राजस्थान के जैसलमेर स्थित पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में आज यानी शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ. बीएसएफ की फायरिंग एक्सरसाइज के दौरान एक 51 मिलिमीटर मोर्टार बम अचानक फट गया. इसकी वजह से तीन ट्रेनी जवान जख्मी हो गए. तीनों की हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल इससे ज्यादा जानकारी सेना की तरफ से नहीं आई है.
इससे पहले 2016 और 2017 में राजस्थान के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार फटा था. तब भी कई जवान जख्मी हुए थे. 2017 में 2 बार फटा, 9 जवान जख्मी हुए. 2016 में तीन बार फटा. 2012 में भी सेना के चार जवान मोर्टार फटने की वजह से घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन के खिलाफ जंग में Elon Musk के दो साइबरट्रक, चेचन्या के लीडर कादिरोव का दावा... देखिए Video
ब्रिटिश सेना ने शुरू किया था इस्तेमाल इस मोर्टार का
51 मिलिमीटर का मोर्टार सबसे पहले ब्रिटिश सेना में 1988 में आया था. उसके बाद इसे कई देशों की सेनाओं ने लिया. यह हल्का और कहीं भी ले जाने लायक होता है. 2007 तक इसका इस्तेमाल ब्रिटेन ने किया. फिर बाहर निकाल दिया. इसके पूरे लॉन्चर का वजन 6.25 किलोग्राम होता है. बैरल की लंबाई 28 इंच होती है.
750 मीटर की रेंज, कई तरह के गोले दागने की क्षमता
इस मोर्टार से दागे गए गोले की रेंज 750 मीटर होती है. एक मिनट में अधिकतम 8 बम दागे जा सकते हैं. इसमें तीन तरह के बम दाग सकते हैं. 800 ग्राम का इल्यूमिनेशन, जो रात में रोशनी पैदा करता है. 900 ग्राम का स्मोक बम, जो दिन में दागने से चारों तरफ धुआं फैला देता है. 920 ग्राम का हाई-एक्सप्लोसिव, जिसके फटने से सैनिकों की पूरी टुकड़ी जख्मी हो सकती है.