scorecardresearch
 

रूस ने अपनी Iskander बैलिस्टिक मिसाइल ईरान को दी! इजरायल के लिए मुसीबत

Russia ने ईरान की मिसाइल के बदले मिसाइल से मदद की है. ईरान ने यूक्रेन से जंग के लिए रूस को अपनी मिसाइल दी थी. अब रूस ने इजरायल से जंग के लिए ईरान को इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइल दी है. ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर कई जगहों पर चल रही हैं. पुख्ता तौर पर इसकी सटीक जानकारी नहीं है. लेकिन आपको बताते हैं इस्कंदर मिसाइल की ताकत...

Advertisement
X
ये है रूस की इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइल, जिसके बारे में चर्चा है कि ये ईरान को मिलने वाली है या मिल चुकी है. (फोटोः गेटी)
ये है रूस की इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइल, जिसके बारे में चर्चा है कि ये ईरान को मिलने वाली है या मिल चुकी है. (फोटोः गेटी)

कुछ हफ्तों पहले एक खबर आई थी कि यूक्रेन से जंग लड़ने के लिए ईरान ने रूस को अपनी फतह मिसाइल दी थी. अब रूस ईरान को इजरायल पर हमला करने के लिए अपनी इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइल दे रहा है. अगर यह मिसाइल ईरान हासिल कर लेता है तो इजरायल की हवाई सुरक्षा को खतरा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या Iran ने सच में किया परमाणु परीक्षण... या भूकंप आया, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

यहां नीचे देखिए इस मिसाइल का Video

इस मिसाइल ने यूक्रेन के पोल्तावा शहर में भारी तबाही मचाई थी. जिसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे. इसके अलावा 219 से ज्यादा जख्मी हुए. अगर ठीक है ऐसा हमला ईरान ने इजरायल के खिलाफ किया तो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के किसी भी शहर में भारी तबाही मच सकती है. 

कम दूरी इस मिसाइल का पूरा नाम 9K720 इस्कंदर है. इसकी रेंज 500 km है. रूस ने 2020 में पुरानी OTR-21 Tochka मिसाइल को हटाने के लिए इस मिसाइल को दुनिया के सामने पेश किया था. अभी इस मिसाइल का इस्तेमाल रूस के अलावा, आर्मेनिया, अल्जीरिया, बेलारूस भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इस प्राचीन मछली ने डायनासोरों को मरते देखा है... आज भी जिंदा है ये 10 करोड़ साल पुरानी प्रजाति

Advertisement

Russia, Iran, Israel, Iskander Missile

3800 kg वजन, 6 तरह के हथियार लगाने की ताकत 

सिंगल स्टेज की इस मिसाइल का वजन 3800 किलोग्राम है. 24 फीट लंबी मिसाइल का व्यास 3 फीट है. इसमें 480 से 700 किलोग्राम वजन का वॉरहेड यानी हथियार लगाया जा सकता है. इसमें छह तरह के हथियार लगा सकते हैं. 

इसमें 6 प्रकार के हथियार लगते हैं- थर्मोन्यूक्लियर वेपन यानी परमाणु हथियार, हाई-एक्सप्लोसिव फ्रैगमेंटेशन यानी भयानक विस्फोट वाला हथियार, सबम्यूनिशन यानी छोटे-छोटे कई धमाके करने वाला हथियार, पेनेट्रेशन यानी किसी बंकर या इमारत को पूरी तरह गिराने वाला, फ्यूल-एयर एक्सप्लोसिव या ईएमपी. 

यह भी पढ़ें: क्या पूरी मिसाइल में बारूद भरा होता है... कहां रखा जाता है उसमें घातक हथियार, देखिए बैलिस्टिक मिसाइल का X-Ray

Russia, Iran, Israel, Iskander Missile

रेंज 500 km लेकिन स्पीड एक सेकेंड में 2 किलोमीटर

इस्कंदर मिसाइल की रेंज 400 से 500 किलोमीटर है. यह मिसाइल एक सेकेंड में 2 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यानी 7285.32 km/hr की स्पीड से दुश्मन पर हमला. टारगेट को बचने का कोई चांस नहीं मिलता. 

यह कई तरह के नेविगेशन सिस्टम पर काम कर सकता है. जैसे इनर्शियल गाइडेंस, ऑप्टिकल डीएसमैक, टेरकॉम, जीपीएस, ग्लोनास. इसकी एक्यूरेसी रेट 1 से 30 मीटर है. यानी टारगेट से इतनी दूर भी मिसाइल गिरे तो तबाही पूरी और खतरनाक होगी. 

Advertisement

तीन वैरिएंट्स हैं इस मिसाइल के रूस के पास

इसके तीन वैरिएंट्स हैं. इस्कंदर-एम जिसका इस्तेमाल रूसी सेना कर रही है. यह बैलिस्टिक मिसाइल हैं. इस्कंदर-के एक क्रूज मिसाइल है. और इस्कंदर-ई यानी नए तरह की परमाणु मिसाइल, आसमान में 50 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement