scorecardresearch
 

रूस ने अपने सैनिकों से कहा- अमेरिकी फाइटर जेट मारकर गिराओ, 1.41 करोड़ रु. का इनाम पाओ

रूस ने अपने सैनिकों को ऑफर दिया है कि जो पहला यूक्रेनी F-15 और F-16 फाइटर जेट मार गिराएगा, उसे 1.41 करोड़ रुपए मिलेंगे. इससे पहले भी रूसी सैनिकों को यूक्रेनी टैंकों को बर्बाद करने के लिए ईनाम की घोषणा की गई थी. ईनाम दिया भी गया. पश्चिमी और यूरोपीय देश यूक्रेन को सैकड़ों फाइटर जेट दे रहे हैं, ताकि वह रूस का सामना कर सके.

Advertisement
X
एक युद्धाभ्यास के दौरान अमेरिकी एफ-15 और एफ-16 फाइटर जेट्स. (फाइल फोटोः अमेरिकी वायुसेना)
एक युद्धाभ्यास के दौरान अमेरिकी एफ-15 और एफ-16 फाइटर जेट्स. (फाइल फोटोः अमेरिकी वायुसेना)

रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने सैनिकों को कहा है कि जो सबसे पहले अमेरिकी फाइटर जेट F-15 और F-16 को मारकर गिराएगा, उसे सरकार की तरफ से 15 मिलियन रुबल्स मिलेंगे. यानी 1.41 करोड़ रुपए. रूस ने यह घोषणा इसलिए की है क्योंकि अमेरिका समेत अन्य यूरोपीय देश यूक्रेन की मदद के लिए ऐसे फाइटर जेट दे रहे हैं. 

Advertisement

16 जुलाई 2024 को रूस की एक तेल निकालने वाले यंत्रों को बनाने वाली कंपनी ने यह ऑफर दिया है कि जो रूसी लड़ाका F-16 या 15 को मारकर गिराएगा. उसे 15 मिलियन रुबल्स दिए जाएंगे. कंपनी ने ये ऑफर अपनी तरफ से रूसी रक्षा मंत्रालय को दिया. इस खबर की पुष्टि रूस की समाचार एजेंसी TASS ने भी की है. 

यह भी पढ़ें: चीन ने ताइवान की खाड़ी में उतारी खास फौज... पानी में तैरने वाले टैंक से दागे गोले, देखिए Video

Russia, Ukraine, F-15, F-16 Fighter Jets, Bounty

कंपनी की डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फॉर सोशल वर्क इलिया पोतेनिन ने एक वीडियो रिलीज करके यह बता कही. इसमें कहा गया है कि जो रूसी सैनिक यूक्रेन में अमेरिकी फाइटर जेट्स को मार गिराएगा, उसे यह ईनाम मिलेगा. यह घोषणा उस समय की गई, जब कुछ रूसी सैनिकों को यूक्रेनी टैंकों को नष्ट करने के लिए सम्मानित किया जा रहा था. 

Advertisement

पहले टैंक बर्बाद करने के लिए मिला था ईनाम

इसके पहले फोरेस कंपनी के सीईओ सर्गेई श्मोत्यीव ने जून में ऐसा ही ऐलान किया था. सर्गेई ने कहा था कि जो सैनिक पहला यूक्रेनी टैंक ध्वस्त करेगा, उसे 50 लाख रुबल्स 4.73 करोड़ रुपए और बाद के टैंकों को ध्वस्त करने के लिए 5 लाख रुबल्स यानी 47.50 लाख रुपए मिलेंगे. यही पैसे दिए जा रहे थे, तब फाइटर जेट को गिराने के ईनाम की घोषणा कर दी गई. 

यह भी पढ़ें: समंदर से 50 फीट ऊपर उड़ते हुए यूक्रेन तक गई रूस की कैलिबर क्रूज मिसाइल... देखिए Video

Russia, Ukraine, F-15, F-16 Fighter Jets, Bounty

यूरोपीय देश भर-भर कर दे रहे हैं फाइटर जेट

इस समय यूक्रेन को डच और डैनिस सरकार मिलकर एफ-16 फाइटर जेट्स दे रहे हैं. उम्मीद है कि यूक्रेन को बहुत जल्द इन फाइटर जेट्स की पहली खेप मिल जाएगी. ट्रांसफर प्रोसेस तेजी से पूरा किया जा रहा है. यूरोपीय देशों ने मिलकर यूक्रेन को 85 F-16 फाइटर जेट देने को कहा है. ताकि यूक्रेन की ताकत बढ़ सके. 

खतरनाक मिसाइलों से लैस है F-16 फाइटर जेट

इसके अलावा नॉर्वे और बेल्जियम भी 50 से ज्यादा एफ-16 फाइटर जेट देने को तैयार हैं. ये जेट्स 2028 तक यूक्रेन को मिलेंगे. नॉर्वे अपनी तरफ से 22 फाइटर जेट भेजने वाला है. एफ-16 ऐसे फाइटर जेट्स हैं, जो AIM-9L Sidewinder मिसाइलों से लैस है. ये मिसाइल रूस के टैंकों, विमानों, हथियारों की धज्जियां उड़ा देगा. इसके अलावा AIM-120 एडवांस मीडियम रेंज मिसाइल से भी लैस है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: रूस ने बनाया नया बम FAB-3000... हवा में तैरते हुए जाता है टारगेट तक, यूक्रेन में मचा रहा तबाही

Russia, Ukraine, F-15, F-16 Fighter Jets, Bounty

जमीन पर हमला करने के लिए इन फाइटर जेट्स में AGM-65G Maverick, GBU-12, GBU-24, GBU-31 और JDAM बम लगाए जा सकते हैं. इस फाइटर जेट में 20 मिलिमीटर की वल्कन कैनन भी लगी है. यानी सामने से आ रहे फाइटर जेट्स पर घातक हमला किया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement