scorecardresearch
 

क्या पाकिस्तान कर रहा है जंग की तैयारी! भारतीय सीमा के पास एयरफील्ड बनाया, चीनी तोपें की तैनात

क्या पाकिस्तान जंग की तैयारी कर रहा है? उसकी दो हरकतों से फिलहाल चिंता हो रही है. पहली ये उसने भारतीय सीमा के पास एयरफील्ड बनाया है. दूसरा ये कि उसने भारतीय सीमा पर चीन की हॉवित्जर तोप तैनात की है. आइए जानते हैं कि आखिर उसकी प्लानिंग क्या है. क्या वो फिर युद्ध हारने का इंतजार कर रहा है.

Advertisement
X
लाहौर के पास भारतीय सीमा से 20km दूर बनाया है नया एयरफील्ड. सीमा के पास चीनी हॉवित्जर भी तैनात.
लाहौर के पास भारतीय सीमा से 20km दूर बनाया है नया एयरफील्ड. सीमा के पास चीनी हॉवित्जर भी तैनात.

पाकिस्तान ने भारतीय सीमा से करीब 20 किलोमीटर दूर नया एयरफील्ड बना दिया है. इसके अलावा वह चीन से आयातित SH-15SP हॉवित्जर तोप भी तैनात किया है. एयरफील्ड लाहौर के पास है. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि इस एयरफील्ड का इस्तेमाल किस तरह से होगा. नागरिक उड़ानों के लिए या फिर मिलिट्री के लिए. 

Advertisement
Pakistan New Airfield Near Indian Border
ये एयरफील्ड भारतीय सीमा से 20km दूर लाहौर के पास मौजूद है.                 (फोटोः ट्विटर/X_@Mrcool63040811)

पाकिस्तान की इन दो हरकतों से चिंता का माहौल है. इससे भारतीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है. पाकिस्तानी अधिकारी या मिलिट्री के लोग इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल बन रहा है. जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान की मिलिट्री करेगी. 

यह भी माना जा रहा है कि इस एयरफील्ड का इस्तेमाल हेलिकॉप्टर, ड्रोन और अन्य विमानों के लिए किया जाएगा. सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि इस एयरफील्ड का इस्तेमाल चीन और तुर्की से मंगाए गए हमलावर ड्रोन्स के लिए किया जाएगा. क्योंकि यह एयरफील्ड भारतीय सीमा से मात्र 20 km दूर है. यहां से UAV लॉन्च करना आसान होगा. 

Advertisement

चीन से मंगाई तोप भी तैनात की गई सीमा पर 

पाकिस्तानी सेना ने अपनी 28वीं और 32वीं आर्टिलरी रेजिमेंट्स को चीन से मंगाई गई तोपों से भर दिया है. पाकिस्तान ने चीन से SH-15 Self-Propelled (SP) खरीदा था. चीन ने उसे सस्ते दाम में ये तोप दिए थे. ये दोनों रेजिमेंट पाकिस्तान की दूसरी आर्टिलरी डिविजन में है. जो भारत के पंजाब और राजस्थान सीमा के पास एक्टिव रहती है. 

Chinese Howitzer SH-15SP

SH-15SP चीन द्वारा बनाई गई स्टेट-ऑफ-द-आर्ट हॉवित्जर तोप है. 2019 में पाकिस्तान ने 236 ऐसी तोपों के लिए चीन से कहा था. फिलहाल पाकिस्तान को 42 तोप मिली हैं. जिन्हें पाकिस्तान ने अपनी आर्मी डे परेड में लोगों के सामने प्रदर्शित भी किया था. पाकिस्तानी सेना तीन आर्टिलरी रेजिमेंट को अपडेट कर रही है. हर एक में 18 तोप होंगे. 

क्या है चीन के इस तोप की खासियत? 

यह 25 टन की तोप है. जिसकी लंबाई 21.4 फीट है. चौड़ाई 8.9 फीट है. ऊंचाई 11.10 फीट है. इसे चलाने के लिए 6 लोगों को जरूरत पड़ती है. यह 155x52 कैलिबर की तोप है. इसमें सेमी-ऑटोमैटिक वर्टिकल वेज टाइप ब्रीच ब्लॉक तकनीक लगी है. यह 20 से 70 डिग्री के एंगल पर गोले दाग सकती है. यह 360 डिग्री घूमकर गोला दाग सकता है. 

Advertisement

Chinese Howitzer SH-15SP

यह तोप हर मिनट 4 से 6 गोले दागेगा. अगर पारंपरिक गोलों के साथ इस तोप को चलाते हैं तो इसकी रेंज 20 km है. अगर इसमें रॉकेट असिस्टेड प्रोजेक्टाइल लगाया जाए तो इसका गोला 53 किलोमीटर तक जाता है. इसमें 155 mm का PLL-01 गोला लगता है. यह तोप 6x6 के ट्रक पर तैनात रहता है. यह ट्रक 90 km प्रतिघंटा की गति से चलता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement