scorecardresearch
 

Rewa: नशा मुक्ति केंद्र संचालक की पत्नी से छेड़छाड़ के आरोप में डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या, 5 गिरफ्तार

रीवा में महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर एक डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्यों की तलाश में जुटी है. मृतक डॉक्टर रुद्रसेन गुप्ता नशामुक्ति केंद्र में काम करते थे. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisement
X
डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या 5 आरोपी गिरफ्तार
डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या 5 आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रीवा में एक डॉक्टर की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

यह घटना शहर के सिविल लाइन पद्मधार कॉलोनी में हुई, मृतक की पहचान डॉक्टर रुद्रसेन गुप्ता के तौर पर हुई है और वो नशामुक्ति केंद्र में काम करते थे. बताया जा रहा है कि डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उन्हें बेरसमी से पीटा गया. गंभीर हालत में डॉक्टर को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

छेड़छाड़ का आरोप लगाकर डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या

डॉक्टर रुद्रसेन गुप्ता पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मारपीट की गई. उन पर नशामुक्ति केंद्र के संचालक की पत्नी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने डॉक्टर को सोमवार रात नशा मुक्ति केंद्र में बुलाया. फिर संचालक नीलेश तिवारी और शशांक तिवारी सहित अन्य लोगों ने उनको बेरहमी से पीटा. 

इस मामले पर एसपी विवेक सिंह ने बताया कि डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है. पांच को शक के आधार पर हिरासत में लिया और 2 फरार है. उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार, 2 फरार

आरोपी नशामुक्ति केंद्र के डायरेक्टर को संदेह था कि डॉक्टर उनकी पत्नी के साथ प्रेम करता है. जिसके चलते उसने अपने स्टाफ और रिश्तेदारों के साथ मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने प्रियंका तिवारी, प्रसून तिवारी और शशांक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी निलेश तिवारी और एक अन्य फरार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement