scorecardresearch
 

पाकिस्तान खरीद रहा है चीन का घातक फाइटर जेट J-31, भारत को कितना खतरा है?

PAK के वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धु ने कहा कि पाकिस्तान चीन का स्टेल्थ फाइटर जेट J-31 खरीदने जा रहा है. उनका कहना है कि इससे उनके देश की ताकत और वायुसेना की क्षमता बढ़ेगी. अब मुद्दे की बात ये है कि अगर पाकिस्तान इस दो इंजन वाले पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट को लाता है तो उससे भारत को क्या नुकसान होगा?

Advertisement
X
ये है चीन का स्टेल्थ फाइटर जेट J-31, जिसे खरीदने की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान. (फोटोः विकिपीडिया)
ये है चीन का स्टेल्थ फाइटर जेट J-31, जिसे खरीदने की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान. (फोटोः विकिपीडिया)

पाकिस्तान अपनी वायुसेना में चीन की पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट शामिल करने जा रहा है. इस फाइटर जेट के कई नाम है. जैसे- J-31, FC-31, शेनयांग एफसी-31 स्टेल्थ फाइटर जेट, फॉल्कन हॉक या स्नोवी आउल. हम इसे J-31 नाम से पुकारते हैं. यह खुलासा किया है पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धु ने. 

Advertisement

एयरचीफ मार्शल जहीर अहमद नए हथियारों की एक सेरेमनी में बोल रहे थे. अब हम पहले आपको इस नए फाइटर जेट के बारे में बताते हैं... 

Pakistan J-31 Stealth Fighter Jet

चीन में बनने वाला J-31 एक स्टेल्थ मल्टीरोल फाइटर जेट है. इसे शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन बनाता है. इसका सबसे पहला मॉडल 2012 में दिखाया गया था. चीन का दावा है कि जो देश अपने लिए अमेरिका में बने F-35 स्टेल्थ फाइटर जेट को नहीं खरीद सकते. वो चीन से ये फाइटर जेट खरीद सकते हैं. 

2205 km/hr की स्पीड से भरता है उड़ान

Pakistan J-31 Stealth Fighter Jet

2012 से लेकर 2019 तक इसमें कई बार डिजाइन में बदलाव किए गए. टेस्ट फ्लाइट्स हुईं. इसे एक ही पायलट उड़ाएगा. 56.9 फीट लंबे इस लड़ाकू विमान की ऊंचाई 15.9 फीट है. टेकऑफ के समय अधिकतम वजन 28 हजार किलोग्राम रहता है. यह अधिकतम 2205.08 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. 

Advertisement

पूरे हथियारों के साथ 1200 km की कॉम्बैट रेंज

इस जेट की कॉम्बैट रेंज यानी हथियारों के साथ यह 1200 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है. अगर बीच में फ्यूल मिल जाए तो 1900 किलोमीटर तक आसानी से आ-जा सकता है. अधिकतम 52 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने की काबिलियत इस स्टेल्थ फाइटर जेट में हैं. 

Pakistan J-31 Stealth Fighter Jet

8 सुपरसोनिक मिसाइलें और दर्जनों बमों से हो सकता है लैस

इस फाइटर जेट में 6 बाहरी और 6 अंदरूनी हार्डप्वाइंट्स हैं. जिसमें कुल मिलाकर 10 हजार किलोग्राम वजनी हथियार लोड किए जा सकते हैं. इसमें मीडियम रेंज की हवा से हवा में मार करने वाली 12 मिसाइलें लगाई जा सकती हैं. हवा से जमीन पर हमला करने वाली 8 सुपरसोनिक मिसाइलें लगाई जा सकती हैं. इसके अलावा इसमें 500 किलोग्राम वजन के 8 डीप-पेनेट्रेशन बम लगा सकते हैं. या फिर 30 छोटे बम लगा सकते हैं. 

भारत अपने देश में बना रहा है इससे ताकतवर फाइटर जेट

Indian Air Force AMCA

भारत के पास फिलहाल इस पीढ़ी का कोई फाइटर जेट नहीं है. भारत में अभी AMCA फाइटर जेट बनाया जा रहा है. जिसे बनकर आने में अभी कुछ साल बाकी हैं. इस फाइटर जेट का पूरा नाम है- एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट. एक बार यह फाइटर जेट बन गया तो भारत पाकिस्तान पर ज्यादा भारी पड़ेगा. क्योंकि इसकी गति 2600 km/hr रहेगी. इसकी कॉम्बैट रेंज 1620 किलोमीटर और पूरी रेंज 3240 किलोमीटर होगी. यह अधिकतम 65 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement