रक्षा मामलों के पत्रकार वजाहत एस. खान ने पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) में मौजूद भ्रष्टाचार की एक खबर लीक की. इसके बाद PAF ने जांच की. जांच के बाद 13 अफसरों का कोर्ट मार्शल कर दिया. इसमें वो अधिकारी भी शामिल है, जिसने बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Airstrike) के बाद भारत में पाकिस्तानी फाइटर जेट भेजे थे.
EXCLUSIVE: Pakistan Air Force Court Martial of Senior Officers after Wajahat S. Khan reporting - Does the PAF Have a Corruption Problem? https://t.co/48Nz7U9WyC
— Wajahat S. Khan (@WajSKhan) February 21, 2024
रिटायर्ड एयर मार्शल जावेद सईद ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत के खिलाफ ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट (Operation Swift Retort) चलाया. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट्स कश्मीर भेजे गए. वहां पर भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से हवाई डॉग फाइट हुई.
यह भी पढ़ें: भारत की 9 मिसाइलें तैयार थीं, इमरान के कॉल पर कॉल आ रहे थे... कहानी उस रात की जब PAK की कैद में थे अभिनंदन
पाकिस्तान ने दावा किया कि उन्होंने भारत के दो फाइटर जेट गिरा दिए. जबकि अभिनंदन ने अपने मिराज-2000 बाइसन से उनका एफ-16 फाइटर जेट मार गिराया था. जंग में वो हिट हुए. पाकिस्तान में लैंड हुए. उसके बाद पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने डर के मारे कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने की कोशिश की थी.
भारत ने उस समय सीमा पर पाकिस्तान की ओर 9 मिसाइलें तैनात कर दी थीं. डर की वजह से इमरान खान ने अभिनंदन को छोड़ा. इस पूरे प्लान की जिम्मेदारी पाकिस्तानी एयर मार्शल जावेद सईद की थी. फिलहाल जिन 13 अफसरों का कोर्ट मार्शल हुआ है, उनमें बड़े नाम हैं- एयर मार्शल अहसान रफीक और एयर मार्शल तारिक जिया.
यह भी पढ़ें: Turkey-Pakistan मिलकर बनाएंगे नई मिसाइल, क्या भारत के Astra को दे पाएंगे टक्कर?
Exclusive: The Air Force Leaks
— Wajahat S. Khan (@WajSKhan) February 22, 2024
After my 2023 report on a PAF "White Paper" disclosed corruption allegations against Chief of Air Staff Babar Sidhu, the Pakistan Air Force has conducted a court martial of several senior officers.@iamthedrifter and I have the details & the PAF's…
खबर ये भी है कि कोर्ट मार्शल का सामना करने वाले सभी 13 अफसरों में से सात सीनियर हैं. इन सभी अफसरों ने पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख जहीर बाबर सिद्धू के करप्शन का खुलासा किया था. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि कुछ रक्षा एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये सभी ईमानदार अफसर हैं. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Turkey के पहले स्टेल्थ फाइटर जेट ने भरी उड़ान, PAK को चीन दे रहा अपना विमान... भारत के AMCA का अता-पता नहीं
कुछ ऐसे अफसरों को भी पकड़ा गया है, जो ठीक वायुसेना प्रमुख के बाद आते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए अपने विरोधी जूनियर अफसरों को निपटा रहे हैं. फंसा रहे हैं. इस खुलासे के बाद अब वायुसेना प्रमुख फंस गए हैं. उन पर हथियारों की खरीद में धांधली का आरोप है.
कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने मिलकर वायुसेना प्रमुख जहीर बाबार के खिलाफ श्वेत पत्र जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि जहीर ने काफी कम समय फाइटर जेट उड़ाया है. ऐसे में उन्हें किस आधार पर वायुसेना प्रमुख बनाया गया. जब पाकिस्तानी पत्रकार वजाहत एस. खान ने इस कोर्टा मार्शल के मामले का खुलासा किया तो वायुसेना ने इन अफसरों को गिरफ्तार कर लिया. तब से लेकर पाकिस्तान की वायुसेना में बवाल मचा हुआ है.