scorecardresearch
 

कलाशनिकोव ने दिखाई नई लाइट मशीन गन RPL-20, एक मिनट में दागती है 600 गोलियां

दुनिया में AK सीरीज की असॉल्ट राइफल बनाने के लिए फेमस कंपनी कलाशनिकोव ने अपनी नई मशीन गन पेश कर दी है. इसका नाम है RPL-20. इसमें बेल्ट से गोलियां फीड की जाती हैं. यह एक हल्की मशीन गन है. यूक्रेन से जंग के समय में ऐसे हथियार का सामने आना ये बताता है कि रूस इसका इस्तेमाल जल्द ही करेगा.

Advertisement
X
ये है कलाशनिकोव की नई आरपीएल-20 लाइट मशीन गन.
ये है कलाशनिकोव की नई आरपीएल-20 लाइट मशीन गन.

रूस ने अपनी नई मशीन गन को दुनिया के सामने पेश कर दिया है. पहली बार इसका प्रदर्शन पांचवें इंटरनेशनल डिफेंस इंडस्ट्री एग्जीबिशन ADEX-2024 में किया गया. इसका नाम है RPL-20. इसमें बेल्ट से गोलियां फीड की जाती हैं. यह एक हल्की मशीन गन है. यानी LMG- Light Machine Gun.
 
गोलियों की बेल्ट एक बॉक्स में पैक होती है. इस मशीन गन की खासियत ये है कि बेल्ट फीड नीचे से हैं. यानी ऊपर की तरफ पिकैटिनी रेल पर अलग-अलग प्रकार के माउंट लगा सकते हैं. यानी दूरबीन. टेलिस्कोप, इंफ्रारेड या थर्मल माउंट जैसे साइटिंग डिवासेस. इस मशीन गन को बिना इन डिवाइसेस को हटाए खोला जा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हमास के बाद अब हिजबुल्लाह का हिसाब... क्या लेबनान को बचाने के लिए इजरायल से सीधा पंगा लेगा ईरान?

Kalashnikov, RPL-20 Machine Gun

इस मशीन गन का पहला प्रोटोटाइप अगस्त 2020 में आया था. इस मशीन गन का वजन 5.2 से 5.5 किलोग्राम है. लंबाई 42.7 से 45.1 इंच है. इसकी बैरल यानी नली की लंबाई 23.2 इंच है, यानी काफी लंबी दूरी तक इससे टारगेट को मारा जा सकता है. इसमें 5.45×39mm गोलियां लगती हैं. यह एक मिनट में 600 गोलियां दाग सकती है. 

यह भी पढ़ें: INS Vikrant और INS Vikramaditya: समझिए पैसिफिक रीजन में इंडियन नेवी के ये दो 'महायुद्धपोत' कैसे समंदर में पावर गेम चेंज कर रहे हैं?

इस मशीन गन के सभी प्राइमरी टेस्ट पूरे हो चुके हैं. बचे हुए टेस्ट इस साल के अंत तक खत्म कर लिए जाएंगे. इसके बाद संभावना है कि रूस की सेना इसका इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में करे. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement