यूक्रेन पर पिछले दिनों हुए ताबड़तोड़ हमलों में रूस ने उत्तर कोरिया से मंगवाई बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है. इस मिसाइल का नाम है ह्वासॉन्ग-9 (Hwasong-9. यह मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. इस मिसाइल सिस्टम और लॉन्चिंग सिस्टम को उत्तर कोरिया ने अपने ही देश में विकसित किया है. जो अब रूस के पास भी है.
यह भी पढ़ें: Agni-4 Missile: भारत ने किया परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, इससे डरते हैं चीन-PAK
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने कुछ महीनों पहले कहा था कि वो यूक्रेन के खिलाफ रूस की मदद करेंगे. शायद ये काम हो भी रहा है. इस बात का दावा किया है चक फेरर ने. जो पहले पूर्वी नेवी सील थे. फिलहाल कीव पोस्ट में जर्नलिस्ट हैं. और NYT बेस्ट सेलर भी है. चक ने यह दावा अपने X हैंडल पर किया है.
DEADLY IMPORT: North Korean Hwasong-9 medium-range ballistic missiles have been launched against Ukrainian civilian population centers. This mobile launch system and guided missile were developed indigenously by North Korea from its Hwasong-6 (Scud-C) variants. pic.twitter.com/g0RzJdGCBp
— Chuck Pfarrer | Indications & Warnings | (@ChuckPfarrer) September 7, 2024
यह भी पढ़ें: रूस ने इस्कंदर मिसाइल से किया पोल्तावा पर ताबड़तोड़ हमला... जानिए इसकी ताकत
पहले जानते हैं इस मिसाइल की खासियत...
ह्वासॉन्ग-9 एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. जिसकी रेंज 600 से 1000 किलोमीटर है. इसे स्कड एक्सटेंडे रेंज (Scud-ER) के नाम से भी जाना जाता है. अभी तक उत्तर कोरिया और सीरिया के पास ये मिसाइल थी. अब सुनने में आ रहा है कि रूस के पास भी मौजूद है. 13.5 मीटर लंबी इस मिसाइल का व्यास 0.88 मीटर है.
परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है ये मिसाइल
इसमें 500 किलोग्राम वजन का एक ही हथियार लगाया जाता है. अब चाहे वह हथियार परमाणु हो, केमिकल हो, हाई-एक्सप्लोसिव या सबम्यूनिशन हो. यह मिसाइल सिंगल स्टेज लिक्विड प्रोपेलेंट पर उड़ान भरती है. उत्तर कोरिया में तो यह 1994 में तैनात है. बीच-बीच में किम जोंग उन के कहने पर इसका परीक्षण भी होता रहता है.