scorecardresearch
 

PAK ने किया शाहीन-2 बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट, कराची से दागी गई तो गोरखपुर तक रेंज?

Pakistan ने आज यानी 20 अगस्त 2024 सफलतापूर्वक Shaheen-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह से सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. यह परीक्षण इसलिए किया गया है ताकि पाकिस्तान दक्षिण एशिया में अपनी सैन्य ताकत और स्ट्रैटेजिक डेटरेंस दिखाना चाहता है.

Advertisement
X
ये है पाकिस्तान की शाहीन-2 बैलिस्टिक मिसाइल जिसकी रेंज 2000 किलोमीटर है. (सभी फोटोः रॉयटर्स)
ये है पाकिस्तान की शाहीन-2 बैलिस्टिक मिसाइल जिसकी रेंज 2000 किलोमीटर है. (सभी फोटोः रॉयटर्स)

पाकिस्तान ने मंगलवार यानी 20 अगस्त 2024 को अपनी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. इसे हत्फ-6 भी कहते हैं. यह सतह से सतह पर मार करने वाली मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. इस मिसाइल का इस्तेमाल पाकिस्तान सेना का स्ट्रैटेजिक कमांड करता है. इसके जरिए पाकिस्तान अपनी ताकत दर्शाना चाहता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने इजरायल को दिए कितने बम... जिससे दहल उठा गाजा और लेबनान

इस मिसाइल परीक्षण के साथ ही पाकिस्तान ने दक्षिण एशिया में अपनी ताकत दिखाना चाहता है. इस मिसाइल का वजन 23,600 किलोग्राम है. इसकी लंबाई 17.2 मीटर और व्यास 1.4 मीटर है. इसकी अधिकतम फायरिंग रेंज 2000 किलोमीटर है. इसमें 1230 किलोग्राम का वॉरहेड लगता है. ये परमाणु हथियार ले जा सकता है. 

ये दो स्टेज की मिसाइल है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. सॉलिड प्रोपेलेंड पर उड़ने वाली इस  मिसाइल की सटीकता 350 मीटर से कम है. यानी मिसाइल का टारगेट चाह कर भी बहुत दूर भाग नहीं सकता. यह मिसाइल जहां भी गिरेगी, वहां से 350 मीटर दूर चारों तरफ तबाही ही तबाही होगी. 

यह भी पढ़ें: चीन हर साल बना रहा 240 फाइटर जेट... छठीं पीढ़ी का विमान तैयार, जानिए इंडियन एयरफोर्स की कैसे बढ़ेगी मुश्किल?

Advertisement

Pakistan, Shaheen-2 Nuclear Ballistic Missile

इस मिसाइल में री-एंट्री व्हीकल भी लगा सकते हैं. यानी एक साथ कई टारगेट पर हमला करने वाले हथियार. इनका वजन 700 किलो से 1250 किलोग्राम हो सकता है. इसमें परमाणु हथियार के साथ टर्मिनल गाइडेंस सिस्टम भी लगा सकते हैं. इसकी रेंज कुल मिलाकर 2000 किलोमीटर है. यानी कराची से फायर की जाए तो यह लगभग गोरखपुर तक पहुंच जाएगी. या शायद उससे भी ज्यादा. यानी इस मिसाइल की जद में आधे से ज्यादा भारत आएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement