scorecardresearch
 

रूस ने 100 से ज्यादा मिसाइलों से किया सबसे बड़ा हमला, पुतिन के निशाने पर राजधानी कीव

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर 100 से ज्यादा मिसाइलों से स्ट्राइक किया. इसके अलावा 100 ड्रोन अटैक भी किए. इन हमलों में शाहेद ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया है, जो ईरान के पास बहुत ज्यादा मात्रा में हैं. ईरान ने इन ड्रोन्स को रूस को दिया है.

Advertisement
X
रूस ने 100 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन्स से यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर हमला किया. ये यूक्रेन के ड्रोन हमले का जवाब था. (फोटोः एपी)
रूस ने 100 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन्स से यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर हमला किया. ये यूक्रेन के ड्रोन हमले का जवाब था. (फोटोः एपी)

रूस ने आज यानी 26 अगस्त 2024 की सुबह यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल स्ट्राइक किए. ड्रोन अटैक किए. ये बात यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने भी मानी. उन्होंने कहा कि रूस ने 100 से ज्यादा मिसाइलों और 100 से ज्यादा ड्रोन्स का इस्तेमाल किया है. जिसकी वजह से भारी तबाही हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: रूस पर 9/11 जैसा हमला... बहुमंजिला इमारत से टकराया ड्रोन, फिर यूक्रेन में गिरीं मिसाइलें-बम और ड्रोन्स

यहां नीचे देखिए यूक्रेन के खारकीव पर मिसाइल और ड्रोन हमले का Video

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की सेना रूस के कुर्स्क इलाके में आगे बढ़ रही है. जबकि दूसरी तरफ रूस की सेना ने यूक्रेन के पूर्वी इलाके की तरफ बढ़त हासिल कर ली है. जिससे ट्रांसपोर्ट हब पोक्रोवस्क बंद हो गया है. जेलेंस्की ने अपने मित्र देशों से अपील की है कि उसे एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई करते रहे. साथ ही और मिसाइलें भीं. 

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन का साथ देने वाले देशों को ज्वाइंट एयर डिफेंस एग्रीमेंट भी करना चाहिए. ताकि मिलकर रूसी ड्रोन्स और मिसाइलों को गिराया जा सके. उन्हें हवा में ही खत्म किया जा सके. रूस ने इस बार यूक्रेन पर जो हमला किया उसमें ज्यादातर टारगेट बिजली सप्लाई करने वाले ग्रिड्स और पावर स्टेशन थे. 

Advertisement

कहां पर किस चीज को रूस ने बनाया निशाना

रूस की मिसाइलों और ड्रोन्स ने कीव, विन्नीतेशिया, झीतोमिर, ख्मेलनित्सकी, देनप्रोपोत्रोवस्क, पोल्तावा, निकोलेव, किरोवाग्राद और ओडेशा के इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन को निशाना बनाया. लुओव, इवानो-फ्रैंकोवस्क और खारकीव के गैस कंप्रेसर स्टेशन और गैस ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को निशाना बनाया. 

इसके अलावा कीन और देनप्रोपोत्रोवस्क इलाके के एयरफील्ड और हथियार डिपो को टारगेट किया गया. रूस ने दावा किया है कि उसकी मिसाइलों और ड्रोन्स ने सटीक निशाना लगाया है. यूक्रेन में कई जगहों पर बिजली सप्लाई नहीं है. रेलवे ट्रांसपोर्ट रुक गया है. हथियार डिपो उड़ाए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन के वो 5 खतरनाक हथियार, जिनसे कांप रहा रूस... हमले हो रहे भयावह

Russian Attack on Ukraine, Missiles, Drones

किंझल मिसाइल से हमले का भी दावा

इस हमले के बाद से यूक्रेन के बड़े इलाके में बिजली नहीं है. यह भी दावा किया जा रहा है कि रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल का भी इस्तेमाल किया है. यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम ने रूस की 15 मिसाइलों और इतने ही ड्रोन्स को मार गिराया है. इसके बावजूद हमला तगड़ा था. यूक्रेन के कई शहरों को नुकसान पहुंचा है. 

जेलेंस्की ने कहा पुतिन एक बीमार आदमी

इस बीच, जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम चैनल पर ये भी कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक बीमार व्यक्ति है. इस हमले में रूस ने शाहेद ड्रोन्स का इस्तेमाल किया. रूस के हमले में मारे गए लोगों के प्रति जेलेंस्की ने संवेदना व्यक्त की. उधर, पुतिन ने बयान जारी करके कहा कि अब कोई बातचीत नहीं होगी. यूक्रेन को करारा जवाब मिलेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायल को F-15 'राम' फाइटर जेट का सहारा... जानिए कैसे बर्बाद कर रहा हिज्बुल्लाह के ठिकाने?

Russian Attack on Ukraine, Missiles, Drones

शाहेद ड्रोन से हमला, जानिए इसकी ताकत

यह ईरान का लॉयटरिंग म्यूनिशन है. यानी आत्मघाती हमलावर ड्रोन. इसका विंगस्पैन 3 मीटर का होता है. लंबाई 2.5 मीटर होती है. इसकी रेंज 1000 किलोमीटर है. 

रूस पर 9/11 जैसा हमला, बदले में रूस ने आग बरसा दी

रूस के सारातोव शहर की 38 मंजिला इमारत पर यूक्रेन ने आत्मघाती ड्रोन से हमला किया. इस इमारत का नाम है वोल्गा स्काई रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स.यह 38 मंजिल की है. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक ड्रोन तेजी से उड़ते हुए आता है. इमारत से टकरा जाता है. 

यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने पहली बार इस्तेमाल किया ड्रोन-मिसाइल Palyanytsia, उड़ा दिया रूस का हथियार डिपो

Russian Attack on Ukraine, Missiles, Drones

इमारत में तेज धमाका होता है. धुआं निकलता है. मलबा नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिरता है. ड्रोन हमले की वजह से इमारत चार फ्लोर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. तीन फ्लोर में तो बड़ा सा छेद हो जाता है. इस हमले में एक महिला बुरी तरह से जख्म हो गई. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये हमला एकदम अमेरिका पर हुए 9/11 अटैक जैसा था. सारातोव की इमारत पर हुए हमले के बाद रूस बौखला गया.

Advertisement

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करने का आदेश दिया. जिसके बाद रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में घातक हमले शुरू कर दिए हैं. यूक्रेन के कीव, खारकीव, विनितीसिया, क्रीवी रीह, जैपोरिझिया, ख्मेलित्सकी, ओडेसा, डिनप्रो और अन्य शहरों में तेज धमाकों की आवाज सुनी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement