. इस मशीन गन का वजन 5.2 से 5.5 किलोग्राम है. लंबाई 42.7 से 45.1 इंच है. इसकी बैरल यानी नली की लंबाई 23.2 इंच है, यानी काफी लंबी दूरी तक इससे टारगेट को मारा जा सकता है. इसमें 5.45×39mm गोलियां लगती हैं. यह एक मिनट में 600 गोलियां दाग सकती है.
इस मशीन गन के सभी प्राइमरी टेस्ट पूरे हो चुके हैं. बचे हुए टेस्ट इस साल के अंत तक खत्म कर लिए जाएंगे. इसके बाद संभावना है कि रूस की सेना इसका इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में करे. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.