scorecardresearch
 

मालाबार 2024: विशाखापट्टनम में गरज रहीं भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका की नौसेनाएं, ये है एक्सरसाइज की खासियत

मालाबार-2024 एक्सरसाइज की खासियत नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी है. जिसमें पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, एडमिरल राजेश पेंढारकर, अमेरिकी पैसिफिक फ्लीट के कमांडर एडमिरल स्टीफन कोहलर, जापान के सेल्फ डिफेंस फ्लीट के कमांडर एडमिरल कात्सुशी ओमाची और ऑस्ट्रेलियाई फ्लीट के कमांडर एडमिरल क्रिस स्मिथ शामिल हैं.

Advertisement
X
विशाखापट्ट्नम में चार देशों की नौसेनाएं अभ्यास कर रही हैं
विशाखापट्ट्नम में चार देशों की नौसेनाएं अभ्यास कर रही हैं

विशाखापट्टनम में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिक की नौसेनाएं बहुपक्षीय समुद्री अभ्यास (मल्टीलेटरल मेरिटाइम एक्सरसाइज) मालाबार 2024 के तहत चल रही पोर्ट एक्टिविटी में हिस्सा ले रही हैं. जिनका कॉर्डिनेशन ईस्टर्न नेवी कमान द्वारा किया जा रहा है. नौसेनाएं 9 अक्टूबर से इस एक्टिविट में शामिल हुई हैं. 

Advertisement

इन एक्टिविटी में प्रमुख नेतृत्व भागीदारी (key leadership involvement), सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट एक्सचेंज, क्रॉस-डेक दौरे, खेल कार्यक्रम और नौकायन शामिल हैं. जिनका उद्देश्य समुद्री सहयोग को बढ़ाना, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाना और परिचालन तालमेल को बढ़ावा देना है.

मालाबार-2024 एक्सरसाइज की खासियत नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी है. जिसमें पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, एडमिरल राजेश पेंढारकर, अमेरिकी पैसिफिक फ्लीट के कमांडर एडमिरल स्टीफन कोहलर, जापान के सेल्फ डिफेंस फ्लीट के कमांडर एडमिरल कात्सुशी ओमाची और ऑस्ट्रेलियाई फ्लीट के कमांडर एडमिरल क्रिस स्मिथ शामिल हैं, उन्होंने इंडो-पैसिफिक रीजन में आपसी सहयोग को मजबूत करने के तरीकों के साथ-साथ मालाबार एक्सरसाइज के फ्यूचर पर चर्चा की.

ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के चालक दल ने फ्रेंडली स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग लिया, जिससे टीमों के बीच सौहार्द को बढ़ावा दिया गया. समुद्र से लेकर मैदानों तक टीमवर्क और दोस्ती की भावना ने 'स्ट्रॉन्गर टुगेदर' की थीम को साकार किया. जो नौसेना संचालन से परे मालाबार 2024 की भावना का उदाहरण है. ड्राइवर ग्रुप के लिए एक शानदार डिनर का आयोजन किया गया था. जिसमें भारतीय व्यंजनों को परोसा गया था. इससे नौसेनाओं के बीच कल्चरल कनेक्शन को मजबूत करने में सहायता मिली. 

Advertisement

प्री-सेलिंग कन्वर्सेशन के दौरान 14 अक्टूबर 2024 से बंगाल की खाड़ी में होने वाले आगामी मेरिटाइम फेज में ज्यादा से ज्यादा तालमेल सुनिश्चित करने की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement