scorecardresearch
 

ड्रोन पर डंडा फेंकता, मौत से पहले डरा हुआ हमास का क्रूर याह्या सिनवार... आखिरी Video आया सामने

हमास आतंकी संगठन के आका याह्या सिनवार के मरने से ठीक पहले का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह चेहरा ढंक कर सोफे पर बैठा है. धूल से सना हुआ है. जिस इमारत में है वो क्षतिग्रस्त है. उसने इजरायली ड्रोन पर डंडा फेंक कर उसे गिराने का प्रयास भी किया. लेकिन असफल रहा. इसके बाद इस इमारत पर इजरायल ने गोले बरसा दिया.

Advertisement
X
लाल घेरे में दिख रहा है याह्या सिनवार, सोफे पर बैठे सिनवार ने जख्मी होने के बावजूद इजरायली फोर्सेस पर ग्रैनेड्स फेंके.
लाल घेरे में दिख रहा है याह्या सिनवार, सोफे पर बैठे सिनवार ने जख्मी होने के बावजूद इजरायली फोर्सेस पर ग्रैनेड्स फेंके.

हमास लीडर याह्या सिनवार आखिरी दम तक इजरायली फौजियों से लड़ता रहा है. जिसका वीडियो अब सामने आ गया है. गाजा में सिनवार और उसके साथियों के साथ इजरायली सैनिकों की मुठभेड़ हुई है. जिसके बाद याह्या सिनवार एक टूटी-फूटी इमारत में जाकर छिप जाता है. वह जख्मी लग रहा है. धूल और राख से ढंका हुआ है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायल के हमले में मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार, IDF ने की पुष्टि

उसके चेहरे पर नकाब है. इमारत में याह्या है या नहीं इसकी जांच के लिए इजरायली सैनिक ड्रोन अंदर भेजते हैं. ड्रोन अंदर जाता है तो सिनवार सोफे पर बैठा हुआ दिखता है. ड्रोन को देखकर सिनवार शांत बैठा रहता है. थोड़ी देर स्थिर बैठने के बाद वह ड्रोन के नजदीक आने का इंतजार करता है. 

यहां देखिए हमास लीडर का आखिरी वीडियो

इसके बाद वह अपने बाएं हाथ से एक डंडा ड्रोन की तरफ फेंकता है. ऐसे लग रहा है कि उसका दाहिना हाथ जख्मी है. क्योंकि उसमें कोई मूवमेंट नहीं दिखता. डंडा ड्रोन की तरफ आता है लेकिन ड्रोन ऑपरेटर ड्रोन को दूसरी दिशा में ले जाकर डंडे से उसे बचा लेता है. इसके बाद ड्रोन वहां से हट जाता है. फिर इजरायली फोर्स इमारत पर टैंक से गोले दागते हैं. वह मारा जाता है. जिसकी पुष्टि बाद में होती है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायल पर 9/11 जैसे हमले की प्लानिंग कर रहा था हमास, अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में किए गए ये दावे

इजरायल एक साल से दावा कर रहा था कि सिनवार सुरंगों में बंधकों के साथ छिपा है. लेकिन जब इजरायली फोर्स से उसका सामना हुआ तब वह एक इमारत में था. जख्मी होने के बाद सिनवार भागकर दूसरी इमारत में छिप गया. उसे इजरायली सेना ने खोजना शुरू किया. एक क्षतिग्रस्त इमारत की दूसरी मंजिल पर सिनवार बैठा मिला. 

Live TV

Advertisement
Advertisement