scorecardresearch
 

PAK ने की Fatah-2 रॉकेट सिस्टम की टेस्टिंग, 400 km की रेंज... लेकिन भारत के आगे कुछ नहीं

पाकिस्तान ने फतह-2 रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक ट्रेनिंग लॉन्च किया है. यह 400 km तक मार करने वाला रॉकेट आर्टिलरी है. दावा किया जा रहा है कि इसका नेविगेशन सिस्टम, ट्रैजेक्टरी और दिशा-गति में बदलाव की क्षमता इसे बेहद खास और खतरनाक बनाती है.

Advertisement
X
ये है पाकिस्तान का फतह -2 रॉकेट सिस्टम.
ये है पाकिस्तान का फतह -2 रॉकेट सिस्टम.

पाकिस्तान ने अपने नए और एडवांस गाइडेड रॉकेट सिस्टम Fatah-2 का सफलतापूर्वक ट्रेनिंग परीक्षण किया है. फतह-2 गाइडेड रॉकेट सिस्टम है. यह पाकिस्तान का मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम हैं. जिसकी रेंज 400 km बताई जा रही है. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि इसकी सटीकता का कोई सानी नहीं है. 

Advertisement

पाकिस्तान ने फतह-2 रॉकेट की लॉन्चिंग इसलिए की ताकि नए जवानों और सैनिकों को इसकी ट्रेनिंग दी जा सके. साथ ही लॉन्च से संबंधित ड्रिल सिखाया जा सके. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि इसमें स्टेट-ऑफ-द-आर्ट नेविगेशन सिस्टम, खास ट्रैजेक्टरी और मैन्यूवरेबल फीचर्स हैं. यानी यह अपनी दिशा भी बदल सकती है. 

यह भी पढ़ें: पानी के अंदर कमांडो ऑपरेशन में काम आएगी Arowana, देश की पहली मिडगेट पनडुब्बी तैयार

Fatah-2 Rocket System, Pakistan

फतह-2 रॉकेट अपने टारगेट्स को बेहद सटीकता से खत्म करने की ताकत रखती है. साथ ही यह दुनिया के किसी भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर सकती है. या फिर धोखा दे सकती है. पाकिस्तान ने यह भी घोषणा की है कि यह रॉकेट सिस्टम पाकिस्तान के आर्टिलरी डिविजन में शामिल किया जा रहा है. 

भारत को डराने की नाकाम कोशिश

Advertisement

इसे सीमा से दूर मौजूद टारगेट्स पर निशाना बनाने के लिए स्टैंडऑफ-प्रेसिशन इंगेजमेंट के लिए शामिल किया जा रहा है. अभी इसे और अपग्रेड किया जाना है लेकिन यह पारंपरिक हथियार के साथ टारगेट पर भारी तबाही मचा सकता है. पाकिस्तान का मकसद है कि वो भारत को अपनी ताकत से डरा सके. लेकिन ये संभव है नहीं. 

यह भी पढ़ें: जल्द शुरू होगा तीसरे स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर पर काम, सिर्फ तीन नहीं 5-6 युद्धपोत और बनाएंगे... राजनाथ सिंह का ऐलान

Fatah-2 Rocket System, Pakistan

हर बार जंग में मुंह की खाई है पाक ने

1947 से पाकिस्तान कई बार भारत पर हमला और युद्ध कर चुका है. लेकिन हर बार मुंह की खाई है. अगर फतह-2 की तुलना भारत के किसी भी रॉकेट आर्टिलरी से करेंगे तो यह कहीं भी टिकेगा नहीं. पाकिस्तान ने साल 2022 में इसे सेना में शामिल किया है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement