scorecardresearch
 

एयरक्राफ्ट ने समंदर में खोज निकाली ड्रग्स से लदीं बोट्स... अरब सागर में इंडियन नेवी का बड़ा ऑपरेशन

Indian Navy और श्रीलंका की नौसेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन करके अरब सागर में 500 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी है. यह एंटी-ड्रग्स ऑपरेशन 24 और 25 नवंबर को किया गया. इस ऑपरेशन में दो बोट्स पर मौजूद क्रू और ड्रग्स को सीज किया गया है. इन्हें श्रीलंकाई नौसेना को हैंडओवर कर दिया गया है. वहां कानूनी कार्रवाई होगी.

Advertisement
X
ड्रग्स ले जा रही नाव को सीज करते भारतीय नौसेना के जवान.
ड्रग्स ले जा रही नाव को सीज करते भारतीय नौसेना के जवान.

श्रीलंकाई नौसेना ने भारतीय नौसेना को सूचना दी कि श्रीलंकाई झंडे के साथ अरब सागर में दो बोट्स हैं. इन बोट्स पर ड्रग्स होने की जानकारी मिली है. इसके बाद भारतीय नौसेना ने तत्काल एक्शन लिया. श्रीलंकाई नौसेना के साथ कॉर्डिनेशन में एंटी-ड्रग्स ऑपरेशन को चलाया गया. सर्विलांस शुरू किया गया. 

Advertisement

सर्विलांस के लिए इंडियन नेवी के लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट और रिमोटली पायलेटेड एयरक्राफ्ट को समंदर में इन बोट्स को खोजने के लिए भेजा गया. गुरुग्राम स्थित इन्फॉर्मेशन फ्यूजन सेंटर (Indian Ocean Region) से इन बोट्स का लाइव कॉर्डिनेट्स मिला. इसके बाद नौसेना के जहाज को इन्हें पकड़ने के लिए लगाया गया. 

यह भी पढ़ें: IIT कानपुर ने बनाया गायब होने वाला 'कपड़ा'... भारतीय सैनिक बन जाएंगे Mr. India, अदृश्य हो जाएंगे फाइटर जेट

Indian Navy, Drugs Smuggling, Arabian Sea

नौसेना ने 24 और 25 नवंबर 2024 को इन दोनों बोट्स को अरब सागर में पकड़ा. इनके पास से 500 किलोग्राम क्रिस्टल मेथ मिला. इस एंटी-नारकोटिक्स ऑपरेशन में नौसेना ने ड्रोन, हेलिकॉप्टर और दो जहाजों को तैनात किया गया था. नौसेना ने दोनों बोट्स, उस पर मौजूद ड्रग्स को सीज किया. बोट्स पर मौजूद स्मगलर्स को श्रीलंकाई नौसेना को हैंडओवर किया ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके. 

Advertisement

यह ऑपरेशन भारत और श्रीलंका की नौसेना के बीच बेहतर सामंजस्य और देशों की मित्रता को दर्शाता है. दोनों नौसेनाएं समंदर में शांति और कानून व्यवस्था लागू करने के लिए तत्पर हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement