रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो जारी करके अपने नए बम को पेश किया है. इस बम का इस्तेमाल रूसी वायु सेना कर रही है. इस एरियल बम का नाम है FAB-3000. इस बम में नया गाइडेंस सिस्टम लगाया गया है. ये पुराने बमों की तरह सीधे नहीं गिरता. बल्कि हवा में तैरते हुए टारगेट की तरफ बढ़ता है.
यहां नीचे देखिए इसके हवा में तैरने का वीडियो
यह बेहद सटीक और भयानक तबाही मचाने वाला बम है. इसमें नया यूनीफाइड मॉड्यूल ऑफ प्लानिंग एंड करेक्शन (UMPK) लगाया गया है. यह एक नेविगेशन सिस्टम वाला पंख है. जो बम को हवा में दिशा और गति प्रदान करता है. रूस अपने वायुसेना के Su-34 बमवर्षक के जरिए इस बम को यूक्रेन में गिरा रहा है.
यह भी पढ़ें: 0.05 सेकेंड में घुमाया सिर, गोली से महज 2 सेंटीमीटर दूर थे ट्रंप... लाइफ सेविंग साइंस की कहानी!
कुछ लोग इसे अमेरिकी बम JDAM-ER का रूसी वर्जन भी कह रहे हैं. UPMK खास तरह का गाइडेंस सिस्टम है, जिसमें इनर्शियल नेविगेशन और सैटेलाइट नेविगेशन का मिश्रण होता है. यानी ये बम थोड़ा खराब मौसम में भी गिराया जा सकता है. बम के विंग्स यानी पंख पहले फोल्ड रहते हैं. दागने के बाद खुल जाते हैं.
हवा में तैरते हुए टारगेट की तरफ बढ़ता है ये बम
फिर बम को हवा में तैराते हुए टारगेट की तरफ लेकर जाते हैं. इस बम का वजन तीन टन है. इसके अंदर आधे वजन का टीएनटी भरा है. इसे टारगेट की तरफ 70 km दूर से दागा जा सकता है. अगर ये टारगेट से 300 फीट दूर तक भी गिरता है, तो भी टारगेट पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा. क्योंकि इसका विस्फोट बहुत खतरनाक है.
यूक्रेन के डिफेंस सिस्टम की रेंज से बाहर
यह बम यूक्रेन के कम दूरी के एयर डिफेंस सिस्टम की पहुंच से बहुत बाहर है. FAB-3000 सोवियत समय में बनाया गया था. यह जनरल परपज हाई-एक्सप्लोसिव एरियल बम है. वजन 3000 किलोग्राम होता है. यह बम करीब 13.8 फीट लंबा होता है. 2.1 फीट का इसका व्यास होता है.
यह भी पढ़ें: क्या सांप की इतनी मेमोरी होती है कि वो एक ही आदमी को सात बार काट सके... क्या कहता है विज्ञान?
3000 किलो के बम में 1400 किलो विस्फोटक
इसमें खतरनाक विस्फोटक का मिश्रण होता है. इसमें ट्रिटोनॉल भरा जाता है. यानी TNT और अल्युमिनियम पाउडर. इससे विस्फोट की ताकत बढ़ जाती है. इसमें कई तरह के फ्यूज लगाए जा सकते हैं. यानी टारगेट और विस्फोट के प्रकार के आधार पर फ्यूज लगाया जाता है. इस बम में करीब 1400 किलोग्राम हाई-एक्सप्लोसिव पदार्थ होता है. इस बम का विस्फोट रेडियस बेहद बड़ा रहा है.
जमीन के नीचे भी हो दुश्मन तो बच नहीं सकता
यह बम किसी भी इमारत, किला या बख्तरबंद इलाके को मिट्टी में मिला सकता है. यह बम कितनी भी मोटी दीवार को तोड़ सकता है. जमीन के नीचे मौजूद सुरंगों में छिपे दुश्मन को खत्म कर सकता है. जब यह बम फटता है तो इसकी केसिंग फट जाती है. इसके साथ ही हाई वेलोसिटी फ्रैगमेंट्स बहुत बड़े इलाके में फैलते हैं. इसके विस्फोट से तगड़ा शॉकवेव निकलता है.