scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया का मिलिट्री जासूसी सैटेलाइट लॉन्च फेल, टेकऑफ के कुछ सेकेंड बाद फटा रॉकेट... Video

North Korea मिलिट्री जासूसी सैटेलाइट लॉन्च कर रहा था. लेकिन लॉन्चिंग के 30 सेकेंड्स के अंदर रॉकेट हवा में ब्लास्ट कर गया. उसका मलबा और सैटेलाइट Yellow Sea में गिरकर लापता हो गया. इस लॉन्च को अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और संयुक्त राष्ट्र नियमों के खिलाफ बता रहे हैं.

Advertisement
X
उत्तर कोरिया के रॉकेट लॉन्च को दक्षिण कोरिया के लोग टीवी पर देखते हैं. यह रॉकेट उड़ान के बाद ही फट गया. (फोटोः एपी)
उत्तर कोरिया के रॉकेट लॉन्च को दक्षिण कोरिया के लोग टीवी पर देखते हैं. यह रॉकेट उड़ान के बाद ही फट गया. (फोटोः एपी)

उत्तर कोरिया 27 मई 2024 की रात एक मिलिट्री जासूसी सैटेलाइट लॉन्च कर रहा था. जापान को लगा कि मिसाइल लॉन्च है. तुरंत निगरानी बढ़ा दी गई. लेकिन ये उत्तर कोरिया की मिलिट्री का सैटेलाइट था. जिसे उसका रॉकेट लेकर धरती की कक्षा में जा रहा था. लेकिन लॉन्च के कुछ ही सेकेंड्स के बाद यह हवा में फट गया. 

Advertisement

अगर उत्तर कोरिया इस लॉन्च में सफल हो जाता तो अंतरिक्ष में वह अपना दूसरा जासूसी उपग्रह तैनात कर देता. परमाणु हथियारों से संपन्न उत्तर कोरिया के लिए ये बड़े नुकसान की बात है. क्योंकि पिछले साल भी इसके दो लॉन्च फेल हो गए थे. वो भी क्रैश कर गए थे. इस बार वाला रॉकेट तो लॉन्च के 30 सेकेंड के अंदर ही फट गया. 

यह भी पढ़ें: फ्रांस के साथ भारत की इस डील से कांपेंगे चीन-पाकिस्तान, समझौते के लिए आए विदेशी मेहमान

यहां देखिए लॉन्च के बाद विस्फोट का Video

हालांकि, उत्तर कोरिया ने पिछले साल नवंबर में अपना पहला जासूसी सैटेलाइट अंतरिक्ष में तैनात किया था. उत्तर कोरिया के नेशनल एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी ने कहा कि नई सैटेलाइट को ले जा रहे रॉकेट में विस्फोट हो गया. यह हवा में था लेकिन इसका पहला स्टेज ही पूरी तरह से काम नहीं कर पाया. वह हवा में भी फट गया. 

Advertisement

लिक्विड फ्यूल रॉकेट में मिली गड़बड़ी

शुरुआती जांच रिपोर्ट में यह पता चला है कि उत्तर कोरिया का रॉकेट हवा में इसलिए फटा क्योंकि उनके नए और स्वदेशी लिक्विड फ्यूल रॉकेट मोटर में गड़बड़ी थी. अन्य वजहों की तलाश भी की जा रही है. लॉन्चिंग के बाद रॉकेट के हवा में फटने की बात को सबसे पहले दक्षिण कोरिया और जापान के लोगों ने दुनिया को बताया. 

यह भी पढ़ें: एवरेस्ट फतह करना चाहते थे बंशीलाल... सफर के दौरान मौत, छत्तीसगढ़ पुलिस में थे जवान

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने कल रात करीब पौने ग्यारह बजे (कोरियाई समयानुसार) किसी चीज को लॉन्च किया ता. लेकिन वह कुछ ही मिनट में आसमान में ब्लास्ट कर गया. उनके रॉकेट का बहुत सारा मलबा समंदर में गिरा है. 

आसपास के देशों ने लॉन्च को कहा गलत

जापान के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी योशीमासा हयाशी ने कहा कि उत्तर कोरिया ने क्या लॉन्च किया वो पता नहीं चल पाया. लेकिन जो भी मलबा था वो यलो सी (Yellow Sea) में लापता हो गया. यह आसपास के देशों के लिए खतरा है. उत्तर कोरिया ने आसपास के देशों के सिक्योरिटी काउंसिल रेजोल्यूशन को तोड़ा है. 

उधर, अमेरिका ने भी उत्तर कोरिया के इस लॉन्च को गलत करार दिया है. इसकी वजह से डीपीआरके बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के तहत हुई संधि और संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन किया गया है. यह लॉन्च सियोल में चीन, दक्षिण कोरिया और जापान के बीच हुई समिट के कुछ घंटों बाद ही किया गया था.  

Live TV

Advertisement
Advertisement