scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया ने फिर दागी भारी हथियार से लैस बैलिस्टिक मिसाइल...तीन हफ्ते में चौथा टेस्ट

North Korea ने नए ज्यादा भारी वॉरहेड के साथ बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. ये मिसाइल अलग-अलग रेंज पर हमला करने में सक्षम है. संयुक्त राष्ट्र के बैन के बावजूद उत्तर कोरिया लगातार तीन हफ्ते में चार बार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है.

Advertisement
X
उत्तर कोरिया ने भारी हथियार के साथ बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. (फोटोः KCNA)
उत्तर कोरिया ने भारी हथियार के साथ बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. (फोटोः KCNA)

तीन हफ्ते के अंदर नॉर्थ कोरिया ने चौथी बार मिसाइल टेस्ट किया है. इस बार उत्तर कोरिया की सेना ने अंतरमहाद्वीपीय टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल में हथियार लगाकर उसे दागा है. इस मिसाइल का नाम है Hwasong-11Da-4.5. इसमें 4.5 टन का विशालकाय वॉरहेड लगा था. 

Advertisement

उत्तर कोरिया ये देखना चाहता था कि इतने वजन का वॉरहेड लेकर मिसाइल क्या उड़ान के समय संतुलित रहती है. क्या उसकी सटीकता सही रहती है. यह मिसाइल 500 किलोमीटर की अधिकतम रेंज की है. जबकि कम से कम यह 90 km तक मार कर सकती है. उत्तर कोरिया ने पहली बार इस बात का खुलासा किया है उसने हथियार के साथ मिसाइल का परीक्षण किया है. 

यह भी पढ़ें: ब्रह्मोस के बाद अब इस देश को पसंद आया भारत का दूसरा मिसाइल सिस्टम... ताकत देख हैरान

North Korea, Ballistic Missile, Test

प्योंगयांग ने इस टेस्ट का नाम Hwasongpho-11 Da-4.5 रखा था. हालांकि कोरिया की सरकार या किसी भी एजेंसी ने ये नहीं बताया कि मिसाइल में लगाया गया वॉरहेड किस तरह का था. दक्षिण कोरिया ने एक दिन पहले ही यह जानकारी दी थी कि उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. लेकिन दूसरी मिसाइल लॉन्च होते ही आसमान में फट गई थी. 

Advertisement

डिजाइन के मुताबिक वॉरहेड ले जाती हैं मिसाइलें

बैलिस्टिक मिसाइलें अपनी डिजाइन के हिसाब से पारंपरिक, केमिकल, बायोलॉजिकल या परमाणु हथियार ले जा सकती है. संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा भी उत्तर कोरिया पर कई तरह के सैंक्शंस लगाए गए हैं. ताकि वह परमाणु शक्ति न बढ़ा सके. 

यह भी पढ़ें: हाइपरसोनिक मिसाइल दागने वाली रिवॉल्वर... क्या भारत के लिए वरदान साबित हो सकता है बोईंग का नया हथियार?

North Korea, Ballistic Missile, Test

फिर मिसाइल टेस्ट करने को तैयार उत्तर कोरिया

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया फिर इसी तरह का मिसाइल टेस्ट जल्द ही करेगा. इस मिसाइल में यह और बड़ा वॉरहेड लगाएगा. हालांकि दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट कई बार धोखा होती हैं. बैलिस्टिक मिसाइल को देश के अंदर करना संभव ही नहीं है. 

लगातार दक्षिण कोरिया को उकसाने की कोशिश

उत्तर कोरियाई मिलिट्री सीमा से दक्षिण कोरिया सिर्फ पांच किलोमीटर दूर है. ऐसे में इतने ताकतवर मिसाइल का टेस्ट संभव नहीं हैं. कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने सैकड़ों गुब्बारे दक्षिण कोरिया की तरफ भेजे थे. इन गुब्बारों में कचरा भरा था. उत्तर कोरिया फिलहाल इस बात से परेशान है कि रूस और उत्तर कोरिया के संबंध बेहतर हुए हैं. यह भी शक है कि उत्तर कोरिया रूस को मिसाइल और आर्टिलरी के गोले भेज रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement