उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की सीमा से लगी सड़कों और रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है. देश में फुल वॉर स्टेटस घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि वह अपनी सेना 14 लाख नए सैनिकों की भर्ती कर रहा है. इसके लिए उसने अपने देश के युवाओं से सेना में शामिल होने की अपील की है.
किम जोंग उन ने हाल ही में अपने देश के सर्वोच्च सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग भी की है. इस महीने के शुरूआत में ही उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाओं को स्थाई तौर पर दक्षिण कोरिया के लिए बंद करने का आदेश दिया था. उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया है कि दक्षिण कोरियाई ड्रोन उसकी राजधानी में देखे गए हैं.
यह भी पढ़ें: South Korea की नई Hyunmoo-V मॉन्स्टर मिसाइल, 9 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम, जानिए इसकी ताकत
इसके बाद उसे उकसाने वाली घटना बताते हुए उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से जुड़ने वाली सभी सड़कों और रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया. दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को कहा है कि अगर उसने किसी भी तरह की गलती की तो उत्तर कोरिया की सरकार और शासन को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा.
14 लाख युवा हो रहे सेना में शामिल
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि 14 लाख युवाओं ने सेना में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है. इसमें कुछ ऐसे भी है जो पहले सेना में थे. वो वापस आना चाहते हैं. उत्तर कोरिया के मुताबिक दक्षिण कोरिया की तरफ से जो ड्रोन घुसपैठ हुई है, वह जंग की शुरूआत कर सकता है. यह उकसावे वाला काम था.
यह भी पढ़ें: कहां परमाणु बम तैयार कर रहा है उत्तर कोरिया... पहली बार सामने आई तस्वीर
दावा- ड्रोन से एंटी-नॉर्थ पर्चे बांटे गए
उत्तर कोरिया का आरोप है कि दक्षिण कोरिया ने अपने ड्रोन से राजधानी प्योंगयांग में एंटी-नॉर्थ पर्चे गिराए. इसके बाद ही सीमाओं पर उत्तर कोरिया ने विस्फोट किया. साथ ही दक्षिण कोरिया को भारी नुकसान झेलने की धमकी दी. सरकारी मीडिया एजेंसी केसीएनए ने कहा है कि जिन युवाओं ने सेना में भर्ती होने के लिए अप्लाई किया है, वो इस पवित्र जंग में शामिल होकर दुश्मन को खत्म करने की प्रतिज्ञा ले चुके हैं.
🇰🇵💥 North Korea blew up roads on the border with South Korea.
— MAKS 24 🇺🇦👀 (@Maks_NAFO_FELLA) October 15, 2024
🇰🇷 South Korean military opened fire on North Korean soldiers in the demilitarized zone when they tried to cross it to plant explosives on the road.
❗️Kim Jong-un has already held a meeting with the military, where… pic.twitter.com/r8o2zB2Dlk
पहले भी सेना में सैनिकों के आने के दावे
केसीएनए ने लिखा है कि दक्षिण कोरिया ने धमकी दी है कि अगर जंग हुई तो रिपब्लिक ऑफ कोरिया नक्शे से मिटा दिया जाएगा. उनके वजूद को पूरी तरह से मिटा दिया जाएगा. पिछली साल उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने दावा किया था उसकी आबादी में से 8 लाख युवा मिलिट्री में आना चाहते हैं. ताकि अमेरिका से जंग लड़ सकें.
North Korea prepares for war? They blow up the roads and rails that used to connect the North and the South. Kim Jong Un has ordered artillery units to move near the border with ‘readiness to engage’. If the US starts a war with Iran WW3 is guaranteed. pic.twitter.com/lOfnFC4Z4Q
— Kim Dotcom (@KimDotcom) October 15, 2024
12.8 लाख एक्टिव सैनिक उत्तर कोरिया के पास
उत्तर कोरिया के पास 12.8 लाख एक्टिव सैनिक हैं, जबकि 6 लाख रिजर्व में. इसके अलावा 57 लाख वर्कर और किसान गार्ड भी हैं. एक बात तो तय दिख रही है कि किम जोंग उन किसी भी समय जरा से उकसावे से जंग की शुरूआत कर सकता है. उसे रूस और चीन का सपोर्ट है. जबकि दक्षिण कोरिया को अमेरिका और नाटो का.