रूस और यूक्रेन की जब जंग शुरू हुई थी, तब रूस की गाड़ियों, टैंकों और बख्तरबंद वाहनों पर Z, O और V लिखे दिखते थे. अब बेलारूस की सैन्य गाड़ियों पर B लिखा हुआ दिख रहा है. चाहे वह टैंक हों या फिर आर्मर्ड व्हीकल. कुछ समय पहले बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने यूक्रेन से जंग की बात कही थी.
लुकाशेंको ने रूसी सेना की मदद के लिए दक्षिणी रूस की तरफ अपने 200 टैंक, 1700 आर्मर्ड व्हीकल्स और कुछ हजार सैनिकों को भेजा था. इस समय यह बता पाना बेहद मुश्किल है कि ये वापस आ गए हैं. या रूसी सेना के साथ मिलकर जंग लड़ रहे हैं. तैनात हैं या नहीं इसकी आधिकारिक सूचना नहीं है. क्योंकि कुछ गाड़ियों से B निशान गायब हो गए हैं. या मिटा दिए गए हैं. बेलारूस और यूक्रेन के बीच 1084 किलोमीटर लंबी सीमा है.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने कुर्स्क न्यूक्लियर पावर प्लांट पर किया हमला तो नुकसान चेर्नोबिल से ज्यादा होगा... एक्सपर्ट्स की चेतावनी
एक थ्योरी ये भी है कि बेलारूस यूक्रेन के साथ जंग की नई तैयारी कर रहा है. वह भी अपनी सीमा से. इससे जंग में दूसरा फ्रंट खुल जाएगा. यूक्रेन की मुसीबत बढ़ जाएगी. इसके होने की संभावना ज्यादा है. क्योंकि बेलारूस पुतिन समर्थक है. वह रूस का मित्र है. इसलिए दोनों देशों के बीच मिलिट्री संधि होने की उम्मीद है.
जानते हैं बेलारूस की मिलिट्री ताकत
ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2024 के मुताबिक मिलिट्री ताकत के मामले में 145 देशों की सूची में बेलारूस 64वें नंबर पर आता है. इस देश की कुल आबादी 93.83 लाख से ज्यादा है. मौजूदा मैनपावर 49.73 लाख है. सेना के लिए फिट आबादी 36.78 लाख है. हर साल मिलिट्री में शामिल होने की उम्र में 1 लाख से ज्यादा लोग पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें: रूस ने 72 साल पुराने स्ट्रैटेजिक हैवी न्यूक्लियर बॉम्बर Tu-95 से यूक्रेन पर गिराईं मिसाइलें... जानिए ताकत
बेलारूस के पास कुल 2.63 लाख से ज्यादा मिलिट्री पर्सनल हैं. जिसमें 63 हजार एक्टिव हैं यानी तैनात हैं. 1.45 लाख की रिजर्व फोर्स है. 55 हजार जवान पैरामिलिट्री में हैं. 11,300 एयरफोर्स और 18 हजार थल सेना में हैं. बेलारूस के पास नौसेना नहीं है. इसलिए वहां ऐसा कोई हथियार या सैनिक नहीं हैं.
एयरफोर्स की ताकत भी बहुत दमदार नहीं
बेलारूस के पास कुल 183 एयरक्राफ्ट्स का स्टॉक है, जिसमें से 101 हमेशा जंग के लिए तैयार रहते हैं. कुल 37 फाइटर में से 20 एक्टिव रहते हैं. 51 अटैक एयरक्राफ्ट्स हैं, जिनमें से 28 हमेशा तैनात रहते हैं. चार ट्रांसपोर्ट विमान हैं, जिसमें से दो रेडी मोड में रहते हैं. इसके अलावा 27 ट्रेनर्स हैं, जिनमें से 15 एक्टिव हैं. इसके अलावा 64 हेलिकॉप्टर्स हैं, जिनमें से 35 एक्टिव हैं. 25 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं, जिनमें से 14 तैनात रहते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या कुर्स्क में घुसकर गलती कर दी यूक्रेनी सेना ने? कीव को कैसे बचाएंगे जेलेंस्की
जानिए थल सेना की ताकत के बारे में...
बेलारूस की थल सेना के पास स्टॉक में 517 टैंक्स हैं, जिनमें से इस समय 336 अलग-अलग मोर्चों पर तैनात हैं. 6700 सैन्य वाहन हैं, जिनमें 4355 एक्टिव हैं. 369 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है, जिसमें से 240 सीमा पर तैनात हैं. Towed आर्टिलरी 170 है, इसमें से 111 तैनात हैं. इसके अलावा मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम 206 हैं, जिसमें से 134 सीमा पर तैनात किए गए हैं.