रूस को उम्मीद है कि भारत उसका लेटेस्ट सिंगल इंजन स्टेल्थ फाइटर जेट Su-75 चेकमेट खरीदेगा. ऑफर यह भी है कि भारत चाहे तो अपने यहां मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत इस अत्याधुनिक फाइटर जेट का निर्माण कर सकता है. रूस भारत के साथ इस फाइटर जेट के निर्माण और खरीद को लेकर बड़े समझौते की दरकार में है. हालांकि, अभी तक भारत की तरफ से इस फाइटर जेट को लेकर कोई आधिकारिक बयान या रुचि नहीं दिखाई गई है.
असल में Su-75 रूस के पुराने स्टेल्थ फाइटर जेट Su-57 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. रूस ने 2021 में एक रक्षा प्रदर्शनी में नए फाइटर जेट को दिखाया था. भारत में पिछले साल हुए एयरो इंडिया शो में भी इस फाइटर जेट को दिखाया गया था. रूस को यह उम्मीद भी है कि भारत के अलावा इस फाइटर जेट को अर्जेंटीना, वियतनाम और ईरान भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा अफ्रीकी देशों ने भी इस जेट में अपनी रुचि दिखाई है.
फिलहाल Su-75 चेकमेट बनाया जा रहा है. पहली उड़ान इस साल किसी भी समय संभव है. जबकि रूस इसे अपनी सेनाओं को 2026-27 में डिलिवर करने की प्लानिंग बना चुका है. इसकी मुख्य प्रतियोगिता अमेरिका के F-35 Lightning और चीन के शेनयांग FC-31 से होगी. FC-31 को ही J-31 कहते हैं. इसी प्लेन को चीन, पाकिस्तान को दे रहा है.
Su-75 Checkmate for India 🇮🇳
— Vivek Singh (@VivekSi85847001) February 6, 2024
Russia offers its latest Single Engine Stealth Jet Su-75 to India with best possible offer & also agree on its local making in India in effort to find a Big Partner in making Su-75 a Success 🇷🇺
Should India look for it❓
Su-75 brother of Su-57 is… pic.twitter.com/w1ecP1Hj9R
स्पीड के मामले में चीन के फाइटर जेट से बेहतरीन, पर AMCA बेस्ट
Su-75 चेकमेट का कॉकपिट ग्लास का का होगा. हेड-अप डिस्प्ले होगा. इसमें दो 35 सेंटीमीटर बड़े मल्टी-फंक्शनल एलसीडी डिस्प्ले होंगे. ये फाइटर जेट अपने साथ 7 टन के हवा से हवा में और हवा से सतह पर मार करने वाले हथियारों को लेकर उड़ान भर सकेगा. इसकी स्पीड 2222 से 2469 km/hr होगी.
अगर पाकिस्तान को मिलने वाले चीनी J-31 की बात करें तो रूसी फाइटर जेट उससे ज्यादा तेजी से उड़ान भरने में सक्षम होगा. पाकिस्तानी फाइटर जेट 2205.08 km/hr की स्पीड से उड़ान भर सकता है. अगर भारत द्वारा विकसित किए जा रहे AMCA (Advance Medium Combat Aircraft) की बात करें तो वह 2600 km/hr की स्पीड से उड़ान भरेगा.
India Maintains Distance from Su-75 Checkmate Despite Russian Effortshttps://t.co/6Zv9PhnrKN pic.twitter.com/uiFJPcjms2
— idrw (@idrwalerts) February 6, 2024
रेंज में भी रूस और भारत के फाइटर से पीछे है चीन का जेट
चीन और पाकिस्तान का J-31 स्टेल्थ फाइटर जेट अधिकतम 1900 किलोमीटर की रेंज रखता है. जबकि रूसी फाइटर जेट सू-75 चेकमेट की रेंज 3000 किलोमीटर बताई जा रही है. वहीं भारतीय AMCA की रेंज 3240 किलोमीटर होगी. Su-75 Checkmate, FC-31/J-31 और AMCA तीनों ही फाइटर जेट को सिर्फ एक ही पायलट उड़ाएगा.
हथियारों के जखीरे और अन्य डिटेल्स की जानकारी नहीं
रूस के Su-75 Checkmate फाइटर जेट में किस प्रकार और कितने तरह के हथियार लग सकते हैं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. साथ ही यह जानकारी भी नहीं है कि उसका आकार, वजन, ऊंचाई वगैरह कितनी है. लेकिन इतना तो तय है कि चीन और पाकिस्तान का FC-31/J-31 रूसी फाइटर से कमतर होगा. भारत का AMCA इन दोनों फाइटर जेट्स की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर, एडवांस, घातक और तेज होगा.