scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ यूरोप में NATO तैनात करने जा रहा है 3 लाख सैनिक... क्या शुरू होने वाली है जंग?

NATO Military Strategy Against Russia: रूस और यूक्रेन की जंग किसी भी समय बड़ा रूप ले सकती है. नाटो ने रूस से जुड़ी यूरोपीय सीमा पर तीन लाख जवानों को तैनात करने की योजना बनाई है. रूस का एक गलत कदम अमेरिका, नाटो, यूरोप और रूस के बीच संघर्ष शुरू करा देगा.

Advertisement
X
ये है नाटो सेना में शामिल पोलैंड की कमांडो फोर्स. नाटो तेजी से 3 लाख से ज्यादा सैनिकों की तैनाती रूसी सीमा के आसपास करने जा रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)
ये है नाटो सेना में शामिल पोलैंड की कमांडो फोर्स. नाटो तेजी से 3 लाख से ज्यादा सैनिकों की तैनाती रूसी सीमा के आसपास करने जा रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)

लग रहा है कि नई जंग की शुरुआत हो रही है. रूस के खिलाफ NATO तीन लाख जवानों को यूरोपीय देशों की सीमाओं पर तैनात करने जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि नाटो ने रूस से जंग की तैयारी शुरू कर दी है. नाटो अमेरिकी सैनिकों को यूरोप के उन देशों में तैनात करने जा रही है, जहां पर रूस से उनकी सीमा जुड़ती है. 

Advertisement

नाटो ने इसके लिए पांच रूट का प्लान बनाया है. पहला रूट है नीदरलैंड्स-जर्मनी-पोलैंड. दूसरा है - इटली, स्लोवानिया, क्रोएशिया और हंगरी. तीसरा रूट है- ग्रीस-बुल्गारिया और रोमानिया. चौथा है- तुर्की, बुल्गारिया और रोमानिया. पांचवां है- नॉर्वे, स्वीडन और फिनलैंड. ये असल में रूट नहीं बल्कि सैन्य अस्थाई कॉरीडोर हैं. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका दो B-52 परमाणु बमवर्षक मिडिल ईस्ट में कर रहा तैनात.. जानिए क्या होगा असर?

NATO, Russia, Ukraine, War

ये पांचों मुख्य मार्गों से अलग रूट्स हैं. सैनिकों को रॉटरडम बंदरगाह से पोलैंड लाया जाएगा. इस रास्ते में ट्रेन से नीदरलैंड्स और जर्मनी पार होगा. ये तो एक रूट है, जो बताया गया है, लेकिन इसके अलावा कई अन्य रूट्स भी होंगे जिनका खुलासा रणनीति के तहत नहीं किया गया है. 

नाटो ने शुरू कर दी बड़े जंग की तैयारी

यह तैयारी तब शुरू की गई है, जब रूस और नाटो गठबंधन के प्रमुखों ने एकदूसरे को जंग की धमकी दी. अब माहौल गर्म हो रहा है. हालांकि इस जंग की आशंका मात्र है. लेकिन तैयारी नाटो ने शुरू कर दी है. जमीन पर तीन लाख अमेरिकी सैनिकों को रूस की सीमा से जुड़े यूरोपीय देशों पर तैनात करने की तैयारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीजिंग के निशाने पर भारतीय मिसाइल... प्रदर्शनी में दिखाए गए Video में 'पृथ्वी' का मॉडल

NATO, Russia, Ukraine, War

छोटी-छोटी टुकड़ियों में ले जाएंगे सैनिक

नाटो से जुड़े लेफ्टिनेंट जनरल अलेक्जेंडर सोलफ्रैंक ने कहा कि अब बड़े पैमाने पर लॉजिस्टिक मूवमेंट नुकसानदेह है. हमने अफगानिस्तान और ईराक में ये देखा है. इसलिए जंग से पहले हम किसी तरह का नुकसान नहीं बर्दाश्त करना चाहते. जो अस्थाई सैन्य कॉरीडोर बने हैं, उनसे छोटी टुकड़ियों में सैनिकों को तैनात किया जाएगा. 

रूस की एक हरकत और जंग शुरू!

अगर रूस ने संघर्ष की शुरूआत की तो नाटो सैनिक भी इसका जवाब देंगे. क्योंकि ये मामला अब सिर्फ रूस और यूक्रेन की जंग का नहीं बचा है. यूक्रेन के समर्थन में कई यूरोपीय देश, नाटो और अमेरिका भी है. इसलिए नाटो शामिल देशों को भी रूस से खतरा है. रूस की कोई भी हरकत नई जंग शुरू करवा सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement