scorecardresearch
 

नौसेना के फास्ट एंड फ्यूरियस जंगी जहाज की स्टील कटिंग शुरू, जानिए इनकी ताकत

नौसेना के लिए बनने वाले छह नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल वेसल के पहले पोत की स्टील कटिंग शुरू हो चुकी है. 2027 से इन युद्धपोतों को नौसेना में शामिल करना शुरू कर दिया जाएगा. इनके आने से नौसेना तेजी से पेट्रोलिंग, काउंटर अटैक जैसे कई मिशन जल्दी पूरा कर पाएगी.

Advertisement
X
पहले नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल वेसल की स्टील कटिंग के दौरान मौजूद नौसेना अधिकारी.
पहले नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल वेसल की स्टील कटिंग के दौरान मौजूद नौसेना अधिकारी.

अगली पीढ़ी की मिसाइल पोत (Next Genertion Missile Vehicle - NGMV) सीरीज के पहले जहाज के निर्माण के लिए 'स्टील कटिंग' समारोह 16 दिसंबर 2024 को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) में कोच्चि के युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक कमोडोर एस पार्थिबन की मौजूदगी में शुरू हुआ.  

Advertisement

6 एनजीएमवी के निर्माण के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के साथ मार्च 2023 में अनुबंध किया गया था. इन युद्धपोतों को 2027 से भारतीय नौसेना में शामिल करने की योजना है. 

यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी को जल्द मिलेगी हंटर-किलर सबमरीन, समंदर में कम होगी चीन की हेकड़ी

Indian Navy NGMV

अगली पीढ़ी के इन मिसाइल पोत में अत्याधुनिक हथियार और सेंसर लगाया जाएगा. जिससे भविष्य के लिए जंगों के लिए भारतीय नौसेना की सामरिक क्षमताओं में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी. इन जहाजों का निर्माण हिंद महासागर क्षेत्र के जटिल समुद्री वातावरण में सक्षम, सशक्त नौसेना बनाने की भारत की दिखाता है.  

इन जहाजों को उच्च गति वाले युद्धपोतों के रूप में बनाया जाएगा. जिनमें सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल प्रणाली, मिसाइल रोधी रक्षा व्यवस्था, वायु निगरानी और अग्नि नियंत्रण राडार सहित हथियारों तथा सेंसरों की एक विस्तृत श्रृंखला होगी. इन जहाजों के लिए रक्षा क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकतम उपकरण स्वदेशी रूप से विकसित तथा निर्मित किए गए हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nuclear-Diamond Battery: दुनिया की पहली न्यूक्लियर डायमंड बैटरी तैयार... किसी भी छोटे डिवाइस को हजारों साल करेगी चार्ज

Indian Navy NGMV

नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल वेसल्स 2200 टन डिस्प्लेसमेंट के होंगे. इनमें ब्रह्मोस, एंटी-शिप मिसाइल, लैंड अटैक मिसाइल तैनात होंगे. इन पर 80 नौसैनिक और 13 अधिकारी तैनात रहेंगे. इनकी रेंज 5200 km होगी. इनपर 32 वर्टिकली लॉन्च्ड शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल, 8 ब्रह्मोस या 16 एंटी शिप VSHORADS मिसाइलों को तैनात करने की योजना है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement