scorecardresearch
 

रूस ने यूक्रेन पर दागी उत्तर कोरिया की ह्वासॉन्ग-9 मिसाइल... जानिए इसकी ताकत

यूक्रेन में पिछले दिनों रूस ने घातक मिसाइलों से हमला किया. कहा जा रहा है कि रूस ने उत्तर कोरिया से मंगाई मिसाइलें दागी. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. इसलिए दोनों के बीच हथियारों की डील हुई है.

Advertisement
X
उत्तर कोरिया की ओर से दी गई ह्वासॉन्ग-9 मिसाइल यूक्रेन पर दाग रहा है रूस. (प्रतीकात्मक फोटोः AFP)
उत्तर कोरिया की ओर से दी गई ह्वासॉन्ग-9 मिसाइल यूक्रेन पर दाग रहा है रूस. (प्रतीकात्मक फोटोः AFP)

यूक्रेन पर पिछले दिनों हुए ताबड़तोड़ हमलों में रूस ने उत्तर कोरिया से मंगवाई बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है. इस मिसाइल का नाम है ह्वासॉन्ग-9 (Hwasong-9. यह मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. इस मिसाइल सिस्टम और लॉन्चिंग सिस्टम को उत्तर कोरिया ने अपने ही देश में विकसित किया है. जो अब रूस के पास भी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Agni-4 Missile: भारत ने किया परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, इससे डरते हैं चीन-PAK

Hwasong-9 Missile, Ukraine, Russia, North Korea

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने कुछ महीनों पहले कहा था कि वो यूक्रेन के खिलाफ रूस की मदद करेंगे. शायद ये काम हो भी रहा है. इस बात का दावा किया है चक फेरर ने. जो पहले पूर्वी नेवी सील थे. फिलहाल कीव पोस्ट में जर्नलिस्ट हैं. और NYT बेस्ट सेलर भी है. चक ने यह दावा अपने X हैंडल पर किया है. 

यह भी पढ़ें: रूस ने इस्कंदर मिसाइल से किया पोल्तावा पर ताबड़तोड़ हमला... जानिए इसकी ताकत

पहले जानते हैं इस मिसाइल की खासियत... 

ह्वासॉन्ग-9 एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. जिसकी रेंज 600 से 1000 किलोमीटर है. इसे स्कड एक्सटेंडे रेंज (Scud-ER) के नाम से भी जाना जाता है. अभी तक उत्तर कोरिया और सीरिया के पास ये मिसाइल थी. अब सुनने में आ रहा है कि रूस के पास भी मौजूद है. 13.5 मीटर लंबी इस मिसाइल का व्यास 0.88 मीटर है. 

Advertisement

Hwasong-9 Missile, Ukraine, Russia, North Korea

परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है ये मिसाइल

इसमें 500 किलोग्राम वजन का एक ही हथियार लगाया जाता है. अब चाहे वह हथियार परमाणु हो, केमिकल हो, हाई-एक्सप्लोसिव या सबम्यूनिशन हो. यह मिसाइल सिंगल स्टेज लिक्विड प्रोपेलेंट पर उड़ान भरती है. उत्तर कोरिया में तो यह 1994 में तैनात है. बीच-बीच में किम जोंग उन के कहने पर इसका परीक्षण भी होता रहता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement