scorecardresearch
 

लेबनान में पेजर अटैक के पीछे मोसाद और IDF, इजरायली अखबार का बड़ा दावा

Israel की डिफेंस फोर्सेस (IDF) और खुफिया एजेंसी मोसाद ने मिलकर लेबनान में पेजर ब्लास्ट किया है. ये दावा किया है वहां के एक बड़े अंग्रेजी अखबार ने. जिसने विदेशी मीडिया के सूत्रों के हवाले से पहुंची खबर की पुष्टि भी की है. आइए जानते हैं कि क्या लिखा है इस अखबार ने...

Advertisement
X
पेजर ब्लास्ट के बाद लेबनान के सैकड़ों अस्पतालों में भारी मात्रा में घायलों और उन्हें लेकर पहुंचने वालों की भाड़ी लग गई. (फोटो- रॉयटर्स)
पेजर ब्लास्ट के बाद लेबनान के सैकड़ों अस्पतालों में भारी मात्रा में घायलों और उन्हें लेकर पहुंचने वालों की भाड़ी लग गई. (फोटो- रॉयटर्स)

इजरायल के अंग्रेजी अखबार The Jerusalem Post ने लिखा है कि हिजबुल्ला लड़ाकों के पेजर में एक से दो आउंस विस्फोटक लगाए गए थे. यानी 28 से 56 ग्राम. इस बात की पुष्टि अखबार ने अपने सोर्सेस और रॉयटर्स, न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, अल-मॉनिटर, एक्सियोस और अन्य विदेशी मीडिया की खबरों के आधार पर की है. 

Advertisement

रिपोर्ट में लिखा है कि इजरायल ने लेबनान में पहुंची विदेशी कंपनियों के पेजर में एक्सप्लोसिव छिपाए. इन पेजर्स को ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो से लाइसेंस लेकर हंगरी की कंपनी BAC बना रही है. विदेशी मीडिया का कहना है कि Gold Apollo's AP924 मॉडल के पेजर्स को हिजबुल्लाह लड़ाकों तक पहुंचने से पहले ही टैंपर किया गया. 

यह भी पढ़ें: Lebanon Pager Explosions: 5G में चीन की एंट्री भारत ने ऐसे ही नहीं रोकी... लेबनान पेजर अटैक के ये हैं सिक्योरिटी सबक!

इसके अलावा तीन और मॉडल्स में भी टैंपरिंग की गई. यानी विस्फोटक लगाए गए. ये विस्फोटक बैटरी के पास लगाए गए. साथ में एक स्विच भी लगाया गया ताकि जरूरत पड़ने पर इन विस्फोटकों से लैस पेजर्स को उड़ाया जा सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lebanon Pager Blast: हैकिंग, चिप बम और मोसाद की तबाही वाली प्लानिंग... लेबनान पेजर अटैक पर उठ रहे 11 सवालों के पढ़ें जवाब

विस्फोट से पहले बीप-बीप, फिर दिखे जख्मी लोग

विस्फोट से पहले पेजर्स बजने लगे थे. जिस किसी ने पेजर्स को की काल या मैसेज को रिसीव किया, वो विस्फोट में जख्मी हुआ या मारा गया. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हिजबुल्लाह को इन पेजर्स के अंदर विस्फोटक होने की जानकारी थी या नहीं. लेकिन यह बात सामने आई है कि हिजबुल्लाह इजरायल के किसी सीनियर डिफेंस चीफ को मारना चाहते थे. 

Lebanon Pager Blast, Israel, IDF, Mossad

इजरायल को बड़े हमले की आशंका थी

इजरायल के रक्षामंत्री योआव गैलेंट ने अमेरिकी प्रतिनिधि अमोस होचस्टीन को ये बात बताई थी. साथ ही ये भी बताया था कि कैसे हिजबुल्लाह ने अक्टूबर 2023 के हमले में हमास की मदद की थी. जिसमें 60 हजार से ज्यादा इजरायली लोग प्रभावित हुए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement