भारतीय सेना के पास अब ऐसा मल्टीपरपज़ ऑक्टोकॉप्टर (Multipurpose Octocopter) आ चुका है. यह सिर्फ निगरानी या जासूसी ही नहीं कर सकता. बल्कि ग्रेनेड दाग सकता है. AK-47 चला सकता है. साथ ही दुश्मन के हथियार डिपो में बम गिराकर उसे तबाह कर सकता है.
इस ऑक्टोकॉप्टर को इंडियन आर्मी के सिख रेजिमेंट के हवलदार वरिंदर सिंह ने बनाया है. हवलदार वरिंदर सिंह को उनकी इस सफलता के लिए इस साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) से सम्मानित किया गया है. यह हवाई टारगेट के साथ एंगेजमेंट करने लायक ड्रोन है. यानी दुश्मन ड्रोन को मार गिरा सकता है.
यहां देखिए ट्रायल का Video
यह भी पढ़ें: Ukraine की शिकायत... Russia ने उसकी तरफ दागी Zircon हाइपरसोनिक मिसाइल, जानिए इसकी ताकत
दुश्मन के हेलिकॉप्टर पर चुपके से हमला कर सकता है. इसके अलावा यह सर्विलांस ऑपरेशन को पूरा कर सकता है. इसमें लाइव कैमरा फीड की व्यवस्था है. इसके अलावा इससे हाई एल्टीट्यूड एरिया (HAA) में मौजूद सेना के फॉर्वर्ड पोस्ट पर सैनिकों के लिए रसद, हथियार, दवा-पानी गिराया जा सकता है.
सबसे खतरनाक तो इसमें वो तकनीक लगाई गई है जिससे यह किसी भी तरह के असॉल्ट राइफल दाग सकता है. साथ ही ग्रेनेड गिरा सकता है. मल्टीपरपज़ ऑक्टोकॉप्टर में यह क्षमता है कि ये मिलिट्री ताकत में और बढ़ोतरी कर सके. यह देश की आखिरी सीमा तक ले जाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Pulwama Attack Anniversary: क्या हुआ था 14 फरवरी 2019 को जिसके बाद भारत ने PAK पर आसमान से बरसाई थी मौत?
इसके लिए दुश्मन की टेरिटरी या उसके नजदीक जाने की जरूरत नहीं. यह खुद किसी भी तरह के सामान की डिलिवरी कर सकता है. इसे रिमोट से चलाया जाता है. इसके इस्तेमाल से जवानों की जान को कोई खतरा नहीं रहेगा. इसके ट्रायल मैदानी और पहाड़ी इलाकों में सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं.