scorecardresearch
 

रूस ने क्यों गिराया 9000 kg का बम, यूक्रेन का खंडहर शहर तबाह, देखिए Video

रूस ने यूक्रेन के खारकीव ओब्लास्ट में मौजूद वोवचान्स्क शहर पर 9000 किलोग्राम वजनी बम गिराया है. इस शहर में पहले साढ़े 17 हजार लोग रहते थे. लेकिन इस साल रूसी हमलों की वजह से सिर्फ 300 ही बचे हैं. ज्यादातर लोग मई में ही भाग गए. इस बम का धमाका इतना खतरनाक था कि उसकी शॉकवेव दूर तक गई.

Advertisement
X
ये है FAB-9000 बम, जिसे रूस ने यूक्रेन के एक शहर पर गिराया है.
ये है FAB-9000 बम, जिसे रूस ने यूक्रेन के एक शहर पर गिराया है.

यूक्रेन के खारकीव ओब्लास्ट में एक शहर है वोवचान्स्क (Vovchansk). यहां पर हाल ही में रूस ने 9000 किलोग्राम वजनी FAB-9000 बम गिराया. पहले से ही खंडहर में तब्दील हो चुके शहर में इस धमाके का मकसद समझ नहीं आया. हो सकता है कि वह अपने दशकों पुराने बम का परीक्षण कर रहा हो. लेकिन आप विस्फोट का वीडियो देखेंगे तो इस बम की ताकत का अंदाजा हो जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Satan-2 ICBM: रूस की सबसे ताकतवर परमाणु मिसाइल का परीक्षण फेल, लॉन्च पैड तबाह

यहां नीचे देखिए इस बम का वीडियो

यह शहर रूस और यूक्रेन की सीमा के पास है. इस साल मई से पहले तक यहां पर करीब साढ़े 17 हजार लोग रहते थे. लेकिन जब यहां जंग शुरू हुई तो लोग भाग गए. बताया जाता है कि अब इस शहर में करीब 300 लोग हैं. क्योंकि पूरा शहर बर्बाह दो चुका है. चारों तरफ टूटी हुई इमारतों और सूनी सड़कों के अलावा कुछ भी नहीं है. 

यह भी पढ़ें: ईरान ने पाताल में बसा रखी है मिसाइल सिटी... सीक्रेट अंडरग्राउंड बंकरों की फोटो-वीडियो जारी

Russia, FAB-9000 Bomb, Vovchansk

छोटा सा शहर इस साल मई में हुआ बर्बाद

इस शहर को 1674 में रूस ने बसाया था. खासतौर से यूक्रेनी विस्थापितों के लिए. यह शहर करीब 70.3 वर्ग किलोमीटर का है. जानते हैं हम इस बम के बारे में जिसे रूस ने इस जगह पर गिराया. इस बम का पूरा नाम है फुगास्नाया अवित्सोनाया बोंबा (FAB-9000). इस बम का कुल वजन 9000 किलोग्राम है. इस बम को 1950 के दशक के शुरुआत में बनाया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायल के एयरबेस तक पहुंची ईरानी मिसाइलें... नुकसान कम पर पहुंचना ही खतरा, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

Russia, FAB-9000 Bomb, Vovchansk

पूरे बम में सिर्फ टीएनटी भरा जाता है

इस बम की लंबाई करीब 5.05 मीटर है. यानी 16.56 फीट. व्यास 47 इंच है. इस पूरे बम के अंदर सि्फ और सिर्फ TNT भरा जाता है. 4297 किलोग्राम टीएनटी जब किसी टारगेट पर गिरता है. तो आधा किलोमीटर तक कुछ भी नहीं बचता. ईराक में यह बम बनाया जाता है. वहां उसे नस्र-9000 कहते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement