पाकिस्तान ने 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत विभिन्न हथियारों का परीक्षण किया है. ये सभी परीक्षण जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास किए गए हैं. 155 MM तोप SH-15 होवित्जर का वर्जन है, जो अपनी खास क्षमता 'शूट एंड स्कॉट' (शूट करो और भागो) के लिए जानी जाती हैं. 155 MM तोप को चीनी सरकार के स्वामित्व वाली रक्षा कंपनी की देखरेख में एक खाड़ी देश के सहयोग से तैयार किया गया है.
पाकिस्तान ये परीक्षण ऐसे समय में किए, जब वो खाड़ी, पश्चिमी यूरोपीय देशों और लंबे समय से सहयोगी तुर्की के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि सरकारी स्वामित्व वाली चीनी रक्षा कंपनी की देखरेख में एक खाड़ी देश के सहयोग से 155 MM तोपों को तैयार किया गया है. इन तोपों की हाल ही में एलओसी के पास आवाजाही देखी गई है.
30 KM तक रेंज...
जिन तोपों का परीक्षण किया गया है, वो उच्च-विस्फोटक, कवच-भेदी और कई तरह के गोले फायर सकती हैं. इसकी अधिकतम मारक क्षमता करीब 30 किलोमीटर है और एक मिनट में छह राउंड तक गोलीबारी की जा सकती है.
40 सेकेंड में छह फायर...
जिन हथियारों का परीक्षण किया जा रहा है, उनमें M 109 भी शामिल है. इसकी मारक क्षमता 24 किलोमीटर है और यह सिर्फ 40 सेकंड में छह गोले दाग सकता है. अधिकारियों का कहना था कि ये तोपखाना प्रणाली पश्चिमी यूरोपीय देश से हासिल की गई है और इसका अब उन्नत संस्करण में परीक्षण चल रहा है.
तुर्की भी कर रहा है पाकिस्तान की मदद
उन्होंने आगे बताया कि तुर्की ने पाकिस्तान की काफी मदद की है. तुर्की की रक्षा कंपनी FNSS द्वारा निर्मित आधुनिक 105 MM तोपें भी शामिल हैं. मध्यम वजन वाला टैंक मानक 105 MM की तोप से सुसज्जित है, जो कवच भेदी और उच्च क्षमता के गोला-बारूद दोनों को दागने में सक्षम है.
अधिकारियों के अनुसार, चीन ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसमें गढ़वाले बंकरों का निर्माण, मानव रहित हवाई वाहन (UAV), लड़ाकू हवाई वाहन और उन्नत संचार प्रणाली शामिल है.
बताते चलें कि इस साल की शुरुआत में चीन के नॉर्थ इंडस्ट्रीज ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NORINCO) ने पाकिस्तानी सेना को 56 SH-15 (155 MM कैलिबर वाली) हॉवित्जर तोपों की दूसरी खेप सौंपी है. एलओसी पर एन्क्रिप्टेड संचार टावरों और भूमिगत फाइबर ऑप्टिक केबल लगाने के लिए भी चीनी समर्थन बढ़ा दिया गया है.
क्या है 155 MM होवित्जर तोप?
पाकिस्तान ने चीन से SH-15 होवित्जर तोप का ही वर्जन 155 एमएम खरीदी है. ये होवित्जर तोप 155 MM के गोले दाग सकती है. इसे ट्रक की चेचिस पर फिट किया गया है. यानी आसानी से इस होवित्जर तोप को एक जगह से दूसरी जगह पर कम समय में तैनात किया जा सकता है. पाकिस्तान ने चीन से 2019 में 236 SH-15 (155 mm) होवित्जर खरीदने की डील की थी. चीन का यह नया 155 मिमी ट्रक-माउंटेड होवित्जर पहली बार 2017 में दिखाई दिया था. SH-15 होवित्जर चीन के पुराने SH-1 तोप की डिजाइन पर आधारित है. चीन ने 2019 में पहली बार एक सैन्य परेड के दौरान इस ऑपरेशनल होवित्जर को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया था.