scorecardresearch
 

'लद्दाख बॉर्डर पर भारी हथियारों की तैनाती, LAC-LoC पर अग्निवीरों का बैच...', आर्मी चीफ ने बताया फुलप्रूफ प्लान

Indian Army के प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि लद्दाख में भारी मात्रा में हथियार पहुंचाए गए हैं. LAC और LOC पर अग्निवीरों के दो बैच तैनात होने वाले हैं. आतंकियों के खिलाफ अभी बड़े और घातक ऑपरेशंस चलाए जाएंगे. ये बातें उन्होंने आजतक से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहीं...

Advertisement
X
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सीमा को लेकर बताया सेना फुलप्रूफ प्लान. (फाइल फोटोः चंद्रदीप कुमार/इंडिया टुडे)
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सीमा को लेकर बताया सेना फुलप्रूफ प्लान. (फाइल फोटोः चंद्रदीप कुमार/इंडिया टुडे)

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में बहुत सारे हथियार और सेना से संबंधित सिस्टम तैनात किए हैं. इतना ही नहीं निकट भविष्य में इंडियन आर्मी आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर घातक ऑपरेशन करने जा रही है. जम्मू और कश्मीर में 71 आतंकियों को सेना ने मार गिराया है. आगे भी नहीं छोड़ेंगे. यह खुलासे भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कही. 

Advertisement

जनरल मनोज पांडे ने कहा कि चीन के साथ लगी LAC पर स्थितियां अभी नियंत्रण में हैं. मिलिट्री और डिप्लोमैटिक लेवल पर चीन के साथ बातचीत चल रही है. हम सीमा पर अपनी ताकत लगातार बढ़ा रहे हैं. चाहे वह हथियार हों, सिस्टम हों, ढांचागत विकास हो या सैनिकों की संख्या हो. 

जनरल ने कहा कि हम पाकिस्तान और चीन सीमा पर अग्निवीरों के दो बैच तैनात करने जा रहे हैं.  सेना में अग्निवीरों को लेकर काफी उत्साह और सकारात्मक माहौल है. हमनें उन जवानों के लिए भी प्लान बनाया है जो चार साल के बाद भी सेना में रहना चाहते हैं. अग्निवीरों को लेकर सेना सही दिशा में काम कर रही हैं. 

General Manoj Pande Indian Army

उन्होंने आगे बताया कि DRDO द्वारा बनाया गया लाइट टैंक सेना को मई-जून में मिल जाएगा. ताकि वो उसका यूजर ट्रायल कर सकें. सेना के लिए ये टैंक बेहद महत्वपूर्ण हैं. इसके अलावा भी लद्दाख में हमने भारी मात्रा में हथियार और अन्य प्रकार के तकनीकी सिस्टम पहुंचाए हैं. इनमें से ज्यादातर भारत में ही बने हैं. 

Advertisement

सेना लद्दाख में जवानों के लिए ऑल टरेन व्हीकल, स्पेशल मोबिलिटी व्हीकल और ड्रोन भी देने जा रही है. जनरल पांडे ने बताया कि हमने इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 71 आतंकियों को ढेर किया है. बहुत जल्द एक बड़े पैमाने का आतंक विरोधी अभियान सेना शुरू करने जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement